दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (2 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|

24.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे पॉइंट की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|

24.4 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

24.3 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

24.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

24.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका|

23.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक मेडेन ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए लेकिन टर्न से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे गेंद|

23.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बांधकर रखा हुआ है|

23.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

23.3 ओवर (0 रन) धीमी रही ये गेंद जिसे संजू ने बैकफुट से खेला| रन नहीं होगा|

23.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|

23.1 ओवर (0 रन) इस बार जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

22.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए डीप से दो रन हासिल किया| 106/4 भारत|

22.5 ओवर (4 रन) एक और चौका इस ओवर से आता हुआ! निकल गई ये गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| पैड्स की गेंद पर कलाइयों का अच्छा इस्तेमाल, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा को जाकर किस कर गई| इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी भी हो गई|

22.4 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

22.3 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! पॉइंट के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

22.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

22.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

21.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

21.5 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर खेला और गैप से दो रन हासिल हुआ|

21.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! कट किया इस बार थर्ड मैन की दिशा में जहाँ से एक रन मिला|

21.3 ओवर (0 रन) इस बार मिड ऑफ़ की दिशा में खेला गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल सका|

21.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

21.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|

20.6 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका! गुगली थी, पढ़ लिया था और बैकफुट से जाकर कवर्स की तरफ पंच कर दिया| गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 90/4 भारत|

20.5 ओवर (4 रन) एक और चौका! इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को और गैप से चौका बटोर लिया|

20.4 ओवर (4 रन) चौका! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|

20.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद|

20.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

20.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Gujarat Fire News: Rajkot की एक बिल्डिंग में लगी आग, 2 की मौत | BREAKING NEWS