श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई सिराज एक और सफल ओवर की हुई समाप्ति| अपने फाईफार से महज़ एक विकेट दूर| टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

9.5 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया एक रन!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ बीट हो गए और उसके बाद कीपर से भी गेंद मिस हुई| इसी दौरान बाई के रूप में बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

9.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

चमिका करुणारत्ने बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

9.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन! बोल्ड!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी चौथी विकेट| महज़ 37 रनों पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई| लक्ष्य से अभी भी 354 रन दूर| आज तो इस गेंदबाज़ ने किसी भी बल्लेबाज़ को टिकने का मौका नहीं दिया है| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद| पड़कर अंदर की तरफ आई गेंद| बल्लेबाज़ इस बार गेंद की गति और स्विंग से पूरी तरह से चकमा खा गए| बल्ला आते-आते गेंद सीधा ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई और बूम| 37/5 श्रीलंका|

9.2 ओवर (0 रन) छोटी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसपर बैकफुट पर जाकर कवर्स की तरफ पंच किया लेकिन फील्डर को नहीं भेद पाए|

9.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऊपर रखी गई बॉल पर कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

8.6 ओवर (0 रन) कट करने का प्रयास और चूके वहां पर बल्लेबाज़| कोई रन नहीं होगा|

8.5 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! शमी मुस्कुराते हुए दिखे इस गेंद पर|

8.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! इस बार लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

8.3 ओवर (0 रन) इस बार फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

8.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

8.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में सिंगल आ गया| फुल बॉल पैड्स को लगी और ऑन साइड पर गई| सिंगल का मौका था और बल्लेबाजों ने उसे चुरा लिया|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

7.5 ओवर (0 रन) एक और दफ़ा बल्लेबाज़ को अपने गली और स्विंग से गेंदबाज़ ने बीट कर दिया!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|

7.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

 वानिंदु हसरंगा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

7.3 ओवर (0 रन) आउट!!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए नुवानिदु!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी तीसरी विकेट| सेट हो चुके थे बल्लेबाज़ लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे यहाँ 19 के स्कोर पर| टीम इंडिया अब पूरी तरह से इस मुकाबले पर हावी होती हुई| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही ड्राइव करने गए| लाइन से दूर रहने के कारण गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई और बूम| खुद से काफी निराश दिखे बल्लेबाज़| 35/4 श्रीलंका, लक्ष्य से 356 रन दूर|

7.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

7.1 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

6.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सेकंड स्लिप के दाँए ओर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|

6.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

6.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

दसुन शनाका बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

6.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अक्षर पटेल बोल्ड मोहम्मद शमी| ये लीजिये पहले सिराज साहब और अब शमी ने भी विकटों का खाता खोल लिया है| पॉइंट पर एक और बढ़िया कैच अक्षर ने लपका| पिछले मुकाबले में हमें कुछ ऐसे कई नज़ारे देखने को मिले था| आज भी उसकी शुरुआत हो गई है| महज़ 1 रन बनाकर असलंका लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को कट किया था लेकिन नीचे नहीं रख पाए| पॉइंट की तरफ हवा में गई गेंद जिसे अक्षर ने लपक लिया| 31/3 श्रीलंका, लक्ष्य से 360 रन दूर|

6.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

6.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

5.6 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

5.5 ओवर (4 रन) चौका! इस बार ऑफ़ साइड पर दिखाई अपनी क्लास| कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव कर दिया और गैप से चार रन हासिल किया|

5.4 ओवर (4 रन) चौका! दूसरी बार बाउंड्री इसी दिशा में फर्नांडो ने हासिल की| पैड्स पर डाली गई गेंद पर क्रीज़ के अंदर रहकर फ्लिक किया और मिड विकेट की दिशा से चार रन हासिल किये|

5.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

5.2 ओवर (0 रन) एक और लीव बल्लेबाज़ द्वारा!! कीपर ने इस गेंद को बड़े आराम से अपने दस्तानों में लिया|

5.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal का नामांकन आज, मंदिर में किए दर्शन, Parvesh Verma ने निकाला रोड शो