श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 10 रन इस 10वें ओवर से आये| फुल बॉल को कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए गैप से रन पूरे किये| अब भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 61 रनों की दरकार|

9.5 ओवर (0 रन) गाइड करना चाहते थे इस बार लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के पैड्स से टकराई गेंद| कैच का एक टफ चांस था कीपर के पास जो मिस कर गया|

9.4 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

9.3 ओवर (6 रन) छक्का! रेंज हिटिंग!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|

9.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! हलके हाथों से कवर्स की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|

9.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

8.5 ओवर (4 रन) चौका! अपर कट की मदद से बाउंड्री आती हुई| दीपक हूडा भी अपने जलवे दिखाते हुए| पटकी हुई गेंद को कीपर के ऊपर से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और गाइड किया थर्ड मैन की ओर चार रनों के लिए|

8.4 ओवर (1 रन) इस बार जड़ की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिलेगा|

8.3 ओवर (4 रन) चौका! दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर फुल टॉस गेंद तो नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे|

8.2 ओवर (2 रन) दुग्गी मिलेगी यहाँ पर| इस बार अय्यर ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल, गेंदबाज़ की ओर से गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|

7.6 ओवर (4 रन) चौका! ताक़तवर शॉट सामने की तरफ, चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

7.5 ओवर (1 रन) आगे आकर कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर मोड़ा एक रन के लिए|

7.4 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| कोई रन नहीं|

7.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर खेला, एक ही रन मिला|

7.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की फुल बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

7.1 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

बोलिंग चेन्ज!! जेफ़री वैन्डर्से को लाया गया है...

6.6 ओवर (2 रन) मिसफील्ड फाइन लेग बाउंड्री पर जिसकी वजह से एक की जगह दो मिल गया| पैड्स की गेंद पर फ्लिक शॉट खेला गया था| फील्डर से फम्बल हुआ और एक की जगह दो बन गया| 55/2 भारत|

6.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

6.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

6.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ दीपक ने अपना खाता खोला, गेंदबाज़ की ओर से गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|

दीपक हूडा अगले बल्लेबाज़..

6.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट दिनेश चंडीमल बोल्ड चामिका करुणारत्ने| चमिका ने अपने पहले ही ओवर में एक बड़ा विकेट हासिल किया| 18 रन बनाकर संजू भी लौटे पवेलियन| आउट साइड एज, कीपर की तरफ गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच लपक लिया गया| फुल बॉल को दूर से ड्राइव लगाने गे थे, स्विंग से चकमा खाए, पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बाहरी किनारा लेते हुए कीपर के दस्तानों में चली गई| 51/2 भारत|

6.1 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद पॉइंट फील्डर को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 47/1 भारत| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें यहाँ पर टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाजों द्वारा| 84 गेंदों पर 100 रनों की दरकार!!

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

5.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को कट करने गए लेकिन बीट हुए यहाँ पर| कोई रन नहीं हुआ|

5.4 ओवर (4 रन) चौका! निकल गई ये गेंद फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| पैड्स की गेंद पर कलाइयों का अच्छा इस्तेमाल, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा को जाकर किस कर गई|

5.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.2 ओवर (4 रन) चौका! फुल टॉस, आउट साइड ऑफ़, संजू ने गेंद को महज़ स्लाइस कर दिया थर्ड मैन की दिशा में जहाँ फील्डर द्वारा डाईव तो लगाया गया लेकिन महज़ औपचारिकता के रूप में और चौका मिल गया|

5.1 ओवर (1 रन) सिंगल लेकर अय्यर ने स्ट्राइक बदली| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami ने Fitness को लेकर दिया बड़ा Update, Team India में वापसी पर कही ये बात | EXCLUSIVE