IND vs SL, 1st T20: नए ओपनिंग पेयर के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया! रोहित बनेंगे कोहली!

भारतीय टीम पहले T20 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ आज एक नई ओपनिंग पेयर के साथ मैदान में उतर सकती है.

Advertisement
Read Time: 24 mins
लखनऊ:

भारत और श्रीलंकाई टीम के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला की शुरुआत आज से हो रही है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्पोर्ट्स सिटी (Ekana Sportz City) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो सबकी निगाहें प्लेइंग इलेवन पर टिकी रहेगी. दरअसल भारतीय चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ T20 श्रृंखला के लिए अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली एवं 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत को आराम दिया है. वहीं श्रृंखला शुरू होने से पहले मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एवं ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कैप्टन रोहित शर्मा पहले T20 मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरते हैं.

बात करें पहले T20 मुकाबले में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है, तो इन खिलाड़ियों के मैदान में उतरने की संभावनाएं प्रबल नजर आ रही हैं- 

IPL 2022: महाराष्ट्र के इन 2 शहरो में खेले जाएंगे 70 मुकाबले! इस स्टेडियम में हो सकता हैं फाइनल मुकाबला, रिपोर्ट

Advertisement

ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं पारी की शुरुआत:

श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में एक नए जोड़ी को मैदान में देखा सकता है. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को ईशान किशन के साथ रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. क्रिकेट प्रेमी किशन के बल्लेबाजी शैली से तो अच्छी तरह वाकिफ हैं, लेकिन गायकवाड़ अबतक लोगों के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. ऐसे में आज रुतुराज गायकवाड़ के पास स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खुद को सिद्ध करने का सुनहरा मौका रहेगा.

Advertisement

इस प्रकार हो सकती है मध्यक्रम: 

भारतीय टीम के 34 वर्षीय कप्तान रोहित शर्मा कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि मध्यक्रम में उनका प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. वहीं चौथे नंबर पर पंत की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर के कंधो पर पारी संवारने की जिम्मेदारी रहेगी. इसके अलावा पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में संजु सैमसन को मौका मिला सकता है. वहीं मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी क्रमशः छठवें एवं सातवें नंबर पर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और रविंद्र जडेजा के कंधो पर रहेगी.

Advertisement

कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आज ही के दिन सचिन ने मचाया था तहलका, बनीं थी वनडे की सर्वश्रेष्ठ पारी, देखें Video

Advertisement

इस प्रकार हो सकती है गेंदबाजी क्रम: 

कैप्टन रोहित शर्मा पहले T20 मुकाबले में तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल का खेलना कन्फर्म नजर आ रहा है. इसके अलावा कैरेबियन टीम के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को तीसरे गेंदबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी 31 वर्षीय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल के कंधो पर रहेगी. 

पहले T20 मुकाबले के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम: 

ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजु सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल. 

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Delhi में एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदात, राजधानी में कानून व्यवस्था का कैसे सुधरेगा हाल?
Topics mentioned in this article