India vs South Africa 2nd T20I Match LIVE Score Update: न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से मिले 214 के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है. अक्षर पटेल 21 रन बनाकर आउट हुए. उनसे पहले शुभमन गिल(0), अभिषेक शर्मा (17) और सूर्यकुमार यादव (5) रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर अभी तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या मौजूद हैं. (Live Scorecard)
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 213 रन बनाए हैं. अफ्रीकी टीम के लिए क्विंटन डि कॉक ने 46 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली है.डि कॉक के आउट होने के बाद एक बार लगा कि अफ्रीकी टीम 200 के अंदर रह जाएगी, लेकिन मिलर और फरेरा ने टीम को 200 पार आसानी से पहुंचा दिया. बुमराह, अर्शदीप आज काफी निराश होंगे. आज सभी भारतीय गेंदबाजों को मार पड़ी है. ओस दूसरी पारी में भी असर दिखाएगी, ऐसे में इस लक्ष्य को पहुंच के बाहर नहीं कहा जा सकता है. बता दें, भारत ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है. टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ओस है, ऐसे में वो गेंदबाजी करना चाहेंगे. वहीं अफ्रीकी टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है. मेहमान टीम में रीज़ा, लिंडे और बार्टमैन की वापसी हो रही है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
India Vs South Africa Live Score: जरूरी रन रेट बढ़कर 15 पहुंचा
जरूरी रन रेट बढ़कर 15 के करीब पहुंच चुका है. भारत को 48 गेंद में जीत के लिए 120 रन बनाने हैं. अगर अगला ओवर बड़ा नहीं हुआ तो मुश्किलें बढ़ती जाएंगी. क्योंकि काउंटर अटैक के लिए समय नहीं बचेगा. हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को गियर बदलना होगा. आखिरी ओवर से सिर्फ 5 रन आए हैं. हर डॉट गेंद प्रेशर बनाएगी.
12.0 ओवर: भारत 94/4
India Vs South Africa Live Score: बाल-बाल बचे हार्दिक
हार्दिक ने ओवर की पांचवीं गेंद पर उठा के मारने का प्रयास किया था. लेकिन कोई कनेक्शन नहीं थी. ओवर की दूसरी गेंद पर तिलक ने छक्का लगाया. हार्दिक और तिलक को अपना गियर बदलना होगा. क्योंकि जरूरी रन रेट तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत को 54 गेंद में जीत के लिए चाहिए 125 रन.
11.0 ओवर: भारत 89/4
India Vs South Africa Live Score: भारत रन चेज में है
भारत रन चेज में बना हुआ है. तिलक ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा है. हार्दिक सेट होने के लिए समय ले रही है. हालांकि, जरूरी रन रेट बढ़कर 13.3 का हो गया है. वहीं मौजूदा रन रेट 8.1 का है. हार्दिक ने हमें पिछले मैच में दिखाया था कि वह क्या कर सकते हैं. तिलक अच्छे टच में दिख रहे हैं. भारत को 60 गेंद में 133 रनों की जरूरत.
10.0 ओवर: भारत 81/4
India Vs South Africa Live Score: 9 ओवर हुए
9 ओवरों का खेल हो चुका है और भारत का जरूरी रन रेट बढ़ता हुआ. क्रीज पर अभी हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा मौजूद हैं. आखिरी ओवर में 4 रन आए हैं. उससे पहले ओवर में 2 रन आए थे. जरूरी रन रेट बढ़कर अब 13 का हो गया है. जबकि भारत का रन रेट मौजूदा 8 के करीब है. भारत को 66 गेंद में 143 रन चाहिए जीत के लिए. यह जोड़ी आखिरी उम्मीद है. हालांकि, बल्लेबाजी गहरी है. लेकिन तिलक और हार्दिक पर सारी जिम्मेदारी है अब.
9.0 ओवर: भारत 71/4
India Vs South Africa Live Score: अक्षर भी लौटे
चलिए अक्षर का संघर्ष भी खत्म हुआ. उन्हें जाना होगा. थर्ड अंपायर का मानना है कि क्लीन कैच है. छठे स्टंप पर फुल गेंद, डाइव लगाया और कवर ने फील्डर ने कैच लपका. तीसरे अंपायर का मानना है कि उंगलियां गेंद के नीचे थी. अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली.
7.3 ओवर: भारत 67/4
India Vs South Africa Live Score: अक्षर के बाद तिलक का प्रहार
India Vs South Africa Live Score: अक्षर पटेल के बाद तिलक वर्मा ने अपना गियर बदला. अक्षर पटेल ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा था. जबकि चौथी गेंद पर तिलक वर्मा ने चौथी गेंद पर चौका जड़ा है. इस ओवर से 14 रन आए हैं. भारत को 78 गेंदों में 149 रन चाहिए जीत के लिए. जरूरी रन रेट 12 के करीब बना हुआ है.
7.0 ओवर: भारत 65/3
India Vs South Africa Live Score: पहला पावरप्ले पूरा
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. तिलक और अक्षर अब अपने हाथ खोलना चाहेंगे. गेंद पुरानी हो चुकी है. आखिरी ओवर से 6 रन आए हैं. साउथ अफ्रीका भी पावरप्ले में इतने ही रन बन पाई थी. जबकि भारत ने इतने रन बनाए थे. लेकिन भारत ने दो विकेट एक्स्ट्रा गंवाए हैं. भारत को 84 गेंद में 163 रनों की जरूरत.
6.0 ओवर: भारत 51/3
India Vs South Africa Live Score: भारत के लिए अच्छा ओवर
यह भारत के नजरिए से अच्छा ओवर है. क्रीज पर अभी तिलक वर्मा और अक्षर पटेल की जोड़ी मौजूद है. जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज बैटिंग कर रहे हैं, उससे तो लग नहीं रहा कि ओस है. पावरप्ले का आखिरी ओवर बाकी है. भारत इसे बड़ा बनाना चाहेगा. टीम इंडिया को 90 गेंद में 169 रनों की जरूरत. टीम इंडिया का मौजूदा रन रेट 9.00 का है और जरूरी रन रेट 11.26 का.
5.0 ओवर: भारत 45/3
India Vs South Africa Live Score: भारत को तीसरा झटका
भारत को तीसरा झटका लगा है. डि कॉक आउट हुए. अल्ट्राएज पर स्पाइक है. अपील हुई थी. कीपर और स्पिल के फील्डर ने अपील नहीं की, बल्कि बॉलर ने की. अंपायर ने इसे नकारा. मारक्रम ने सोचा और रिव्यू लिया. बाहर निकलती लेंथ गेंद. साइड में खेलने का प्रयास था. लेकिन गेंद के करीब से निकली गेंद. रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में गई. सूर्यकुमार यादव के चेहरे पर भारी निराशा.
3.5 ओवर: भारत 32/3
India Vs South Africa Live Score: मुश्किल में भारत
अक्षर ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा है. एक बार जब गेंद स्विंग करना बंद करेगी तो भारत के लिए बल्लेबाजी आसान हो जाएगी. लेकिन टीम इंडिया को अपना रन रेट बढ़ाना होगा. भारत को 102 गेंद में 189 रन बनाने की जरूरत है.
3.0 ओवर: भारत 25/2
India Vs South Africa Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका
क्या शानदार गेंद थी. अभिषेक को यकीन ही नहीं हुआ. अनप्लेबल कहिए इसे. भारत को दूसरा झटका लगा है. अफ्रीका को बड़ा विकेट मिला है. इनफॉर्म बल्लेबाज को पवेलियन जाना होगा. शानदार लाइन और लेंथ. मिजिल स्टंप पर गेंद थी. लगा कि अभिषेक ने शॉर्ट गेंद के लिए खुद को पोजिशन में रखा था. गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में गई.
1.6 ओवर: भारत 19/2
India Vs South Africa Live Score: अक्षर पटेल आए हैं
मैनेजमेंट का चौंकाने वाला फैसला है यह. तीसरे नंबर पर अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है. सूर्यकुमार यादव पिछले मैच में इस नंबर पर खेलते हुए फंस गए थे. देखना होगा कि वह कैसा खेलते हैं आज.
1.0 ओवर: भारत 9/1
India Vs South Africa Live Score: शुभमन गिल गोल्डन डक
पहली ही गेंद और शुभमन गिल गोल्डन डक हुए. किनारा लगा और विकेट मिला. ऑफ-स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी. गिरने के बाद बाहर की ओर निकली. गिल डिफेंड करने गए थे. एक मोटा बाहरी किनारा मिला, जिसे हेंड्रिक्स ने पकड़ लिया. यह लगभग टेस्ट मैच में आउट होने जैसा है. टी20 में उनका संघर्ष जारी है.
0.5 ओवर: भारत 9/1
India Vs South Africa Live Score: अभिषेक का प्रहार
अभिषेक ने प्रहार करना शुरू किया. तीसरी गेंद और छक्का जड़ा है. ओवरपिच थी. स्लॉट में आई. अभिषेक को हाथ खोलने का पूरा मौका मिला और उन्होंने इसे एक्सट्रा कवर की दिशा में खेल दिया.
India Vs South Africa Live Score: अभिषेक-गिल की जोड़ी क्रीज पर
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. भारतीय बल्लेबाज भी पहली ही गेंद से आक्रमण करना चाहेंगे. लुंगी एनगिडी गेंदबाजी की शुरूआत कर रहे हैं.
India Vs South Africa Live Score: भारत को मिला 214 का लक्ष्य
भारतीय टीम को 214 रनों का लक्ष्य मिली है जीत ते लिए. वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को छोड़कर कोई भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया. जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या सबकी कुटाई हुई है. गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां आसान नहीं थी. पिच बल्लेबाजी के लिए आसान है और दूसरी तरफ ओस भी है. वहीं अफ्रीका ने क्विंटन डि कॉक की 90 रनों की पारी के दम पर 213 रन बनाने में सफलता हासिल की है.
20.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 213/4
India vs South Africa Live: अफ्रीकी टीम 200 पार
फुल टॉस और सजा दी गई. फरेरा ने सामने की ओर छक्का मारा है. भारत को स्लो ओवर रेट की पेनल्टी लगी है और एक अतिरिक्त खिलाड़ी उन्हें सर्कल के अंदर रखना होगा. इस छक्के के साथ ही अफ्रीकी टीम का स्कोर 200 पार हुआ.
India vs South Africa Live: अर्शदीप की महंगा ओवर
अर्शदीप का महंगा ओवर. इस ओवर से 16 रन आए हैं. अफ्रीकी टीम 200 के करीब है. आखिरी की 6 गेंद में कितने रन बनते हैं यह देखना होगा.आखिरी ओवर कौन फेंकेगा, बुमराह या हार्दिक?यह भी देखना मजेदार होगा. मिलर और फरेरा की जोड़ी अपना काम करती हुई.
19.0 ओवर: 195/4
India vs South Africa Live: अर्शदीप की लगातार दो वाइड
एक बार फिर अर्शदीप के ओवर में लगातार दो वाइड आई हैं. अर्शदीप की आज लाइन और लेंथ बदली हुई है. अब उनकी वाइड पर गंभीर के चेहरे पर हंसी रही. ओस का असर है.
India vs South Africa Live: बुमराह का महंगा ओवर
जसप्रीत बुमराह का महंगा ओवर. इस ओवर से 15 रन आए हैं. डेविड मिलर ने इस ओवर में तीन चौके जड़े हैं. ओवर की दूसरी, तीसरी और पांचवीं गेंद पर बाउंड्री आई है. क्या अफ्रीका 200 पार कर जाएगी? आखिरी की 12 गेंद बची हैं.
18.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 179/4
India vs South Africa Live: अक्षर का अच्छा ओवर
अक्षर पटेल का अच्छा ओवर रहा. लगातार दो ओवर बैक-टू-बैक अच्छे ओवर भारत के नजरिए से. विकेट भी मिला और रन भी नहीं दिए. अब 18 गेंद बची है. देखना होगा कि क्या अफ्रीकी टीम 200 के करीब पहुंच पाती है या नहीं. अगर भारत अफ्रीका को 190 के आस-पास रोक लेता है तो उनकी वापसी कही जा सकती है.
17.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 164/4
India vs South Africa Live: भारत को चौथी सफलता
अक्षर पटेल आउट हुए. तिलक वर्मा ने शानदार कैच लपका है. एक और सेट बल्लेबाज पवेलियन में. ब्रिवेस ने पीछे हटकर पुल मारने का प्रयास किया. लेकिन गेंद ने अधिक दूरी तय नहीं की. लॉन्ग ऑफ पर खड़े तिलक ने सामने की ओर डाइव लगाते हुए और ब्रेविस की पारी का अंत हुआ. अब ऐसा नहीं लग रहा कि अफ्रीकी टीम 200 का स्कोर पार कर सकेगी?
16.1 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 160/4
India vs South Africa Live: अच्छा ओवर रहा यह चक्रवर्ती का
इस ओवर में चक्रवर्ती ने आधा काम किया और विकेट के पीछे जितेश ने पूरा और डि कॉक पवेलियन लौटे. चक्रवर्ती के इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए. क्रीज पर अभी दो नए बल्लेबाज हैं. भारत यहां पर रनों की गति को धीमा करना चाहेगा.
16.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 160/3
India vs South Africa Live: डि कॉक आउट
जितेश शर्मा की कमाल की कीपिंग. क्विंटन डि कॉक अपने शतक से चूक गए हैं. उन्हें जाना होगा. ऑफ के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. डि कॉक ने हल्के हाथों से पिच पर ही खेल दिया. वह क्रीज से आगे निकल चुके थे इस दौरान. गेंद कीपर के पास गई तो उन्होंने तुरंत इसे रोका और कलेक्ट करते ही स्टंप पर मार दिया. डि कॉक को जाना होगा. शतक से चूके. भारत को बड़ा विकेट मिला है. अब शायद रनों की गति पर थोड़ी लगाम लगे. डि कॉक ने 46 गेंदों में पांच चौके और सात छक्कों के दम पर 90 रन बटोरे.
15.1 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 156/3
India vs South Africa Live: दुबे का एक और अच्छा ओवर
जब सभी गेंदबाजों को मार पड़ी है. शिवम दुबे ने अच्छा ओवर फेंका है. इस ओवर से उन्होंने 9 रन दिए हैं.
15 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 156-2
India vs South Africa Live: हार्दिक का महंगा ओवर
क्टिंन डि कॉक शतक के करीब हैं. हार्दिक के आखिरी ओवर से 17 रन आए हैं. आज सभी गेंदबाजों को मार पड़ी है. क्या अर्शदीप और क्या बुमराह. सभी मार खा रहे हैं. सिर्फ चक्रवर्ती को सफलता मिली है अभी तक. अफ्रीकी टीम 150 के करीब है. गेंदबाजों को कुछ और प्लान करना होगा. डि कॉक तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
14 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 147/2
India vs South Africa Live: दुबे का अच्छा ओवर
यह एक अच्छा ओवर रहा. इस ओवर की चौथी गेंद पर चौक आया. ओवर से 9 रन आए हैं. जिस तरह से अफ्रीकी बल्लेबाज खेल रहे हैं, उससे 9 रनों का ओवर भी फैंस को महंगा नहीं लगेगा. अभी 7 ओवरों का खेल बाकी है और अफ्रीकी टीम 150 के स्कोर के करीब है. भारतीय गेंदबाजों को यहां पर गेम स्लो करना होगा. अगर अफ्रीका ऐसे ही खेलते रही तो उनका स्कोर 200 पार आसानी से हो जाएगा.
13.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 130/2
India vs South Africa Live: भारत को दूसरी सफलता
भारत को दूसरी सफलता मिली है. उन्होंने अफ्रीकी कप्तान को शिकार बनाया. स्लॉट में गेंद थी. मारक्रम ने इसे सीधे डीप मिड विकेट की दिशा में खेल दिया. अक्षर ने कोई गलती नहीं की. मारक्रम को जाना होगा. उन्होंने 26 गेंद में एक चौके और दो छक्कों के दम पर 29 रन बनाए.
12.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 121/2
India vs South Africa Live: 13 गेंद का ओवर
अर्शदीप ने इस ओवर में 13 गेंद फेंकी हैं. इस दौरान उन्होंने छह वाइड फेंकी हैं. इस ओवर से 18 रन आए. अफ्रीकी टीम का स्कोर 100 पार है. काफी खराब ओवर. ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का खाने के बाद अर्शदीप प्रेशर में आए. इसके बाद उन्होंने लगातार दो वाइड फेंकी. फिर ओवर की दूसरी लीग डिलवरी हुई. इसके बाद उन्होंने लगातार चार वाइड फेंकी. ओवर की पांचवीं लीगल डिलवरी के बाद उन्होंने एक और वाइड फेंकी.
11.0 ओवर: 108/1
India vs South Africa Live: एक और वाइड
India vs South Africa Live: इस ओवर में की आखिरी लीगल डिलवरी बाकी हैं और अर्शदीप अभी तक सात वाइड फेंक चुके हैं.
India vs South Africa Live: छक्के से अर्शदीप का स्वागत
क्विंटन डि कॉक ने छक्के के साथ अर्शदीप का स्वागत किया है. अर्शदीप ने आगे फेंकी और डि कॉक ने उसे सीधा गेंदबाज के ऊपर से मार दिया औरआधा दर्जन रन बटोरे. भारतीय गेंदबाजों को मार पड़ रही है.
10.1 ओवर: 96/1
India vs South Africa Live: 10 ओवर पूरे
10 ओवर पूरे हुए. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस दौरान 9 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं. अक्षर के आखिरी ओवर से 11 रन आए हैं. भारतीय गेंदबाजों को कुछ अलग प्लान करना होगा अब. डि कॉक जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे लग रहा है कि वो आसानी से शतक ठोक देंगे. भारत को यहां विकेट की तलाश है और वो भी डि कॉक के.
10.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 90/1 Quinton de Kock 62(31) Aiden Markram 14(19)
India vs South Africa Live: साझेदारी 50 पार
क्विंटन डि कॉक और एडेन मारक्रम के बीच दूसरे विकेट के लिए साझेदारी 50 पार की हो चुकी है. अक्षर को अब अटैक पर लाया गया है और डि कॉक ने छक्के के साथ उनका स्वागत किया है.
9.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 88/1
India vs South Africa Live: 9 ओवर पूरे
एक तो पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद है और दूसरी ओस. दोनों ने मिलकर इसे गेंदबाजी की क्रबगाह बना दिया है. भारतीय गेंदबाज कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कुटाई हो रही है. अफ्रीकी टीम आसानी से बाउंड्री बटोर रही है. हार्दिक ने अपने दूसरे ओवर में 9 रन दिए हैं.
9.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 79/1
India vs South Africa Live: डि कॉक का अर्धशतक
क्विंटन डि कॉक का अर्धशतक पूरा हुआ. उन्होंने 26 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. चार चौके और चार छक्के लगाए हैं. यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय का 17वां अर्द्धशतक है. चौके के साथ उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया है. काफी ओस है और अफ्रीका का रन रेट 9 के करीब है.
8.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 75/1
India vs South Africa Live: अर्धशतक के करीब डि कॉक
क्विंटन डि कॉक अर्धशतक के करीब हैं. पावरप्ले के तुरंत बाद हार्दिक पांड्या को अटैक पर लाया गया था. उनके ओवर से 8 रन आए हैं. मैदान पर ओस काफी अधिक है. अभी से ही ओस दिख रही है.
7.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 61/1 Quinton de Kock 40(22) Aiden Markram 8(10)
India vs South Africa Live: पहला पावरप्ले पूरा
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. वरुण के बाद अक्षर को अटैक पर लाया गया. इस ओवर से 12 रन आए हैं. क्विंटन डि कॉक आज अलग अंदाज में दिख रहे हैं. उन्होंने अभी तक 18 गेंद खेली हैं और चार छक्के जड़ चुके हैं. अफ्रीकी टीम का स्कोर 50 पार हुआ. इस पिच पर बल्लेबाजी काफी आसान दिख रही है. अफ्रीकी टीम के नाम रहा पावरप्ले. भारत को केवल एक सफलता मिली और अफ्रीकी टीम ने 53 रन बटोरे.
6.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 53/1
India vs South Africa Live: चक्रवर्ती का अच्छा ओवर
वरुण चक्रवर्ती का अच्छा ओवर. इस ओवर से सिर्फ 3 रन आए. स्पिन ने अपना काम किया. उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर क्रीज पर आए नए बल्लेबाज, मारक्रम को भी जाल में फंसा लिया था, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक गई. कई मौकों पर ऐसे कैच हाथ में चिपक जाते हैं. यह काफी मुश्किल मौका था. वरुण चक्रवर्ती का फॉलो थ्रो काफी तेज है. ऐसे में उनके पास काफी कम समय था, गेंद लपकने के लिए.
5.0 ओवर: भारत 41/1
India vs South Africa Live: वरुण ने दिलाई सफलता
वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. आते ही उन्होंने अपना काम किया. कैरम बॉल थी रीजा पढ़ ही नहीं पाए. जाना होगा उन्हें. स्टंप्स बिखर गए. 10 गेंदों में उन्होंने 8 रन बनाए. लेंथ पर कैरम बॉल, रीजा इसे पुल के लिए गए. लेकिन बीट हुए.
4.1 ओवर: भारत 38/1
India vs South Africa Live: बुमराह की हुई कुटाई
अर्शदीप के बाद अब बुमराह की कुटाई हुई है. इस ओवर से 16 रन आए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर डि कॉक ने छक्का जड़ा. भारत को पहले विकेट की तलाश है.
4.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 38/0
India vs South Africa Live: अब हेंड्रिक्स ने प्रहार किया
अब हेंड्रिक्स ने प्रहार किया है. जसप्रीत बुमराह को उन्होंने दमदार छक्का लगाया है. गेंद काफी दूर गई है. पहली दो गेंद डॉट रही थी. डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शॉर्ट खेलकर छह रन बटोरे.
3.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 28/0
India vs South Africa Live: अर्शदीप का मंहगा ओवर
अर्शदीप सिंह का महंगा ओवर. इस ओवर से 12 रन आए हैं. शुरुआती दो ओवरों में दोनों ने जो स्लो खेला, इस ओवर में उसकी भरपाई की. दोनों की कोशिश पावरप्ले को पूरी तरह से भुनाने की होगी.
3.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 22/0
India vs South Africa Live: डि कॉक का शानदार छक्का
डि कॉक के बल्ले से शानदार छक्का. एक बार फिर उन्होंने अर्शदीप को निशाना बनाया है. मिडिल और लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. डि कॉक अच्छी पोजिशन में थे और उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में शानदार छक्का लगाया. उन्होंने चौके के साथ अर्शदीप का स्वागत किया था.
2.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 20/0
India vs South Africa Live: बुमराह का अच्छा ओवर
जसप्रीत बुमराह का अच्छा ओवर रहा यह. इस ओवर से सिर्फ दो रन आए. हेंड्रिक्स और डी कॉक संभल कर खेल रहे हैं. दोनों सेट होना चाहेंगे. दूसरी तरफ टीम इंडिया पावरप्ले में कम से कम दो विकेट लेना चाहेगी.
2.0 ओवर: भारत 10/0
India vs South Africa Live: पहला ओवर पूरा
अर्शदीप के ओवर में तीसरी गेंद पर रन आउट का मौका था. हेंड्रिक्स रन आउट हो जाते थे, लेकिन तिलक का थ्रो विकेट पर नहीं लगा. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर डि कॉक ने अपना ट्रे़डमार्क शॉर्ट खेलकर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में छह रन बटोरे.
1.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 8/0
India vs South Africa Live: अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी शुरू
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. भारत के लिए अर्शदीप गेंदबाजी शुरू करेंगे. क्विंटन डिकॉक और रीज़ा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी क्रीज पर है.
India vs South Africa Live: बिना बदलाव के उतरी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका तीन बदलाव के साथ उतरी हैं. मेहमान टीम में रीज़ा, लिंडे और बार्टमैन की वापसी हो रही है.
भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
India vs South Africa Live: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और अफ्रीकी कप्तान एडेन मारक्रम खड़े हैं, टॉस के लिए. सूर्यकुमार यादव ने सिक्का उछाला और इस बार उनके पक्ष में सिक्का गिरा है. भारतीय कप्तान ने बताया कि टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
India vs South Africa Live: हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद
आज का मैच हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है. स्क्वेयर बाउंड्री 68 मीटर है जबकि सामने वाली 73 मीटर. पिच पर हल्की घास है. विकेट सपाट नजर आ रहा है. दूसरी पारी में ओस के चलते बल्लेबाजी काफी आसान होने वाली है.
India vs South Africa Live: थोड़ी देर में होगा टॉस
टॉस अब से कुछ ही मिनट में होने वाला है. भारतीय खिलाड़ी वॉर्मअप करते नजर आ रहे हैं. कुलदीप को अभी पिच का मुआयना करते देखा गया है. हालांकि, उन्हें आज मौका मिलेगा, इसकी उम्मीद काफी कम है. इस मैदान पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है.
Ind vs Sa LIVE Score: कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म भारत के लिए चिंता
भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है, लेकिन इस दौरान उनका बल्ला खामोश रहा है. सूर्यकुमार यादव को कभी टी20 का राजा कहा जाता था. अपनी विस्फोटक और निरंतर रन बनाने की प्रवृत्ति की वजह से वह लंबे समय तक इस फॉर्मेट में आईसीसी के नंबर एक बल्लेबाज रहे, लेकिन कप्तानी मिलने के बाद उनकी फॉर्म में बड़ी गिरावट आई है. आईसीसी की रैंकिंग में वह दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं, और यही स्थिति रही, तो वह जल्द ही शीर्ष 10 से बाहर हो जाएंगे.
सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए पहले टी20 में 11 गेंदों पर 12 रन बनाए. यह उनकी लगातार 19वीं पारी थी, जिसमें उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं आया. पिछली 19 पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 47 रन है, जो उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बनाया था. इसके अलावा पिछली 19 पारियों में वह तीन बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं, तो 7 बार दो अंकों में नहीं पहुंच सके हैं. कुल मिलाकर पिछली 19 पारियों में सूर्या के बल्ले से 222 रन निकले हैं.
IND vs SA LIVE Score: भारत की नजर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर
भारतीय टीम ने अभी तक तीन टीमों के खिलाफ 15+ द्विपक्षीय टी20 मुकाबले जीते हैं. सबसे अधिक टीमों के खिलाफ 15 या उससे अधिक द्विपक्षीय टी20 मुकाबले जीतने के मामले में पाकिस्तान और भारत संयुक्त रूप से अभी पहले पायदान पर हैं. भारत ने अभी तक श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया है.
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ यह काम किया है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक 14 द्विपक्षीय टी20 मुकाबले जीते हैं और एक जीत हासिल करते ही वह सबसे अधिक टीमों के खिलाफ 15 या उससे अधिक द्विपक्षीय टी20 मुकाबले जीतने वाली टीम बन जाएगी.
IND vs SA LIVE Score: हार्दिक पांड्या की नजर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर
हार्दिक पांड्या अगर आज एक विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. हार्दिक टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसे पहले सीमर ऑल-राउंडर होंगे, जिनके नाम 1500 से अधिक रन और 100 विकेट होंगे. उनसे पहले चार स्पिनरों ने यह कारनामा किया है.
Ind vs Sa Match LIVE Score: कैसी रहेगी पिच?
कोहरा और ओस रहने की उम्मीद है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा हो सकता है. हालांकि, तक कि आयोजन स्थल पर खेले गए छह आईपीएल मैचों में से चार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते थे.
India Vs South Africa Live Score: क्या होगी प्लेइंग इलेवन?
भारत शायद ही विजयी टीम के समीकरण में बदलाव करे.
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी
Ind vs Sa LIVE Score: ऐसी हैं दोनों टीमें
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, संजू सैमसन.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्क्रम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, एनरिक नोर्किया, लुंगी एनगिडी, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, रीजा हेंड्रिक्स, कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन.
India vs South Africa Live: स्वागत है आपका दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया की नजरें सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका सीरीज का दूसरा मैच जीतकर वापसी करना चाहेगी.














