India Women vs Sri Lanka Women LIVE Score: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए हैं और श्रीलंका को जीत के लिए 222 का लक्ष्य दिया है. भारत को इस मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई. मंधाना और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़े. शेफाली 79 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद मंधाना भी शतक से चूक गईं और 48 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों के दम पर 80 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. अंत में ऋचा घोष और ने नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया. बता दें, भारतीय टीम पहले ही सीरीज 3-0 से अपने नाम कर चुकी है. इससे पहले, श्रीलंका ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस के दौरान कहा कि इस पिच पर 140 का स्कोर चेज करने के लिए अच्छा होगा. श्रीलंकाई टीम दो बदलाव के साथ उतरी है. दूसरी तरफ भारतीय टीम भी बदलाव के साथ उतरी हैं. हरलीन और अरुंधति की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है जबकि जेमिमा बीमार होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है. टीम इंडिया सीरीज में पहली बार पहले बल्लेबाजी कर रही है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शेफाली कैसा प्रदर्शन करती हैं. . (Live Scorecard)
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन: हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, रश्मिका सेववंडी, काव्या कविंदी, निमशा मदुशानी
भारत महिला प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी.














