Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) उतरेगी तो टीम की नजरें लगातार सातवीं जीत दर्ज करने पर होगी. भारतीय टीम अगर श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल होती है तो वह जारी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी. दूसरी तरफ श्रीलंका है, जिसके लिए एक भी हार सेमीफाइनल की राह बंद कर देगी. ऐसे में श्रीलंका भारत को हराकर मेगा टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करने की कोशिश करेगी. हालांकि, उसके लिए यह इतना आसान नहीं होगा. भारतीय फैंस की नजरें इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर होंगी, जिन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच खेले हैं और 9 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है. मोहम्मद शमी की नजरें श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक बड़े रिकॉर्ड परर होंगी.
दरअसल, मोहम्मद शमी को भारत के लिए विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर आने के लिए सिर्फ पांच और विकटों की जरुरत है. मौजूदा समय में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ पहने स्थान पर हैं. जहीर खान ने भारत के लिए विश्व कप में खेले 23 मैचों में 44 विकेट झटके हैं. जबकि जवागल श्रीनाथ ने 34 मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद शमी भारत के लिए विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 40 विकेट झटके हैं. मोहम्मद शमी जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उनसे फैंस को उम्मीद तो जरुर होगी को इसी मैच में यह कारनाम कर दें.
इसके अलाव विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 की सूची में शामिल होने के लिए मोहम्मद शमी को सिर्फ एक और विकेट की जरुरत है. मोहम्मद शमी विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में 11वें स्थान पर हैं. वह एक विकेट लेते ही इस सूची में 10वें स्थान पर आ जाएंगे, जहां अभी शाकिब अल हसन है.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. मोहम्मद शमी ने इन मौकों का पूरा फायदा उठाया. शमी ने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत का रास्ता साफ किया तो इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चार विकेट लेकर उन्होंने भारतीय टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित करने का काम किया.
यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ऐसा बन रहा समीकरण
यह भी पढ़ें: 'हिटमैन' Rohit Sharma इस बड़े रिकॉर्ड से हैं चंद कदम दूर, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज