39.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
39.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी मिलेगा| मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
39.3 ओवर (4 रन) चौका! बड़े शॉट के लिए गए विराट और इस बार बाउंड्री बटोरने में कामयाब भी हुए|
39.2 ओवर (1 रन) सिंगल, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
39.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
38.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| बैकफुट पर जाकर अय्यर ने इस गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला जहाँ से महज़ एक ही रन मिल पाया|
38.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
38.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग थी लेकिन फील्डर ने ऐसा करने से रोक दिया|
38.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद| मिड विकेट की तरफ उसे फ्लिक किया| फील्डर से हलकी सी चूक हुई लेकिन एक ही रन मिल पायेगा|
38.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|
38.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
37.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर विराट ने गेंद को मोड़ा और एक रन से ही सहमत हुए| 260/2 भारत| 12 ओवर अभी भी शेष| यहाँ से टीम इंडिया कम से कम 100 रन और बनाने को देखेगी|
37.5 ओवर (1 रन) फिर से गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला और एक रन बटोर लिया|
37.4 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल विराट द्वारा लिया गया| इस बार मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
37.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
37.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
37.1 ओवर (6 रन) छक्का! स्पिन पसंद है अय्यर को और उसका मज़ा लेते हुए| वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा|
36.6 ओवर (1 रन) इस बार फुल बॉल से अय्यर को ब्लफ करने की कोशिश लेकिन वो इसके लिए तैयार थे| ऑन ड्राइव किया और फील्डर के आगे से एक रन चुरा लिया|
36.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
36.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
36.3 ओवर (4 रन) चौका! लीडिंग एज और कीपर के सर के ऊपर से निकल गई गेंद चार रनों थर्ड मैन बाउंड्री के पार| जितना उछाल चाहते थे अय्यर उतनी मिली नहीं| पुल लगाने गए लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे| एज लेकर कीपर के ऊपर से निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
36.2 ओवर (1 रन) इस बार विराट द्वारा लेग साइड पर गेंद को खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
36.1 ओवर (1 रन) छोटी गेंद!! पुल शॉट खेला गया मिड विकेट की दिशा में जहाँ से एक रन मिला|
35.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इस ओवर की समाप्ति| बाहर की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला| 243/2 भारत|
35.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से विराट ने इसे मिड विकेट की दिशा में खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग लेकिन फील्डर को बॉल उठाता देख गिल ने दूसरा लेने से मना कर दिया|
35.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
35.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे पॉइंट की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|
35.2 ओवर (1 रन) इस बार विराट ने क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की तरफ गेंद को खेला| एक ही रन मिल पाया|
35.1 ओवर (4 रन) चौका! खराब गिर गई ये गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर| बल्लेबाज़ कोहली ने उसे स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक किया, फील्डर ने घेरे के अंदर डाईव लगाकर बॉल को रोकना चाहा लेकिन असफल रहे और चौका मिल गया|
39.6 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|