4.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
4.3 ओवर (1 रन) सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
4.2 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप या एक टफ चांस!! जो भी हो भारत ने एक बड़ा मौका गंवा दिया है| बाहरी किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई थी बॉल जो फील्डर के आगे गिर गई| ये गेंद बल्ले का किनारा लेकर पन्त के पैड्स से टकरा गई थी जहाँ से कैच का मौका बन सकता था|
4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
ड्वेन प्रिटोरियस अगले बल्लेबाज़...
3.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!!! कॉट आवेश खान बोल्ड अक्षर पटेल| 8 रन बनाकर बवुमा लौटे पवेलियन| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ हवा में खेला| एलिवेशन नही मिल सका| फील्डर आवेश ने अपने दाएं ओर भागते हुए एक बढ़िया कैच लपक लिया| जिस विकेट की दरकार भारत को थी वो मिल गई| 23/1 अफ्रीका|
3.5 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| अय्यर ने भागते हुए बॉल को फील्ड किया और दो रन मिल गए|
3.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिला|
3.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|
3.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने दो रन हासिल किया|
बोलिंग चेंज!! अक्षर पटेल को थमाई गई बॉल..
2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ बुवी के एक और कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई| गुड लेंथ से अंदर आई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई बॉल जहाँ से एक रन मिल पाया| 15/0 अफ्रीका|
2.5 ओवर (1 रन) इस बार समझदारी के साथ गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| सिंगल ही मिल पाया|
2.4 ओवर (2 रन) इस बार हलके हाथों से पॉइंट की दिशा में खेला गेंद को और तेज़ी से भागकर दूसरा रन भी हासिल किया|
2.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
2.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| हलके हाथों से पुश करते हुए गैप से एक रन बटोरा|
2.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई आवेश के पहले ओवर की समाप्ति| इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका| 10/0 अफ्रीका|
1.5 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
1.4 ओवर (4 रन) चौका! शानदार शॉट!! बाउंस के ऊपर आकर गेंद को खेला| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|
1.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
1.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
1.1 ओवर (4 रन) पहला चौका इस रन चेज़ में आता हुआ! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| बल्लेबाज़ ने ली होगी राहत की सांस|
दूसरे छोर से गेंद लेकर आवेश खान तैयार...
0.6 ओवर (0 रन) ये लीजिये!! एक और बार बॉल ने पैड्स को अपना निशाना बनाया| लगातार डाली जा रही है इनस्विंगर!! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| पैड्स को लगी लेकिन कोई नुक्सान नहीं हुआ|
0.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
0.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.3 ओवर (0 रन) एक और बार एलबीडबल्यू की अपील| इस बार भुवि ने ही दिलचस्पी नहीं दिखाई| इस बार भी गेंद स्टम्प्स को मिस कर रही थी| काफी तेज़ी के साथ अंदर आई और बल्लेबाज़ के पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं हुआ|
0.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| उछाल ने बल्लेबाज़ को बचा लिया| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद फील्डिंग टीम की तरफ से रिव्यु नहीं लिया गया| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर आया सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक सस्ता ओवर हुआ समाप्त| पुश किया गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर और सिंगल हासिल किया|