भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 17 mins

9.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ शमी के डबल विकेट मेडेन ओवर की हुई समाप्ति| इस बार लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| 14/6 श्रीलंका|

9.5 ओवर (0 रन) ओह, हैट्रिक से चूक गए शमी यहाँ पर| गुड लेंथ गेंद!! इस बार बल्लेबाज़ द्वारा बैक फुट से डिफेंड किया गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया|

हैट्रिक पर शमी, अगले बल्लेबाज़ हैं दुशमंथा चमीरा... 

9.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर श्रीलंकाई टीम गंवाती हुई!! मोहम्मद शमी ने बैक टू बैक विकेट हासिल किया| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या वो हैट्रिक लेने में कामयाब होते हैं? अगली गेंद पर नए बल्लेबाज़ पर काफी दवाब होगा| दुशान हेमंथा शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करना चाहा| गेंद की गति और स्विंग से चकमा खा गए| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद कीपर के दाँए ओर गई जहाँ से केएल राहुल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 14/6 श्रीलंका|

दुशान हेमंथा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

9.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रवींद्र जडेजा बोल्ड मोहम्मद शमी| ये लीजिये, अब शमी को भी मिल गई उनकें पहले ओवर में सफलता| चरिथ असलंका की 24 गेंदों पर 1 रनों की जुझारू पारी का हुआ अंत| पॉइंट पर जडेजा का एक शानदार कैच| गेंद काफी तेज़ी से उनकी तरफ आई थी लेकिन जितनी आसानी से उसे लपका वो काबिले तारीफ बात है| टीम खुश, खैमा खुश और खुश सारे फैन्स| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद को हवा में स्क्वायर ड्राइव किया था जहाँ जडेजा ने एक मुश्किल कैच को बेहद ही आसान बना दिया|

9.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

9.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| दूर से ही इस गेंद को ड्राइव कर बैठे थे बल्लेबाज़ और बीट हुए|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! 21वीं गेंद पर चरिथ असलंका ने हासिल किया और अपना पहला रन| शरीर पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से ऑन साइड पर खेला| तेज़ी से रन के लिए भागे और उसे पूरा किया|

8.5 ओवर (0 रन) 20 गेंद हो गई लेकिन चरिथ असलंका ने अपना खाता नहीं खोला है यहाँ पर| इस बार विकेट लाइन के बीच रही गई गेंद पर डिफेंड कर दिया|

8.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद असलंका के खाते में जाती हुई| ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

8.3 ओवर (1 रन) ओह!! आउट साइड एज!! थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| डीप से एक रन का मौका बन पाया| फुल गेंद पर खुल गए थे बल्लेबाज़ जहाँ से बल्ला लगाया और किनारा दे बैठे|

8.2 ओवर (0 रन) बढ़िया स्विंग!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| डिफेंड करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

8.1 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस!! इस गेंद ने बल्लेबाज़ को पूरी तरह से खोलकर रख दिया यहाँ पर|

7.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! शानदार गेंद एक बार फिर से सिराज द्वारा| पूरी तरह से बल्लेबाज़ को खोलकर रख दिया था यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग और उछाल से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| सिराज फिर से जाकर बल्लेबाज़ के पास खड़े हो गए और मुस्कुराते हुए दिखे|

7.5 ओवर (0 रन) सॉलिड डिफेन्स!! सिराज की स्विंग गेंद का बल्लेबाज़ ने अच्छा जवाब दिया यहाँ पर| गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसकी लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

7.4 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर थी गेंद| पहले बल्लेबाज़ असलंका ने पुल लगाने का सोचा लेकिन फिर खुद को गेंद की लाइन से हटाया| कोई रन नहीं हुआ| ओह, इस बीच सिराज जाकर बल्लेबाज़ के सामने खड़े हो गए| ये हुई बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बीच एक तीखी तकरार|

7.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कीपर राहुल के दस्तानों में गई गेंद| बेमिसाल स्विंग गेंदबाजी हमें यहाँ पर देखने को मिल रही है|

7.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद|

7.1 ओवर (0 रन) एक अच्छा लीव ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ से देखने को मिला| कोई रन नहीं हुआ|

6.6 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी जस्सी द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई| बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आ रहा कि किसे खेलें और किसे छोड़ दें| 12/4 श्रीलंका|

6.5 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये| ये लीजिये इसी गेंद का इंतज़ार था और वो भी आ ही गई|

6.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, इनस्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| बल्ले के नीचे से होती हुई कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

6.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

6.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

6.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल गेंद| पुश किया इस गेंद को कवर्स की तरफ और दो हासिल किया| इसको रोकने के लिए जडेजा और अय्यर पीछे भागे लेकिन अय्यर ने उसे रोका|

6.1 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

5.6 ओवर (0 रन) लेट मूवमेंट!! पड़कर गेंद ने बाहर की तरफ काँटा बदला| बल्लेबाज़ के बल्ले से आउट साइड एज को बीट करते हुए कीपर के दस्तानों में समा गई| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| लाजवाब गेंदबाजी यहाँ पर हो रही है| वाह जी वाह| 9/4 श्रीलंका|

5.5 ओवर (0 रन) एक और अच्छा लीव!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा कीपर के लिए| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|

5.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं हुआ|

5.3 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो सकता था| पड़कर अंदर आई बॉल, फ्लिक मारने गए, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| गैप में गई जहाँ से लेग बाई का एक रन मिल गया| कीपर राहुल ने इसपर पहले ही मना कर दिया कि रिव्यु न लिया जाए क्योंकि ये गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर से निकल रही है|

5.3 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

5.2 ओवर (0 रन) एक डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| इस बार फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन का मौका नहीं बन पाया|

5.1 ओवर (0 रन) इस बार सिराज ने शॉर्ट पिच गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चौंका दिया| एंजेलो मैथ्यूज ने लाइन में आकर उसे बैक फुट से ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Brijbhushan Singh का Vinesh Phogat पर आरोप, कहा बेईमानी कर ओलिंपिक में गईं | Hamaara Bharat