भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की तरफ खेलकर अय्यर ने तेज़ी से 2 रन ले लिया| भारत को जीत के लिए 30 गेंदों पर 24 रन चाहिए|

14.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

14.4 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

14.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!!! अभी तक तीन गेंदों पर तीन सिंगल आ गए हैं!!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला, एक रन आ गया|

14.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर खेलकर एक रन निकाला|

14.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को पुल किया जडेजा ने और एक रन लिया|

13.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| भारत को जीत के लिए 36 गेंदों पर 31 रन चाहिए|

13.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल लगाने का प्रयास किया गेंद बल्ले पर आई नहीं कीपर की तरफ गई| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

13.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

13.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

13.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

13.2 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार कट शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा किसी भी फील्डर को दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप की गेंद को डीप पॉइंट की ओर गेंद को गैप में खेला, सीमा रेखा पार कर गई बॉल चार रनों के लिए|

13.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर ने पूरा प्रयास किया गेंद को कैच करने का लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर डीप पॉइंट की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

12.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| भारत को जीत के लिए 42 गेंदों पर 40 रन चाहिए|

12.5 ओवर (1 रन) बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन अय्यर को मिल गया|

12.4 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिल गया|

12.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर अय्यर ने निकाला|

12.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चौथा झटका भारत को लगता हुआ!!! लहिरू कुमारा के हाथ लगी दूसरी विकेट| वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| धीमी गति की डाली हुई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का मन बनाया| बॉल बल्ले के ऊपर सही तरह से आई नहीं और मिड विकेट की ओर हवा में गई जहाँ से फील्डर प्रवीण जयविक्रमा ने बाउंड्री लाइन से थोड़ा आगे आकर शानदार कैच पकड़ा| 103/4 भारत|

12.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की ओर खेला, एक रन मिल गया|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड ऑन की ओर खेला, रन नहीं मिल सका| भारत को जीत के लिए 48 गेंदों पर 45 रन चाहिए|

11.5 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की तरफ जगह बनाकर खेला, एक रन आया|

11.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

11.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

11.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी सिक्स!!! इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने तीसरा लगातर इस टी20 सीरीज़ में अपना अर्धशतक पूरा किया| लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?

10.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ वेंकटेश अय्यर ने अपना खाता खोला!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

10.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! भारत को लगा तीसरा झटका!! लहिरू कुमारा के हाथ लगी पहली विकेट| दीपक हुडा 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की शानदार गेंद बल्लेबाज़ के पास कोई जबाब नहीं इस गेंद का लेग स्टंप दिखाई दे रही थी जिसको निशाना बनाया गेंदबाज़ ने यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर जाकर लेग साइड की ओर गेंद को खेलने गए| यॉर्क लाइन की तेज़ गेंद थी जिसके कारण बल्लेबाज़ बीट हुए और बॉल सीधे लेग स्टंप को जा लगी| 89/3 भारत|

10.4 ओवर (1 रन) अय्यर ने एक और सिंगल हासिल कर लिया| लेग साइड की तरफ पुश करते हुए 1 रन निकाला|

10.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर पुल लगाकर एक रन लिया|

10.2 ओवर (1 रन) बड़ा शॉट लगाने का प्रयास अय्यर द्वारा किया गया!! धीमी गति की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर उड़ाकर खेला, एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई, एक रन मिला|

10.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
जब श्रद्धा कपूर ने फैन के साथ लगाए सुर में सुर