भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (6 रन) छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|

14.5 ओवर (4 रन) चौका! पैड्स की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा| डीप से गैप हासिल करते हुए चार रन्स टीम के खाते में जोड़े|

14.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

14.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| स्वीप लगाने गए| शरीर से टकराई गेंद| कीपर के पीछे गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

14.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंदबाज़ की तरफ खेला गेंद को लेकिन रन नही मिल सका|

14.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

13.6 ओवर (1 रन) वाइड! स्लोवर बाउंसर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ से काफी ऊपर| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|

13.5 ओवर (4 रन) चौका!!! गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

13.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

13.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

13.1 ओवर (1 रन) टैप एंड रन! ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन बटोर लिया गया|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को और डीप से एक रन बटोर लिया| 42 गेंदों पर 105 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से लेग साइड पर खेला गया पुल शॉट| अच्छी फील्डिंग मार्क्रम द्वार, चौका जाने से रोक दिया| एक ही रन मिला|

12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

12.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

उमेश यादव होंगे अगले बल्लेबाज़...

12.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! आर आश्विन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! केशव महाराज के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 120/8 भारत, जीत से दो विकेट दूर अफ्रीका|

12.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

11.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

11.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ दीपक चाहर ने अपना खाता खोला!!! इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|

दीपक चाहर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! प्रोटियाज़ टीम को मिली एक बड़ी सफलता| 9 रन बनाकर अक्षर लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई लेंथ गेंद को ऑफ़ साइड पर खेलना चाहा| गेंद की गति और स्विंग से बीट हुए| कीपर तक गई गेंद जहाँ से उसे लपकने के बाद कैच की अपील हुई| रिव्यु लिया गया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि एज लगा हुआ था जिसे अल्ट्रा एज ने भी साफ़ कर दिया| 114/7 भारत|

11.3 ओवर (4 रन) चौका! कड़क शॉट अक्षर द्वारा!! शानदार ऑफ ड्राइव की बदौलत चौका बटोरा| जैसे ही उनके पाले में थी गेंद उसपर जमकर बरसे और चौका बटोर लिया|

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

11.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां पर तैनात, रन नहीं हुआ|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और रन पूरा किया| 109/6 भारत|

आर अश्विन होंगे अगले बल्लेबाज़| 55 गेंदों पर 120 रनों की दरकार...

10.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! हर्षल पटेल की 17 रनों की पारी यहाँ पर हुई समाप्त!!! लुंगी एनगिडी के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले पर नहीं आई पाई गेंद और मिसटाइम कर बैठे बल्लेबाज़| गेंद सीधा लॉन्ग ऑफ फील्डर के पास गई जहाँ से डेविड मिलर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 108/6 भारत|

10.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! हर्षल पटेल के बल्ले से आता हुआ एक बड़ा शॉट यहाँ पर!!! ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर करारा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

10.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर एक रन ले लिया|

10.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! हर्षल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर करारा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: बंधक बनाए गए यात्रियों के परिजनों का हाल-बेहाल, सरकार से मांग रहे जवाब