भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कुलदीप यादव के हाथ लगी पहली विकेट|

14.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रोकना सही समझा|

14.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

14.3 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| रन नहीं मिल सका|

14.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

14.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

13.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 14 ओवर के बाद 48/6 श्रीलंका|

13.5 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट खेला और एक रन ले लिया|

13.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं हो सका|

13.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

13.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

13.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

12.6 ओवर (4 रन) चौका!!! शनाका के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|

12.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी हुई अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा|

12.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

12.3 ओवर (1 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला और एक रन हो गया|

12.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

12.1 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

11.6 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 40/6 श्रीलंका|

11.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

11.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

दुनिथ वेलालागे अगले बल्लेबाज़| ये कनकशन नियम के अनुसार बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

11.4 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!!! श्रीलंका टीम ने गंवाया अपना एक और विकेट!! मेहमान टीम के लिए यहाँ पर कुछ भी अच्छा नहीं होता हुआ!! चामिका करुणारत्ने1 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्विंग को कटने के लिए हल्का आगे निकलकर सामने की ओर डिफेंड किया| गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने बॉल को पकड़कर सीधा स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स पर जा लगी| इसी बीच रन आउट की हुई बड़ी अपील, लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि जब थ्रो लगा तब बल्लेबाज़ का पैर लाइन के बाहर था| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 39/6 श्रीलंका|

11.3 ओवर (0 रन) ओहो!! रन आउट का मौका था लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं लगा सके फील्डर!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया और रन लेने भागे| शनाका ने रन लेने से मना किया| इसी बीच फील्डर ने बॉल उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई और बल्लेबाज़ क्रीज़ में पहुँच गए| कोई रन नहीं और कोई नुकसान नहीं हुआ|

11.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

11.1 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ कुलदीप यादव का पहला ओवर मेडेन रहा!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

10.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील यहाँ पर गेंदबाज़ ने की| अम्पायर ने मना किया| कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यु लेना बेहतर नहीं समझा|

10.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

10.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

10.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से शनाका ने गेंद को लेग साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

10.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP और उसके नेताओं पर 5 Case दर्ज | Schools Bomb Threat पर भी BJP vs AAP