India vs West Indies 3rd T20I: भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया. भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद 17.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर श्रृंखला में पहली जीत दर्ज की. तीन मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे है. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद में 83 रन की आक्रामक पारी खेली जबकि तिलक वर्मा 49 रन पर नाबाद रहे. इससे पहले वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मंगलवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 159 रन बनाये. वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 42 जबकि कप्तान रोवमन पोवेल ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये.
WI vs IND 2nd T20I स्कोरबोर्ड
भारतीय टीम की प्लेइंग XI- शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज - टीम की प्लेइंग XI- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय