14.5 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| कोई रन नहीं|
14.4 ओवर (1 रन) इस बार टर्न होकर अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
14.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
14.2 ओवर (0 रन) ओह!! शानदार गेंद!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से गेंद की टर्न से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|
14.1 ओवर (0 रन) गुगली गेंद को पढ़ लिया और कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
13.5 ओवर (1 रन) एक और आसान सा सिंगल| हलके हाथों से सामने की तरफ गेंद को पुश कर दिया| गैप से एक रन मिल गया|
13.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! मिड ऑफ़ पर सीधे बल्ले से गेंद को खेला| तेज़ी से भागकर एक रन पूरा किया|
13.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
13.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
12.6 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग लॉन्ग ऑफ़ पर अय्यर द्वारा| डाईव लगाते हुए एक हाथ से गेंद को रोक दिया| सामने की तरफ क्य्हेला गया था शॉट जिसे सीमा रे खाके ठीक आगे फील्डर ने अपने दाहिने ओर डाईव लगाई और गेंद को रोक दिया| दो ही रन्स मिले|
12.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को कवर पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से सिराज ने बॉल को फील्ड किया|
12.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
12.3 ओवर (1 रन) गुगली गेंद!! इस बार बैकफुट से जाकर लेग साइड पर गेंद को खेल दिया, एक ही रन मिला|
12.2 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
12.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
कुलदीप यादव को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
11.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
11.5 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
11.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
11.2 ओवर (4 रन) बड़ा शॉट और वन बाउंस चौका! ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में चिप किया| एक बड़ा गैप था इस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
11.1 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की दिशा में खेला| डीप से एक रन हासिल कर लिया|
10.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं हुआ|
10.5 ओवर (1 रन) सिंगल, पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
10.4 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये| कोई रन नहीं हुआ|
10.3 ओवर (0 रन) इस बार आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|
10.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
10.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला एक रन के लिए|
14.6 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच सामने की तरफ| गेंदबाज़ के ऊपर से निकली बॉल| लॉन्ग ऑन की तरफ गई जहाँ से एक रन मिल गया| 15 के बाद 59/2 अफ्रीका|