11 months ago

IND vs SA, 3rd ODI: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 78 रनों से हराकर 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 218 रनों पर ऑल-आउट हो गई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने संजू सैमसन के शतक और तिलक वर्मा के अर्द्धशतक के दम पर 296 रन बनाए. संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्यूरन हेंड्रिक्स ने तीन विकेट हासिल किए. भारत से मिले 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 218 रनों पर ऑल-आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच में टोनी डी ज़ोरज़ी ने 81 रन बनाए. इसके अलावा एडेन मार्करम ने 36 रनों की पारी खेली. इन दोनों को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया और दक्षिण अफ्रीका को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने चार विकेट झटके. जबकि आवेश खान और वाशिंटनसुंदर को एक-एक विकेट मिला. वहीं अक्षर पटेल और मुकेश कुमार के खाते में एक-एक विकेट आया. (Scorecard)

Here are the Updates of 3rd ODI Match Between India vs South Africa, Straight from Boland Park, Paarl

Dec 22, 2023 00:19 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
केएल राहुल की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन...पहले टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी...वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता लेकिन दूसरे मैच में टीम को हार मिली...सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक था...टीम इंडिया ने इसमें जीत दर्ज की है....केएल राहुल की अगुवाई यह जीत आई है...
Dec 22, 2023 00:17 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
कैच...कैच...आवेश खाने के खाते में आखिरी सफलता आई और इसी के साथ ही भारत ने यह मैच 78 रनों से जीत लिया....भारत ने सिर्फ मैच ही नहीं जीता है बल्कि सीरीज भी अपने नाम की है....
Dec 22, 2023 00:16 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
दक्षिण अफ्रीका को लगा 9वां झटका...इसके साथ ही टीम इंडिया सीरीज को जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है...भारत जीत की ओर बढ़ती हुई...आखिरी विकेट किसके खाते में आएगी...देखना दिलचस्प होगा....

44.1 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 216/8
Dec 21, 2023 23:58 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
भारत को यहां एक और विकेट की जरुरत है...आखिरी के 8 ओवर बचे हैं और दक्षिण अफ्रीका को 100 से कम रनों की जरुरत है...भारत के लिए अच्छी बात है कि अफ्रीकी टीम के हाथ में विकेट नहीं है...दक्षिण अफ्रीका ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है...

42.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 208/7. Beuran Hendricks 12(15) Keshav Maharaj 13(25)
Dec 21, 2023 23:40 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
भारत को मिली सातवीं सफलता....इस बार विकेट मुकेश कुमार के खाते में आई है...यह मैच में उनका पहला विकेट है...मुकेश कुमार ने डेविड मिलर को शिकार बनाया है...एक बार फिर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की...फुल लेंथ की गेंद थी, जिसे मिलर ने पुश करने का प्रयास किया..कोई फुटवर्क नहीं दिखा...दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के ऊपर अब टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है...अफ्रीकी टीम बीते पांच ओवरों में सिर्फ 16 रन बना पाई है और उसने 2 विकेट गंवा दिए हैं...

37.6 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 192/7.
Dec 21, 2023 23:28 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
33.2 ओवर: भारत को मिली एक और सफलता...दक्षिण अफ्रीका को लगा छठा झटका...भारत की मैच पर पकड़ मजबूत....दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 100 से अधिक रनों की जरुरत है....इस बार भारत को सफलता वाशिंगटन सुंदर ने दिलाई है..वियान मुल्डर ने सुंदर की गेंद को हल्के हाथ से डिफेंड करने का प्रयास किया...लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया...और विकेट के पीछ खड़े केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की...हालांकि, शुरुआत में अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया, जिसके बाद भारत ने रिव्यू का फैसला लिया...केएल राहुल काफी आश्वस्त थे....अल्ट्राएज में स्पाइक नजर आई जिसके बाद वियान मुल्डर को पवेलियन वापस लौटना पड़ा...

33.2 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 117/6.
Advertisement
Dec 21, 2023 23:23 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
भारत को एक और विकेट...दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन....साई सुदर्शन ने शानदार कैच लपका...यह मैच का अहम टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है...भारत अगर इसके बाद अगले पांच ओवरों में एक से दो विकेट हासिल करता है तो टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ जाएगी...

32.2 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 174/5.
Dec 21, 2023 23:14 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
अर्शदीप सिंह ने बड़ी मछली का शिकार किया...डी ज़ोरज़ी एलबीडब्ल्यू आउट हुए...ज़ोरज़ी खतरनाक दिख रहे थे..उन्होंने पिछले मैच में भी अहम भूमिका निभाई थी....ज़ोरज़ी शतक की ओर बढ़ रहे थे...लेकिन उन्हें आउट कर अर्शदीप सिंह ने भारत को मैच में वापस ला दिया है...भारत को इस विकेट की तलाश थी...ज़ोरज़ी ने 87 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली...

29.4 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 161/4
Advertisement
Dec 21, 2023 22:41 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
आउट...दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम आउट हुए...उन्होंने 41 गेंदों में 36 रन बनाए हैं...मार्करम ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके ग्ल्वस पर लगने के बाद हवा में उछल गई...अंपायर ने उगली उठाई...भारत को इस विकेट की तलाश थी...इस बार वाशिंगटन सुंदर ने भारत को सफलता दिलाई...

25.5 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 141/3
Dec 21, 2023 22:22 (IST)
IND vs SA Live Score:
टोनी डी ज़ोरज़ी और मार्करम ने बीते कुछ ओवरों में बाउंड्री बटोरी है....दक्षिण अफ्रीका 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है...भारत को मैच में वापसी के लिए तीसरे विकेट की जरुरत है...दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 185 रनों की जरुरत...

22.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 112/2. Tony de Zorzi 64(67) Aiden Markram 19(26)

Advertisement
Dec 21, 2023 22:19 (IST)
IND vs SA Live Score:
टोनी डी ज़ोरज़ी का अर्धशतक... वह अब तक अच्छे टच में दिखे हैं...ज़ोरज़ी एक और बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे हैं...बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी को अच्छी तरह से आगे बढ़ाया और कभी भी भारतीय गेंदबाजों के सामने परेशानी में नहीं दिखे... भारत को मैच में वापसी के लिए तीसरे विकेट की तलाश...

18.4 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 92/2
Dec 21, 2023 22:18 (IST)
India vs South Africa Live:
रासी वैन डेर डुसेन केवल 2 रन ही बना सके...भारत को अक्षर पटेल ने दूसरी सफलता दिलाई... दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बन रहा है... अक्षर पटेल की सीधी डिलीवरी और वह सीधे स्टंप्स से जा टकराई...

14.4 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 76/2
Advertisement
Dec 21, 2023 22:16 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
वाशिंगटन सुंदर के दो ओवर हो चुके हैं और अभी भी पिच से ज्यादा कुछ मदद नहीं मिल रही है. टोनी डी ज़ोरज़ी के लिए यह अच्छी शुरुआत है क्योंकि वह एक बार फिर बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे हैं. वैन डेर डुसेन को भी सतह को समझने में अपना समय लग रहा है. भारत को अगर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाना है तो उसे नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहना होगा.

12.0 ओवर: दक्षिण अफ़्रीका 65/1

Dec 21, 2023 21:31 (IST)
IND vs SA Live Score:
अर्शदीप सिंह ने भारत को दिलाई पहली सफलता, रीज़ा हेंड्रिक्स को बनाया शिकार...भारत को इस विकेट की तलाश थी..और अर्शदीप सिंह ने वो तलाश पूरी की है...रीज़ा हेंड्रिक्स24 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे...दक्षिण अफ्रीका 50 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है...

8.2 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 59/1.
Dec 21, 2023 21:15 (IST)
India vs South Africa Live:
पहले पांच ओवरों का खेल पूरा हुआ...भारतीय गेंदबाज इस दौरान कोई भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए हैं...दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को उसकी सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई है...दोनों बल्लेबाजों ने पहले पांच ओवरों में कुछ अच्छे शॉट खेले हैं...दक्षिण अफ्रीका ने पहले पांच ओवरों में 36 रन जोड़े हैं...

5.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 36/0. Reeza Hendricks 11(16) Tony de Zorzi 19(16)
Dec 21, 2023 20:48 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
दक्षिण अफ्रीका ने भारत से मिले 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है...भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मुकेश कुमार ने की है...दक्षिण अफ्रीका के लिए रीज़ा हेंड्रिक्स और टोनी डी ज़ोरज़ी की सलामी जोड़ी क्रीज पर
Dec 21, 2023 20:32 (IST)
India vs South Africa Live Score:
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया है...भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए है...संजू सैमसन के शतक की बदौलत टीम इंडिया निर्णायक मुकाबले में इस स्थिति में पहुंची है...दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्यूरन हेंड्रिक्स ने तीन विकेट झटके हैं...


Dec 21, 2023 20:30 (IST)
India vs South Africa Live Score: रिंकू सिंह आउट
रिंकू सिंह आउट हुए...उन्होंने आउट होने से पहले अपना काम कर दिया है...टीम इंडिया 290 के स्कोर तक पहुंचती हुई नहीं दिख रही थी...लेकिन टीम इंडिया ने 290 का आंकड़ा पार कर लिया है....रिंकू सिंह ने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए...उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए...

49.3 ओवर: भारत 293/8.
Dec 21, 2023 20:25 (IST)
भारत को लगा सातवां झटका...वाशिंगटन सुंदर आउट हुए...सुंदर ने 9 गेंदों पर बनाए 14 रन...आखिरी की कुछ गेंदें बची हैं...

48.5 ओवर: भारत 277/6.

Dec 21, 2023 20:16 (IST)
IND vs SA Live Score: अक्षर पटेल आउट
अक्षर पटेल सिर्फ एक रन बना पाए...भारतीय टीम 250 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है...रिंकू सिंह क्रीज पर हैं...क्या टीम इंडिया 300 रनों का आंकड़ां पार कर पाएगी...यह देखना काफी मजेदार होगा...क्योंकि यह इस पर अधिक निर्भर करेगा कि रिंकू सिंह यहां से कैसे खेलते हैं...

46.3 ओवर: भारत 255/6.
Dec 21, 2023 20:13 (IST)
IND vs SA Live Score: संजू आउट
संजू सैमसन आउट...भारत को लगा पांचवां झटका...संजू सैमसन 114 गेंदों में 108 रन बनाए पाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए...संजू की यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी....

45.3 ओवर: भारत 246/5.
Dec 21, 2023 20:11 (IST)
India vs South Africa Live: संजू सैमसन का शतक...
संजू सैमसन का शतक...यह संजू सैमसन के वनडे करियर का पहला शतक है...संजू को 2021 में अपना पहला वनडे खेलने का मौका मिला था...लेकिन इसके बाद से वो अभी तक इस फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ पाए थे...संजू ने 110 गेंदों में यह शतक जड़ा है...संजू जब बल्लेबाजी को आए थे, तब टीम इंडिया मुश्किल में थी...लेकिन उन्होंने पहले केएल राहुल और उसके बाद तिलक वर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला...

43.6 ओवर: भारत 235/4.
Dec 21, 2023 19:31 (IST)
IND vs SA Live Cricket: तिलक वर्मा आउट
टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, तिलक वर्मा 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे...भारत को तिलक वर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी...तिलक वर्मा ने अपना गियर बदलना शुरू किया था लेकिन आउट हुए...यह भारत के लिए बड़ा झटका है...हालांकि, आउट होने से पहले उन्होंने अपना काम पूरा किया...

41.2 ओवर: भारत 217/4.  
Dec 21, 2023 19:30 (IST)
IND vs SA 3rd ODI:
तिलक वर्मा ने जड़ा वनडे करियर का पहला अर्धशतक, टीम इंडिया 200 के पार...भारत को इस साझेदारी की अहम जरुरत थी...दोनों ही बल्लेबाजों ने बीते कुछ ओवरों में बाउंड्री जड़ी है और अपना गियर बदला है...तिलक वर्मा शुरुआत के 30-35 गेंदों में काफी संभल कर खेले थे...लेकिन उसके बाद उन्होंने रन बनाने शुरु किए...

40.5 ओवर: भारत 216/3.
 
Dec 21, 2023 19:11 (IST)
IND vs SA Live Cricket :
बीते कुछ ओवरों में बाउंड्री आई है...संजू सैमसन और तिलक वर्मा को अपना गियर शिफ्ट करना पड़ेगा...हालांकि, भारत साढ़ें चार से अधिक की स्ट्राइक से रन बना रहा है...लेकिन अगर दोनों बल्लेबाज ऐसे ही खलते रहे तो भारत को 300 के स्कोर तक पहुंचने में काफी मुश्किल होगी...इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 70 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है...

35.0 ओवर: भारत 159/3. Tilak Varma 30(55) Sanju Samson 63(88)

Dec 21, 2023 19:08 (IST)
India vs South Africa Live:
संजू सैसमन डायरेक्ट हिट से बाल-बाल बचे...बीते पांच ओवरों में सिर्फ एक बाउंड्री आई है...वो भी इस ओवर की दूसरी गेंद पर...बीते पांच ओवरों में सिर्फ 22 रन आए हैं...तिलक वर्मा क्रीज पर अपने पैर जमा रहे हैं...संजू अभी भी संभल कर रहे हैं...

30.0 ओवर: भारत 132/2.  Tilak Varma 14(42) Sanju Samson 52(71)
Dec 21, 2023 18:35 (IST)
India vs South Africa Live Updates: संजू सैमसन का अर्द्धशतक
संजू सैमसन ने 66 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...संजू के बल्ले से आया यह चौथा वनडे अर्द्धशतक है...पिछले मैच में संजू बल्ले से विफल रहे थे...ऐसे में उन्हें इस पारी का इंतजार था...संजू सैमसन की नजरें अर्द्धशतक को शतक में बदलने पर होंगी...

27.4 ओवर: भारत 120/3.
Dec 21, 2023 18:24 (IST)
India vs South Africa Live:
संजू सैमसन अपने अर्द्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं...भारत को अगर यहां से बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ना है तो यह जरुरी है कि संजू बड़ी पारी खेलें...भारतीय टीम अभी मुश्किल में है और उसे संजू सैमसन से उम्मीद है...तिलक वर्मा भी संभल पर खेलते हुए नजर आ रही है...

24.0 ओवर: भारत 111/3. Tilak Varma 5(25) Sanju Samson 43(52)
Dec 21, 2023 18:08 (IST)
India vs South Africa Live: केएल राहुल आउट..
भारत को केएल राहुल के रुप में तीसरा झटका लगा है...इस ओवर में ही टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा छुआ है...यह एक लेंथ बॉल थी और केएल राहुल इस पर पुल शॉट मारने के लिए गए...गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं हुआ...केएल राहुल कैच आउट हुए...उन्होंने 35 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 21 रनों की पारी खेली है....

18.5 ओवर: भारत 101/3
Dec 21, 2023 17:59 (IST)
India vs South Africa Live:
केएल राहुल और संजू सैमसन भारत की पारी को धीरे-धीरे आगे लेकर जा रहे हैं....बीते पांच ओवरों में सिर्फ 23 रन आए हैं...दोनों ही बल्लेबाज संभल पर आगे बढ़ रहे हैं..दोनों के बीच अभी अर्द्धशतकीय साझेदारी नहीं हुई है...और भारत ने अभी तक 100 रनों का स्कोर पार नहीं किया है....दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत ने वापसी का प्रयास किया है....लेकिन रनों की रफ्तार थोड़ी कम है...
 
17.0 ओवर: भारत 91/2
Dec 21, 2023 17:43 (IST)
India vs South Africa Live Updates: दक्षिण अफ्रिका का कंट्रोल
अभी तक हुए खेल में दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर पकड़ बना रखी है...केएल राहुल और संजू सैमसन की जोड़ी क्रीज पर है और दोनों ही बल्लेबाज संभल पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और साझेदारी पनप रही है...भारत को यहां बड़ी साझेदारी की जरुरत है...भारत का स्कोर 50 के पार हो गया है...

12.0 ओवर: भारत 68/2. KL Rahul 7(14) Sanju Samson 19(26)
Dec 21, 2023 17:12 (IST)
India vs South Africa Live: साई सुदर्शन आउट हुए
साई सुदर्शन आउट हुए...भारत को दूसरा झटका लगा है...भारत को यहां एक साझेदारी की जरुरत थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा विकेट हासिल करने में सफलता पाई. साई सुदर्शन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 10 रन बनाकर आउट हुए...क्रीज पर अब केएल राहुल आए हैं...यहां भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरुरत है. टीम इंडिया बीते पांच ओवरों में सिर्फ 31 रन ही बना पाई है...

7.3 ओवर: भारत 49/2.
Dec 21, 2023 16:55 (IST)
India vs South Africa Live Updates: रजत पाटीदार बोल्ड
भारत को लगा पहला झटका, नंद्रे बर्गर ने रजत पाटीदार को किया क्लीन बोल्ड...रजत काफी अच्छा खेल रहे थे...इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एक छक्का भी जड़ा दिया था, जबकि तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा...पाटीदार अपने डेब्यू मुकाबले में अच्छे टच में नजर आ रहे थे...राजत पाटीदार ने 16 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के के दम पर बनाए 22 रन...

4.4 ओवर: भारत 34/1.
Dec 21, 2023 16:41 (IST)
IND vs SA Live Score:
पहला ओवर पूरा हुआ. नन्द्रे बर्गर का अच्छा ओवर. इस ओवर से आए सिर्फ 5 रन.

भारत 5/0. Rajat Patidar 1(3) Sai Sudharsan 3(3)
Dec 21, 2023 16:33 (IST)
India vs South Africa Live:
रजत पाटीदार और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी क्रीज पर, भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई
Dec 21, 2023 16:10 (IST)
India vs South Africa Live:
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत प्लेइंग इलेवन (India Playing XI ): संजू सैमसन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन (South Africa Playing XI): रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स
Dec 21, 2023 16:08 (IST)
IND vs SA Live Score:
दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के निर्णायक मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरने का फैसला लिया है. जबकि भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं.

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस के दौरान बताया कि ऋतुराज की उंगलियों में चोट लगी है, जिसके चलते रजत पाटिदार आज अपना डेब्यू कर रहे हैं, वहीं कुलदीप यादव को आराम दिया गया है और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.
Dec 21, 2023 16:04 (IST)
India vs South Africa Live Score:
सिक्का उछला और गिरा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के पक्ष में, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है, यानि भारत पहले बल्लेबाजी करेगा.
Dec 21, 2023 15:56 (IST)
India vs South Africa Live:
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन: : रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स


Dec 21, 2023 15:54 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
बोलैंड पार्क पर बीते 15 खेले गए वनडे मैचों में तीन बार टीमें 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई है. लेकिन एक बार भी 400 रनों से अधिक का स्कोर नहीं हुआ है. यहां बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है और पिच भी स्लो है. ऐसे में बल्लेबाजी करना अधिक मुश्किल नहीं होने वाला है.
Dec 21, 2023 15:45 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
तीन वनडे मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसें पर्ल के बोलैंड पार्क में होने वाला मुकाबला काफी अहम है.

Dec 21, 2023 15:45 (IST)
India vs South Africa Live Updates:
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने हैं. यह मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है.
Featured Video Of The Day
Maharashtra Results 2024: Mahayuti और Devendra Fadnavis पर क्या बोलीं पत्नी Amruta Fadnavis
Topics mentioned in this article