1 minute ago

IND vs SL LIVE Updates, Asia Cup 2025: भारत एशिया कप 2025 में सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में भारत से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंकाई टीम आक्रमक बल्लेबाजी कर रही है. पथुम निसांका और कुसल परेरा की जोड़ी ने 5 ओवर के अंदर ही टीम का स्कोर 50 पार कर दिया है. हालांकि, टीम की शुरुआत खराब हुई और उसने पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस का विकेट गंवाया, जो पहले ही ओवर में आउट हो गए.  (Live Scorecard)

इससे पहले पहली पाली में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं और श्रीलंका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया है. तिलक वर्मा अपने अर्द्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर नाबाद रहे. हर मैच की तरह इस मुकाबले में भी अभिषेक ने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन फिर अभिषेक ने सूर्या के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 रनों का साझेदारी. अभिषेक 61 रन बनाकर आउट हुए. वहीं आज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. संजू और तिलक के बीच चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई.  अंत में अक्षर पटेल और तिलक ने 40 रनों की साझेदारी की.

बता दें, श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. श्रीलंका जहां एक बदलाव के साथ उतरी है तो वहीं टीम इंडिया ने दो बदलाव किया है. बुमराह और शिवम दुबे को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम में हर्षित राणा और अर्शदीप आए हैं. भारत पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है जबकि श्रीलंका बाहर है. ऐसे में यह मुकाबला बस औपचारिकता भर है. हालांकि, टीम इंडिया अपना अजेय अभियान जारी रखना चाहेगी. टीम इंडिया की कोशिश इसके अलावा बैटिंग पोजिशन को लेकर अपने सवाल जवाब तलाशने की होगी. दूसरी ओर श्रीलंका की कोशिश जीत के साथ अपने एशिया कप अभियान को खत्म करने की होगी.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर हैं दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा

Stay updated on the India vs Sri Lanka Live Score

Sep 26, 2025 23:00 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. श्रीलंका ने 72 रन बटोरे हैं. भारत ने 71 बटोरे थे. यह श्रीलंका का एशिया कप में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है. यह किसी भी टीम द्वारा एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है. पथुम निसांका अपने अर्द्धशतक की ओर हैं. श्रीलंका आक्रमक है और एकदम से भारतीय गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है. 

6.0 ओवर: श्रीलंका 72/1 Kusal Perera 24(14) Pathum Nissanka 47(21)

Sep 26, 2025 22:53 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: हर्षित को मार पड़ी है

अब हर्षित राणा को मार पड़ी है. उनके ओवर से 16 रन आए हैं. पथुम निसांका ने दो छक्के और एक चौका जड़ा है. पथुम निसांका और कुसल परेरा के बीच साझेदारी 50 पार हो चुकी है वो भी 27 गेंदों पर. श्रीलंका 5 ओवर के बाद 60 का आंकड़ा छू चुकी है. श्रीलंका को जीत के लिए 90 गेंदों में 142 रनों की जरूरत है. अभी पावरप्ले का आखिरी ओवर बाकी है, देखना होगा कि श्रीलंका कितना स्कोर करती है, पहले 6 ओवरों में.

5.0 ओवर: श्रीलंका 61/1

Sep 26, 2025 22:46 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: अर्शदीप का महंगा ओवर

जिस तरह से भारत ने शुरुआत की थी, श्रीलंका ने भी कुछ उसी अंदाज में शुरुआत की है. लग नहीं रहा है कि श्रीलंका ने पहले ओवर में विकेट गंवाया है. पथुम निसांका ने अर्शदीप के ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया है. अर्शदीप के ओवर से 15 रन आए हैं. श्रीलंका का नेट रन रेट 11 से अधिक है और जरूरी रन रेट 10 से थोड़ा नीचे हैं. श्रीलंका को जीत के लिए 96 गेंदों में 158 रन बनाने हैं.

4.0 ओवर: श्रीलंका 45/1

Sep 26, 2025 22:42 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: हार्दिक का महंगा ओवर

हार्दिक का महंगा ओवर रहा. उन्होंने तीसरे ओवर में 11 रन लुटाए हैं. कुसल परेरा ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ा तो पथुम निसांका ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया. श्रीलंकी की कोशिश पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बटोरने की होगी.

3.0 ओवर: श्रीलंका  30/1

Sep 26, 2025 22:25 (IST)

India Vs Sri Lanka Match LIVE Score: श्रीलंका को पहला झटका

 हार्दिक ने पहले ही ओवर में दिलाई सफलता, कुसल मेंडिस खाता भी नहीं खोल सके. ओवर की चौथी ही गेंद पर कुसल मेंडिस ने बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश की...बल्ले का बाहरी किनारा..गेंद स्लिप में खड़े गिल के हाथों में जा पहुंची..डक

Sep 26, 2025 22:21 (IST)

India Vs Sri Lanka Match LIVE Score: श्रीलंका पारी शुरू

श्रीलंका ने शुरू किया 203 रनों का पीछा, हार्दिक कर रहे बॉलिंग की शुरुआत, उसके दोनों ओपनर पथुन निसानका और कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं...भारत के लिए पहला ओवर हार्दिक पांड्या कर रहे

Advertisement
Sep 26, 2025 22:08 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: मध्यक्रम ने नहीं किया निराश

भारत के लिए आज अभिषेक के अलावा तिलक वर्मा ने भी रन बनाए हैं. संजू सैमसन ने भी आज बल्ले से योगदान दिया है. 

Sep 26, 2025 22:06 (IST)

Ind vs SL live: भारत की साझेदारियां

भारत के लिए इस मैच में दो अर्द्धशतकीय साझेदारियां हुई. पहले अभिषेक और सूर्यकुमार यादव ने 59 रनों की साझेदारी की दूसरे विकेट के लिए, फिर संजू और तिलक ने चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की.

Advertisement
Sep 26, 2025 22:05 (IST)

Ind vs SL live: भारत ने पार किया 200 का स्कोर

भारत एशिया कप 2025 में 200 का स्कोर पार करने वाली पहली टीम बन गई है. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं और श्रीलंका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया है. तिलक वर्मा अपने अर्द्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर नाबाद रहे. अंत में अक्षर पटेल और तिलक ने 40 रनों की साझेदारी की.

Sep 26, 2025 21:55 (IST)

Ind vs SL live: आखिरी ओवर

आखिरी ओवर बचा है. भारत को 200 का आंकड़ा छूने के लिए 11 रन चाहिए. श्रीलंका को पेनल्टी लगी है. स्लो ओवर रेट के चलते उन्हें एक फील्डर सर्कल के अंदर रखना होगा. अक्षर पर स्ट्राइक है. भारत अगर 200 से अधिक का स्कोर नहीं कर पाता है तो टीम इंडिया काफी निराश होगी. हालांकि, यह एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा स्कोर है.

19.0 ओवर: भारत 189/5

Advertisement
Sep 26, 2025 21:49 (IST)

Ind vs SL live: 12 गेंद और 21 रन?

भारत को 200 का स्कोर पार करने के लिए 21 रन और चाहिए और बची सिर्फ 12 गेंद हैं. क्या भारत एशिया कप 2025 में पहली बार 200 का आंकड़ा पार कर पाएगा? यह काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि तिलक इसमें से कितनी गेंद खेलते हैं. तिलक अपने अर्द्धशतक से 8 रन दूर हैं. तिलक फाइनल से पहले अच्छे टच में हैं. भारत की कोशिश 200 पार का स्कोर करने की होगी.

18.0 ओवर: भारत 179/5

Sep 26, 2025 21:43 (IST)

Ind vs SL live: अर्द्धशतक के करीब तिलक

तिलक वर्मा अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. तिलक 150 के करीब की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरी ओर भारतीय टीम की कोशिश आखिरी के तीन ओवरों में अधिक से अधिक रन बटोरने की होगी. भारत को 200 का आंकड़ा पार करने के लिए अभी भी 31 रन चाहिए. क्रीज पर अक्षर पटेल और तिलक वर्मा मौजूद हैं. आखिरी ओवर से 7 रन आए हैं.
17.0 ओवर: भारत 169/5

Advertisement
Sep 26, 2025 21:38 (IST)

Ind vs SL live: भारत को 5वां झटका

भारत को पांचवां झटका लगा है. हार्दिक पंड्या महज 2 रन बनाकर दुशमंथा चमीरा का शिकार बन गए. अपने फोलो थ्रू में पीछे की तरफ उलटा भागते हुए दुशमंथा चमीरा ने एक बढ़िया कैच पकड़ा है. हार्ड लेंथ गेंद थी. इसपर लेग साइड पर जोर से शॉट लगाने गए. उछाल और गति से चकमा खाए. बल्ले के उपरी भाग को लगकर मिड ऑन की तरफ हवा में गई गेंद. गेंदबाज उसके पीछे गए और अच्छा रनिंग कैच पकड़ा है.

16.1 ओवर: भारत 162/4

Sep 26, 2025 21:36 (IST)

Ind vs SL live: आखिरी के 4 ओवर

आखिरी के 4 ओवर बचे हैं. क्या भारत 200 का स्कोर पार कर पाएगा? संजू के जाने के बाद क्रीज पर हार्दिक पांड्या आए हैं. 
16.0 ओवर: भारत 162/4

Sep 26, 2025 21:32 (IST)

Ind vs SL live: भारत को लगा चौथा झटका

भारत को चौथा झटका लगा है. संजू सैमसन को जाना होगा. वह बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे. संजू ने 23 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों के दम पर 39 रनों की पारी खेली. 66 रनों की साझेदारी का हुआ अंत. 39 रन बनाकर संजू सैमसन बने दसुन शनाका का पहला शिकार. इस गेंद पर भी जोर से शॉट लगाना चाहते थे. ऑफ़ स्टम्प के बाहर एक धीमी गति की गेंद डाली गई. इसपर बल्ला चलाया लेकिन जब गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ तब बल्ले का चेहरा खुल सा गया. आधे भाग को लगकर शॉर्ट कवर्स की तरफ हवा में गई गेंद. कप्तान असलंका ने पीछे की तरफ जाते हुए दोनों हाथों से कैच को पकड़ा.
15.3 ओवर: भारत 158/4

Sep 26, 2025 21:28 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: आखिरी के 5 ओवर बचे हैं

आखिरी के पांच ओवर बचे हैं. भारत ने 150 का आंकड़ा छू लिया है. सूर्या और तिलक अपने-अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. दोनों की कोशिश भारत को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने की होगी. भारत ने पहले 15 ओवर में सिर्फ 21 डॉट गेंद खेली है.
15.0 ओवर: भारत 150/3 Tilak Varma 33(24) Sanju Samson 33(20)

Sep 26, 2025 21:25 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: श्रीलंका के लिए अच्छा ओवर

श्रीलंका के नजरिए से यह अच्छा ओवर है. इस ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं. श्रीलंका ने राहत की सांस  जरूर ली होगी. अब आखिरी 6 ओवर बचे हैं. संजू और तिलक के बीच साझेदारी अब 48 रनों की हो चुकी है. दोनों की कोशिश आखिरी तक आक्रमक ही खेलते रहने की होगी.

14.0 ओवर: भारत 139/3

Sep 26, 2025 21:23 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: संजू का प्रहार

अब संजू सैमसन ने अपना गियर बदला है. संजू सैमसन ने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. आखिरी ओवर से 13 रन आए हैं. दोनों के बीच साझेदारी अर्द्धशतक के करीब है. भारत जिस तरह से आज रन बटोर रहा है, उससे वह कम से कम 220 से अधिक का स्कोर करना चाहेगा. दूसरी तरफ हसरंगा मैदान से बाहर चले गए हैं. श्रीलंका के लिए अच्छा संकेत नहीं. उनके पास अभी भी एक ओवर बचा है और उन्हें बल्ले से भी उनकी जरूरत होगी. 

13.0 ओवर: भारत 133/3

Sep 26, 2025 21:16 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: तिलक का प्रहार जारी

तिलक का प्रहार जारी है. जैसे ही उन्हें अपने स्लॉट में गेंद मिल रही है, वैसे ही वह उसे बाउंड्री पार पहुंचा दे रहे हैं. भारत का रन रेट एक बार फिर 10 के पार हो चुका है. आज भारतीय बल्लेबाज अविश्वसनीय लग रही है. श्रीलंका गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं.

12.0 ओवर: भारत 120/3

Sep 26, 2025 21:13 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: अच्छे टच में तिलक

आज संजू सैमसन और तिलक वर्मा के पास अच्छा मौका है, खुद को साबित करने का. तिलक वर्मा ने अभी तक कुछ बड़े शॉर्ट खेले हैं और अच्छे टच में दिख रहे हैं. दूसरी तरफ संजू  के बल्ले से सिर्फ एक चौका आया है.  भारत जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, वो 220 से 230 का स्कोर करने की सोचेगा.
11.0 ओवर: भारत 109/3

Sep 26, 2025 21:06 (IST)

Ind vs SL Live Score: 100 रन पूरे

भारत ने 10 का रन रेट बनाए रखा है. अभिषेक के आउट होने के बाद क्रीज पर संजू आए हैं. वहीं दूसरे छोर पर तिलक वर्मा आक्रमण जारी रखे हुए हैं. 10वें ओवर से 6 रन आए हैं. भारत ने 100 का आंकड़ा छू लिया है.

10.0 ओवर: भारत 100/3

Sep 26, 2025 21:01 (IST)

Ind vs SL Live Score: भारत को तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका लगा. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा पवेलियन लौटे. क्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं अभिषेक. एक बार फिर बड़ा शॉर्ट लगाने का प्रयास था. लेकिन इस बार लपके गए. 61 रनों पर भिषेक शर्मा की पारी का अंत हो गया.  गेंद उतनी ख़ास नहीं थी. लेंथ में काफी छोटी डाली गई गेंद. इसपर बैक फुट से जाकर मिड विकेट की तरफ पुल शॉट लगाया. इस बार ऊंचाई तो हासिल की लेकिन दूरी नहीं मिल पाई. सीमा रेखा के ठीक आगे फील्डर ने खुद को सेट किया और एक आसान सा कैच पूरा किया.

8.4 ओवर: भारत 92/3

Sep 26, 2025 20:57 (IST)

Ind vs SL Live Score: एक और महंगा ओवर

श्रीलंका के नजरिए से एक और महंगा ओवर. इस ओवर से 11 रन आए है. अभिषेक तेजी से रन बटोरे जा रहे हैं. भारत का स्कोर 100 के करीब है और उसका रन रेट 10 के ऊपर. 

8.0 ओवर: भारत 86-2 Abhishek Sharma 60(29) Tilak Varma 5(4)

Sep 26, 2025 20:49 (IST)

Ind vs SL Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका लगा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट चुके हैं. एलबीडब्लू की अपील थी. अंपायर ने उंगली उठाई. सीधे तौर पर प्लंब लग रहे हैं. सूर्या ने रिव्यू लिया है. अब सिर्फ बल्ले और गेंद के बीच में कोई कनेक्शन हुआ तो तभी वह बच सकते हैं. अल्ट्राएज में दिखा कि बैट और बॉल का कोई कनेक्शन नहीं हुआ. हॉकआई पर तीन रेड और मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रहेगा. सूर्यकुमार यादव फिर फ्लॉप हुए. 13 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. 

6.5 ओवर: भारत 74/2

Sep 26, 2025 20:41 (IST)

India Vs Sri Lanka LIVE Updates: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारत ने इस दौरान 71 रन बटोरे हैं और सिर्फ एक विकेट गंवाया. अभिषेक अर्द्धशतक जड़ चुके हैं और सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी साझेदारी अभी तक 27 गेंदों में 54 रनों की हो चुकी है.

6.0 ओवर: भारत 71/1 Abhishek Sharma 52(24) Suryakumar Yadav 11(10)

Sep 26, 2025 20:39 (IST)

India Vs Sri Lanka LIVE Updates: अभिषेक ने 22 गेंदों में जड़ा अर्द्धशतक

अभिषेक ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है. अपने अर्द्धशतक के दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए हैं. अभिषेक 231.82 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. लगातार तीन चौकों के साथ उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया है.
 

Sep 26, 2025 20:37 (IST)

India Vs Sri Lanka LIVE Updates: अभिषेक ने रचा दिया इतिहास

एशिया कप टी20 फॉर्मेट में एक संस्करण में सर्वाधिक रन
289* - अभिषेक शर्मा 2025 में (6 पारियां)
281 - मोहम्मद रिज़वान 2022 में (6 पारी)
276 - 2022 में विराट कोहली (5 पारियां)
196 - 2022 में इब्राहिम जादरान (5 पारियां)

Sep 26, 2025 20:37 (IST)

India Vs Sri Lanka LIVE Updates: अभिषेक अर्द्धशतक के करीब

आखिरी ओर से 15 रन आए हैं.  अभिषेक ने ओवर की आखिरी दोनों गेंदों पर चौका जड़ा, जबकि ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा था. अभिषेक अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. अभिषेक अब एशिया कप के टी20 फॉर्मेट के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है. 

5.0 ओवर: भारत 59/1

Sep 26, 2025 20:30 (IST)

India Vs Sri Lanka LIVE Updates: पनप रही साझेदारी

सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा के बीच साझेदारी पनप रही है. अभिषेक शर्मा अपने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर 50 के करीब है. एक बार फिर अभिषेक की कोशिश पावरप्ले के अंदर विस्फोटक बल्लेबाजी करके अंतर पैदा करने की है.

4.0 ओवर: भारत 44/1

Sep 26, 2025 20:28 (IST)

India Vs Sri Lanka LIVE Updates: सूर्या और अभिषेक की नजरें साझेदारी पर

सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा की नजरें साझेदारी पर है. अभिषेक की अप्रोच आज भी वही है, जो पहले थी. अभिषेक ने तीसरे ओवर में 14 रन बटोरे. उन्होंने दो चौके लगाए. दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव संभल कर खेल रहे हैं.

3.0 ओवर: भारत 36/1

Sep 26, 2025 20:12 (IST)

India Vs Sri Lanka Live Score: भारत को पहला झटका

India Vs Sri Lanka Live Score: भारत को लगा पहला झटका. गिल आउट हुए. काफी हल्का शॉर्ट था. महीश थीक्षाना ने शानदार कैच लपका. गिल 3 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए.

1.3 ओवर: भारत 15/1

Sep 26, 2025 20:10 (IST)

India Vs Sri Lanka Live Score: पहला ओवर पूरा

पहला ओवर पूरा हुआ. गिल ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा है. पहले ओवर से 8 रन आए हैं. भारत की कोशिश हर मैच की तरह इस मैच में भी पावरप्ले को और बड़ा बनाने की होगी.

1.0 ओवर: भारत 8/0

Sep 26, 2025 20:05 (IST)

India Vs Sri Lanka Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई. क्रीज पर अभी अभिषेक और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मौजूद है. श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

Sep 26, 2025 19:43 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: श्रीलंकाई कप्तान ने कही ये बात

वहीं चरिथ असलांका ने कहा हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हम जानते हैं कि हम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकते लेकिन यह अभी भी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खेल है. यह अच्छी पिच है और हम उन्हें 170-175 तक रोकना चाहते हैं. वे वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, विशेषकर हमारे सलामी बल्लेबाज. हमारे पास एक बदलाव है - चमिका करुणारत्ने के स्थान पर जेनिथ लियांगे आए हैं.

Sep 26, 2025 19:43 (IST)

IND vs SL LIVE Score: क्या बोले भारतीय कप्तान

सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान कहा कि बस वही करते रहो जो हम कर रहे हैं. हम वास्तव में पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे. अच्छा माहौल, अच्छा खेल और हम इसका इंतजार कर रहे हैं. 

Sep 26, 2025 19:42 (IST)

IND vs SL LIVE Score: कैसी है पिच

साइमन डूल और रवि शास्त्री ने पिच रिपोर्ट पेश करते हुए कहा,"भारत ने यहां पिछले गेम में इस पिच पर 168 रन बनाए थे. सतह पूरी अवधि के लिए अच्छी रहेगी और 160-170 के करीब का पीछा नहीं किया जा सका है. हमने सीमर्स के लिए थोड़ी मदद देखी है, और स्पिनरों के लिए इतनी ज्यादा नहीं. बल्लेबाज पहले 6 ओवरों में आक्रमण करेंगे. यह बहुत अच्छी सतह लगती है."

Sep 26, 2025 19:40 (IST)

IND vs SL LIVE Score: ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा

Sep 26, 2025 19:31 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: श्रीलंका ने टॉस जीत

सिक्का उछला और गिरा श्रीलंकाई कप्तान ने पक्ष में जिन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. श्रीलंकाई कप्तान ने बताया कि वह एक बदलाव के साथ उतरें हैं. वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है. बुमराह और दुबे को आराम दिया गया है और हर्षित और अर्शदीप की वापसी हुई है.

Sep 26, 2025 19:05 (IST)

IND vs SL LIVE Score: ऐसी है दोनों टीमें

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जेनिथ लियानगे, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.

Sep 26, 2025 19:04 (IST)

IND vs SL LIVE Score: जितेश को आजमामे का आखिरी मौका

मध्यक्रम में संजू सैमसन की असफलता मुख्य कोच गौतम गंभीर की चिंता का सबब होगी और भारतीय टीम प्रबंधन श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को एशिया कप सुपर 4 चरण के आखिरी और बेमानी मुकाबले में जितेश शर्मा को आजमा सकता है. भारत की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही श्रीलंका फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जिसे सुपर 4 में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भी हराया था.  

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में सैमसन फिट होते नहीं दिख रहे. भारतीय टीम के लिये चिंता का दूसरा कारण टूर्नामेंट में अभी तक दस कैच छूटना भी है जिनमें से पांच बांग्लादेश के खिलाफ छूटे. बड़े मैचों में इस तरह की कोताही की गुंजाइश नहीं रहती और स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने भी स्वीकार किया कि इस विभाग में सुधार करना होगा. चक्रवर्ती की गेंदों पर भी कई कैच छूटे हैं.

Sep 26, 2025 19:03 (IST)

IND vs SL LIVE Score: भारतीय स्पिनरों का सामना करने पर श्रीलंकाई कोच

श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच थिलिना कंदाम्बी का मानना है कि उनके बल्लेबाजों को शुक्रवार को होने वाले एशिया कप के औपचारिकता वाले मैच में भारत के स्पिन आक्रमण से निपटने के लिए सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलना होगा. श्रीलंका सुपर चार चरण में दो हार के साथ पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है जबकि भारत ने रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है.

कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी ने टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी की हैं. कंदाम्बी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,"हमने इस बारे में चर्चा की है लेकिन हमारे खिलाड़ी नियमित रूप से स्पिन खेल रहे हैं. वे जानते हैं कि परिस्थितियों की परवाह किए बिना स्पिनरों को कैसे संभालना है. भारतीय टीम में हालांकि विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मौजूद है." उन्होंने कहा,"हमारे खिलाड़ी अगर सकारात्मक मानसिकता से खेले तो हम उस (चुनौती) पर काबू पा सकते हैं."

Sep 26, 2025 19:02 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: ऐसा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा. भारत-श्रीलंका के बीच टी20 इतिहास को देखें, तो साल 2009 से अब तक दोनों देश कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें 21 मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए. वहीं, 9 मैच श्रीलंकाई टीम जीत सकी. भारत-श्रीलंका के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों का रिकॉर्ड 1-1 से बराबरी पर है.

Sep 26, 2025 19:01 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: आज अनौपचारिक मैच

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 का आखिरी मैच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश अपना अजेय अभियान जारी रखने पर होगा, दूसरी तरफ श्रीलंका है जिसकी नजरें सुपर-4 की पहली जीत पर है.

Featured Video Of The Day
Putin को सीधी धमकी: 'Bunker ढूंढ लो'! Trump के साथ मिलकर Zelenskyy करेंगे Russia पर हमला?
Topics mentioned in this article