India vs Sri Lanka 2nd T20I Highlights: पुणे में गुरुवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय (IND vs SL) में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया. भारतीय टीम 207 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 190/8 की बना सकी. विजेता टीम के लिए कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका और दासुन शनाका ने दो-दो विकेट लिए. जबकि भारत के लिए अक्षर पटेल (65 रन) और सूर्याकुमार यादव (51 रन) ने शानदार पारियां खेली लेकिन ये जीत दिलाने में असफल रहे. अंत में शिवम मावी (26 रन) ने भी भरपूर प्रयास किया लेकिन वो भी काफी नहीं रहा. इस जीत के साथ अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इस सीरीज का फैसला राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 से होगा.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206/6 बनाए थे. जिसमें कप्तान दासुन शनाका ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए. इसके अलावा कुसल मेंडिस (52 रन) और चरित असलंका (37 रन) ने बड़ी की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने भी 33 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए और कई एक्स्ट्रा रन लुटाए. उमरान मलिक ने तीन, अक्षर पटेल ने दो और चहल ने एक विकेट निकाले. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
संजू सैमसन की जगह बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने त्रिपाठी को उनका डेब्यू टी20 अंतरराष्ट्रीय कैप पहनाया. इसके अलावा, हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हुई है. जबकि श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही:
श्रीलंका (Playing 11): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.
भारत (Playing 11): इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
Here are the Hightlights of the T20 Match between India and Sri Lanka straight from MCA Stadium, Pune
क्रिकेट फैंस भारत बनाम श्रीलंका के दूसरे टी20 मैच के लिए हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आप से दोबारा मुलाकात होगी. तब तक आप स्पोर्ट्स की खबरों के लिए बने रहिए NDTV के साथ. धन्यवाद.
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने पहले नाबाद 56 रन बनाए और फिर दो विकेट भी चटकाए.
अक्षर पटेल आखिरी ओवर की तीसरे गेंद पर 65 रन पर आउट हो गए. शनाका ने आखिरी गेंद पर शिवम मावी का भी विकेट लिया. IND 190/8 (20)
कसुन राजिथा ने दो वाइड के साथ एक चौका दिया. इस ओवर में टोटल 12 रन बने. IND 186/6 (19)
दो छक्कों और एक चौके के साथ शिवम मावी ने तोपें खोल दी. इस ओवर में कुल 17 रन बने. IND 174/6 (18)
शिवम मावी ने महेश थीक्षणा को आखिरी गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में 8 रन बने. IND 157/6 (17)
सूर्यकुमार यादव 51 रन बनाकर आउट हो गए. दिलशान मदुशंका ने उन्हें हसरंगा के हाथों कैच कराया. इस ओवर में एक विकेट के अलावा टोटल 10 रन बने. IND 149/6 (16)
अक्षर पटेल ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसमें दो चौके और 6 छक्के शामिल हैं. करुणारत्ने के ओवर में 15 रन बने. IND 139/5 (15)
अक्षर ने हसरंगा को लगातार तीन छक्के जड़े. जिसके बाद सूर्या ने भी एक सिक्स लगाया. इस ओवर में कुल 26 रन बने. IND 124/5 (14)
अक्षर ने थीक्षणा को एक चौका और एक छक्का लगाया. इस ओवर में टोटल 13 रन बने. IND 98/5 (13)
अक्षर पटेल ने महेश थीक्षणा को चौका लगाया. इस ओवर में कुल 9 रन बने. IND 73/5 (11)
हसरंगा ने एक विकेट लेने के साथ एक छक्के के साथ कुल 7 रन दिए. IND 64/5 (10)
दीपक हुड्डा 9 रन बनाकर आउट हुए. वानिंदु हसरंगा ने भारत को पांचवां झटका दे कर मुश्किल में डाला. अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए. IND 57/5 (9.1)
भारत को सूर्यकुमार और हुड्डा से पार्टनरशिप की उम्मीद हैं. टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है. करुणारत्ने के ओवर में 7 रन बने. IND 54/4 (8)
लगातार झटकों के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी है. बिना को बाउंड्री के साथ वानिंदु हसरंगा के ओवर में कुल 8 रन बने. IND 47/4 (7)
कसुन राजिथा ने एक और किफायती ओवर फेंका. बिना कोई बाउंड्री के साथ सिर्फ 4 रन बने. IND 39/4 (6)
एक बड़े विकेट के अलावा करुणारत्ने ने अपने ओवर में 7 रन लुटाए. IND 35/4 (5)
कप्तान हार्दिक पांड्या सिर्फ 12 रन पर आउट हो चुके हैं. ये भारत को चौथा झटका है. चमिका करुणारत्ने ने ये विकेट लिया. IND 34/4 (4.4)
कसुन राजिथा ने एक और शानदार ओवर डाला. उनके इस ओवर में सिर्फ 1 रन बना. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं. IND 28/3 (4)
एक विकेट चटकाने के अलावा मदुशंका ने एक चौके के साथ कुल 6 रन दिए. IND 27/3 (3)
राहुल त्रिपाठी (5 रन) के साथ भारत का तीसरा विकेट गिर चुका है. दिलशान मदुशंका ने त्रिपाठी को अपनी पहली गेंद पर मेंडिस के हाथों कैच कराया. इससे पहले राजिथा ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल को 5 रन पर आउट किया था. IND 22/3 (2.1)
कसुन राजिथा ने ईशान किशन (2 रन) को बोल्ड कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए. IND 12/0 (1.1)
श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 207 रन का टारगेट रखा है. भारतीय ओपनर्स क्रीज पर आ चुके हैं.
कप्तान दासुन शनाका ने विस्फोट रूप धारण कर 22 गेंदों में 56 रन बनाए. ये एक श्रीलंकाई द्वारा सबसे तेज (21 रन) अर्धशतक भी है. उनकी वजह से श्रीलंका ने 20 ओवर में 206/6 का स्कोर खड़ा किया. SL 206/6 (20)
अर्शदीप ने शनाका को कैच आउट करा दिया था लेकिन वो गेंद नो बॉल निकली. उन्होंने एक नो बॉल और दिया. इस तरह ओवर में एक छक्का और एक चौके के साथ कुल 18 रन बने. SL 186/6 (19)
अर्शदीप ने शनाका को कैच आउट करा दिया था लेकिन वो गेंद नो बॉल निकली. उन्होंने एक नो बॉल और दिया. इस तरह ओवर में एक छक्का और एक चौके के साथ कुल 18 रन बने. SL 186/6 (19)
पिछले ओवर में दो विकेट लेने के बाद उमरान मलिक के इस ओवर में एक चौका और दो छक्के लगे. बॉलर ने फिर एक नो बॉल डाला. इस तरह टोटल 21 रन बने. SL 168/6 (18)
शिवम मावी ने अपने ओवर में एक चौके के अलावा दो वाइड दिए. इस ओवर में कुल 9 रन बने. SL 147/6 (17)
उमरान मलिक ने अपने ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए. मलिक के नाम अब तीन विकेट हो चुके हैं. असलंका को गिल के हाथों कैच कराने के बाद मलिक ने वानिंदु हसरंगा को बोल्ड किया. SL 138/6 (16)
युजी चहल को चरित असलंका ने लगातार दो छक्के जड़ दिए. इस तरह ओवर में कुल 16 रन बने. SL 129/4 (15)
अक्षर पटेल ने धनंजया डी सिल्वा को आउट कर एक और विकेट चटकाया. श्रीलंकाई टीम अब मुश्किल में पड़ चुकी है. SL 110/4 (13.4)
अक्षर पटेल ने पाथुम निसांका को अपना शिकार बनाया. डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी ने बाउंड्री पर ये कैच पकड़ा है. SL 96/3 (11.3)
युजवेंद्र चहल अगले विकेट के लिए तगड़ा प्रयास करते नजर आए. उनके इस ओवर में सिर्फ 5 रन गए. SL 94/2 (11)
उमरान मलिक ने इस ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेने के अलावा कुल 6 रन दिए. इससे श्रीलंका की आक्रामक बल्लेबाजी में रोक लगी है. SL 89/2 (10)
उमरान मलिक ने भानुका राजपक्षा को बोल्ड कर भारत को दूसरा विकेट दिलाया. राजपक्षा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. SL 83/2 (9.1)
युजवेंद्र चहल ने ब्रेकथ्रु दिलाते हुए पहला विकेट निकाला और कुसल मेंडिस को 52 रन पर LBW आउट किया. SL 80/1 (8.2)
उमरान मलिक ने अपने ओवर में एक चौका और एक छक्के के साथ कुल 13 रन दिए. SL 80/0 (8)
कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 27 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी लगाई. जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं. SL 73/0 (7.2)
युजवेंद्र चहल ने अपना पहला ओवर डाला. उन्होंने 6 रन दिए और इसी के साथ श्रीलंका ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. SL 55/0 (6)
अक्षर पटेल ने रनों पर लगाम लगाने का काम किया. उनके पहले ओवर में सिर्फ 2 रन गए. SL 49/0 (5)
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शिवम मावी का भी वहीं हाल किया. अपने पहले ओवर में मावी ने दो चौकों के साथ 15 रन लुटाए. SL 47/0 (4)
कप्तान पांड्या ने अपने दूसरे ओवर में एक छक्के के साथ कुल 11 रन दिए. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने एक अच्छी शुरुआत की है. SL 32/0 (3)
अर्शदीप सिंह ने मैच की बेहद खराब शुरुआत की है. अपने पहले ओवर में लगातार तीन नो बॉल के साथ उन्होंने कुल 19 रन दिए हैं. SL 21/0 (2)
श्रीलंकाई टीम ने बल्लेबाजी शुरु कर दी है. सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए हार्दिक पांड्या पहला ओवर ने डाला. SL 2/0 (1)
टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या: पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. सोचा था कि ओस बाद में आ सकती है, और विकेट अच्छा नजर आ रहा है और नहीं बदलना चाहिए. ओह, मुझे नहीं पता था कि (पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का यहां बेहतर रिकॉर्ड है). पिछले मैच में हमने जिस तरह से गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया उससे खुश हूं. वानखेड़े में 160 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों ने शानदार काम किया. त्रिपाठी डेब्यू कर रहे हैं. हर्षल की जगह अर्शदीप वापस आए हैं.
टॉस के दौरान दासुन शनाका: आंकड़े बताते हैं कि पहले बल्लेबाजी करना बेहतर होता है. हम पहले बल्लेबाजी ही चुनते. शीर्ष क्रम के लिए क्लिक करना महत्वपूर्ण होगा. मुझे लगता है कि खिलाड़ी इस खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने दूसरे टी20 में अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं. जहां बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका दिया गया, वहीं गेंदबाज हर्षल पटेल के स्थान पर अर्शदीप सिंह टीम में वापस आ गए हैं.
इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
राहुल त्रिपाठी ने संजु सैमसन की जगह ली है. उन्हें इस मैच से डेब्यू का मौका मिला.
नमस्कार क्रिकेट फैंस. हम आपके साथ लाइव आ चुके हैं. भारत बनाम श्रीलंका का दूसरे टी20 के लिए कुछ ही देर में टॉस किया जाएगा.