वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 14 mins

19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक लाजवाब ओवर की हुई समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

19.5 ओवर (0 रन) ओह!! बढ़िया लेग स्पिन गेंद जिसे आगे की तरफ पैर निकालकर डिफेंड कर दिया और हैट्रिक से रोक दिया|

जेसन होल्डर अब आयेंगे हैट्रिक बॉल पर...

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! दो गेंद दो विकेट!! कप्तान पोलार्ड चारों खाने चित!! 101 विकटों का शगुन चहल के नाम पोलार्ड के रूप में आता हुआ| पहली ही गेंद पर बड़ा हिट लगाने चले गए मानो टी20 खेलने आये हो| चहल अब हैट्रिक पर| वाओ, अपने पहले ही ओवर में धमाल मचाते हुए यूजी| ऑफ़ स्टम्प से गुगली डाली गई गेंद जिसे लेग स्पिन के लिए खेले पोली और ड्राइव मारने चले गए| गेंद बल्ले को बीट करते हुए अंदर की तरफ और ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई| भारत अब पूरी तरह से मुकाबले पर हावी होता हुआ| 71/5 विंडीज़|

कप्तान कीरोन पोलार्ड अगले बल्लेबाज़...

19.3 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू आउट!!! वेस्टइंडीज़ टीम को लगा चौथा झटका!! युजवेंद्र चहल ने हासिल किया अपने वनडे करियर का 100वां विकेट| निकोलस पूरन 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| भारत का रिव्यु हुआ सफ़ल| 71/4 वेस्टइंडीज़|

19.2 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

19.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

18.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में पुश किया, रन का मौका नहीं मिल सका|

18.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आया|

18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|

18.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर बॉल हवा में गई लेकिन वहां जा गिरी जहाँ पर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे, एक रन मिल गया|

18.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|

18.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|

17.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

17.5 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

17.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

17.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

17.2 ओवर (4 रन) चौका!! मिसफील्ड लेग साइड पर खड़े प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा देखने को मिला| इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|

17.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

...ड्रिंक्स का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| टीम इंडिया यहाँ से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाने का सोच रही होगी जबकि मेहमान टीम की नज़रें एक लम्बी साझेदारी पर होगी|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला| 17 ओवर के बाद 63/3 वेस्टइंडीज़|

16.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

16.4 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

16.3 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, दो रन मिल गए|

16.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिलती हुई|

16.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, रन नहीं मिल सका|

15.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

15.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

15.4 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर गेंद को पॉइंट की ओर कट कर दिया| गेंद तेज़ी के साथ गई सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

15.3 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर जगह बनाकर कट किया, एक रन मिला|

15.2 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Wolf Attack in UP: 4 भेड़िए पकड़े गए, बाकी कब शिकंजे में आएंगे? | Bahraich | NDTV India