वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल लगाने गए थे, गति से लेट हुए, शरीर पर लगकर पॉइंट पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

44.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! डिफेंड करने गए, खड़े खड़े खेले ये बॉल जिस वजह से स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

44.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! काफी जोर से हार्ड लेंथ गेंद पर बल्ला घुमाया जहाँ से बल्लेबाज़ बीट हो गए|

44.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ मोड़ दिया एक रन के लिए|

44.2 ओवर (1 रन) इस बार पैरों पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला एक रन के लिए|

44.1 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल कर दिया एक रन के लिए|

43.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ 14 रनों का ये ओवर हुआ समाप्त| लेग स्पिन थी जिसे कट लगाने गए और बीट हुए टर्न से वहां पर| कोई रन नहीं|

43.5 ओवर (6 रन) छक्का! वाह बहुत ही बढ़िया| दीपक चाहर कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं भारत के लिए| गुगली थी गेंद जिसे पढ़ लिया और कमाल का शॉट ;लगाया लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ स्लॉग करते हुए और पूरे छह रन बटोरे|

43.4 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| भारत के लिए ये महत्वपूर्ण रन होंगे|

43.3 ओवर (4 रन) चौका! खड़े खड़े किया सामने प्रहार, बिलकुल तीर की तरह सीधा| लॉन्ग ऑन फील्डर के पास कोई मौका नहीं इस गेंद को रोकने का और बाउंड्री उनके खाते में जुड़ी|

43.2 ओवर (0 रन) गेंद को इस बार टर्न होने दिया, पॉइंट की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

43.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

42.6 ओवर (1 रन) फुल बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया जहाँ से एक रन ही मिल पाया| 213/6  भारत, अब यहाँ से कुछ बड़े शॉट्स की दरकार होगी|

42.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं मिल पाया|

42.4 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

42.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

42.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

42.1 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री भारत के लिए आती हुई| ऊपर से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और कट किया थर्ड मैन के ऊपर से चार रनों के लिए|

41.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

41.5 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|

41.4 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

41.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

41.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

41.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

40.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

40.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

40.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

40.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए!! इसी के साथ भारतीय टीम का 200 रन पूरा हुआ| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद स्टैंड में जाकर गिरी, मिला सिक्स|

40.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

40.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi News: अगर BJP चुनाव जीती तो कौन बनेगा दिल्ली का CM? सचदेवा ने बताया