T20 WC India vs Scotland Live Updates: भारत ने 6.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत की उम्मीद अब सेमीफाइनल में जाने के लिए बंध गई है. अब भारत को नामीबिया के खिलाफ भी बड़ी जीत हासिल करनी होगी. स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत ने 6.3 ओवर में ही जीत लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओऱ से रोहित शर्मा ने 16 गेंद पर 30 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 19 गेंद पर 50 रन बनाकर मैच को जल्द खत्म कर दिया. हालांकि दोनों बल्लेबाज आउट हुए लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया, इस जीत के साथ ही भारत के 4 अंक हो गए हैं और रन रेट के मामले में अफगानिस्तान से आगे आ गया है. कप्तान विराट कोहली 2 रन और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद रहे. स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट को एक विकेट और ब्रैडली व्हील को 1-1 विकेट मिला. स्कोरकार्ड
स्कॉटलैंड के खिलाफ अहम मैच में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम केवल 85 रन पर आउट हो गई., भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने ही नहीं दिया. भारत की ओर से शमी ने 3 विकेट, जडेजा ने 3 विकेट और बुमराह 2 विकेट लेने में सफल रहे, इसके अलावा 1 विकेट अश्विन को मिला. स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से ने 24 रन बनाए.
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में वरूण चक्रवर्ती को शार्दुल ठाकिर की जगह मौका दिया है. सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं के बरकार रखने के लिए भारत की टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ पूरा दमखम दिखाना होगा और एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी, अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 66 रनों की धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. टीम के बल्लेबाज फॉर्म में वापस आ गए हैं. ऐसे में आज स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय टीम पूरा जोर दिखाएगी.
स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में भारत और स्कॉटलैंड की टीम एक बार भी एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेली है. जिससे यह मैच रोमांचक हो सकता है. भारत हमेशा से छोटी टीमों के खिलाफ अच्छा खेलता है जैसा कि हमने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में देखा है. रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली इस मैच में भारत के लिए बड़ी पारी खेलना चाहेगी. हार्दिक पंड्या और पंत पर तूफानी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी. इन सबके के अलावा क्या आज कोहली टॉस जीत पाते हैं, इसपर भी सबकी नजर बनी रहेगी.
SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, देखें पूरा कार्यक्रम
India vs Scotland Live Score AUS vs SCO Live Cricket Score T20 World Cup Live Update @ Dubai International Cricket Stadium, Dubai
VIDEO: आज भारत VS स्कॉटलैंड: टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की क्या हैं शर्तें ?
भारत ने 6.3 ओवर में ही जीत लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओऱ से रोहित शर्मा ने 16 गेंद पर 30 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 19 गेंद पर 50 रन बनाकर मैच को जल्द खत्म कर दिया. हालांकि दोनों बल्लेबाज आउट हुए लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया, इस जीत के साथ ही भारत के 4 अंक हो गए हैं और रन रेट के मामले में अफगानिस्तान से आगे आ गया है. कप्तान विराट कोहली 2 रन और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद रहे. स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट को एक विकेट और ब्रैडली व्हील को 1-1 विकेट मिला.
सूर्यकुमार यादव ने छक्का जमाकर भारत को 8 विकेट से जीत दिला दी
केएल राहुल 50 रन बनाकर लौटे, भारत जीत के करीब
5वें ओवर की पहली औऱ दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने एक चौका और एक छक्का जमाकर 10 रन बटोर लिए हैं.
4.6 ओवर- तूफानी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा 30 रन बनाकर ब्रैडली व्हील की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हो गए हैं. रोहित के रूप में भारत को पहला झटका लगा. 5 ओवर में भारत ने 1 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं.
पांचवीं गेंद पर हिट मैन ने लॉग ऑन पर जमाया चौका
भारतीय पारी के 5वें ओवर में भी भारतीय बल्लेबाज रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. राहुल और रोहित ने चौके छक्के की बरसात कर दी है, गेंदबाज ब्रैडली व्हील के ओवर के दूसरे और तीसरी गेंद पर छक्का और चौका जमाकर भारत लक्ष्य के करीब तेजी से पहुंच रहा है.
रोहित शर्मा 14 गेंद पर 26 रन
भारतीय ओपनरों ने धमाल मचा दिया है. रोहित और राहुल ने मिलकर 4 ओवर में ही 53 रन बना लिए हैं.
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर भी चौका जड़ दिया है.
सफ्यान शरीफ चौथा ओवर लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर भी रोहित ने जड़ा चौका
चौथे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने लेग साइड हवाई फायरिंग की और छक्का जमाया.
केएल राहुल और रोहित ने धमाकेदार शुरूआत की है, 3 ओवर में भारत ने 39 रन बना लिए हैं,
5वीं गेंद पर रोहित शर्मा ने कवर के ऊपर से चौका जमा दिया है.
केएल राहुल जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, तीसरे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर एक छक्का और एक चौका जमाकर तेज शुरूआत दे दी है. अलास्डेयर इवांस गेंदबाज हैं.
दूसरे ओवर में केएल राहुल ने धमाका किया जिसमें एक छक्का और दो चौके जमाए, दूसरे ओवर में भारत ने 15 रन बटोर लिए. भारत का स्कोर 2 ओवर में 23 रन
पांचवीं गेंद पर लेग साइड पर राहुल ने चौका जड़ दिया
तीसरी गेंद पर राहुल ने फ्लिक शॉट मारकर फाइन लेग पर फिर से चौका जमा दिया है. अगली गेंद वाइड रही.
दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने क्लास दिखाया और लॉग ऑन पर चौका जड़ दिया है.
ब्रैडली व्हील दूसरा ओवर लेकर आए हैं, भारतीय बल्लेबाज इस ओवर में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे.
पहले ओवर में भारत ने 7 रन बना लिए हैं, रोहित और राहुल क्रीज पर हैं.
रोहित शर्मा ने बड़ा शॉट लगाना शुरू कर दिया है. स्पिनर मार्क वाट की गेंद पर रोहित ने स्वायर ऑफ द विकेट पर चौका जड़ा है.
रोहित शर्मा और केएल राहुल पर तेजी से बड़ी पारी खेलनी की जिम्मेदारी है
केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं, भारत को अफगानिस्तान के नेट रन रेट से आगे जाना है तो यह 86 रन का टारगेट 7.1 ओवर में ही हासिल करनी होगी.
भारतीय टीम को अफगानिस्तान से रन रेट के मामले में आगे जाना है तो 7.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी.
भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट कर दिया, भारत की ओर से शमी और जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए. अश्विन के खाते में 1 विकेट आए. स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से ने बनाए, मुन्से ने 19 गेंद पर 24 रन बनाए. इसके अलावा 21 रन माइकल लीस्क ने बनाए.
बुमराह ने मार्क वाट को बोल्ड कर स्कॉटलैंड की पारी 85 रन पर रोक दी, भारतीय गेंदबाजों ने धमामल मचा दिया. शमी ने 3 विकेट, जडेजा ने 3 विकेट और बुमराह 2 विकेट लेने में सफल रहे, इसके अलावा 1 विकेट अश्विन को मिला.
मोहम्मद शमी ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर कैलम मैकलियोड (16) को बोल्ड किया. इसके बाद फिर सब्स्टीट्यूट ईशान किशन ने सफयान शरीफ (0) को रन आउट कर दिया. इसके अगली ही गेंद पर शमी ने इवांस (0) को बोल्ड कर स्कॉटलैंड के 9 विकेट गिरा दिए.
इवांस को शमी ने किया बोल्ड, 3 गेंद पर गिरे 3 विकेट, लेकिन एक बल्लेबाज रन आउट के तौर पर आउट हुआ, जिसके कारण यह हैट्रिक शमी के नाम नहीं हो पाई है.
17वें ओवर की पहली ही गेंद पर शमी ने मैकलियोड को बोल्ड कर स्कॉटलैंड को 7वां झटका दिया है. मैकलियोड 16 रन बना सके, इसके अगली ही गेंद पर शरीफ रन आउट हो गए.
16 ओवर के खेल के बाद स्कॉटलैंड के 6 विकेट 80 रन पर गिरे हैं, स्कॉटलैंड की पारी में 4 ओवर का खेल शेष है.
मार्क वाट स्टंप हो सकते थे लेकिन पंत गेंद को नहीं पकड़ पाए और बाय में एक रन स्कॉटलैंड के खाते में जुड़ा
16वें ओवर: अश्विन की पहली ही गेंद पर मार्क वाट ने थर्ड मैन की तरफ चौका जमा दिया है.
15वें ओवर में जडेजा ने ज्यादा रन नहीं बनने दिए और इस ओवर में केवल 6 रन आए. 15 ओवर के बाद स्कॉटलैंड ने 6 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं.
अश्विन ने 14वें ओवर में केवल 3 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया, अब क्रीज पर मार्क वाट और मैकलियोड मौजूद हैं.
आखिरकार अश्विन को विकेट मिला, ग्रीव्स को उन्होंने लॉग ऑफ बाउंड्री पर हार्दिक के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा. ग्रीव्स ने आगे बढ़कर छक्का जमाने की कोशिश में अपना विकेट खो दिया. केवल 1 रन ही बना पाए.
कप्तान कोहली ने 14वां ओवर अश्विन से कराया है. अश्विन की झोली इस मैच में अभी खाली है.
बुमराह ने 13वें ओवर में केवल 1 रन ही दिए, स्कॉटलैंड की टीम की हालत पलती दिख रही है.
13वां ओवर बुमराह कर रहे हैं, इस समय क्रीज पर मैकलियोड और क्रिस ग्रीव्स मौजूद हैं.
12 ओवर के खेल के बाद स्कॉटलैंड के 5 विकेट 60 रन पर गिर गए हैं, जडेजा ने 3 विकेट चटकाए हैं औऱ शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
खतरनाक दिख रहे माइकल लीस्क को जडेजा ने एल्बी डब्लू आउट कर स्कॉटलैंड को पांचवां झटका दिया. लीस्क 12 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जडेजा ने तीसरी विकेट हासिल कर ली है.
मोहम्मद शमी के 11वें ओवर में लीस्क ने रिस्क लिया और एक छक्का और एक चौका जड़ने में कामयाबी हासिल की, 11 ओवर के बाद स्कॉटलैंड के 4 विकेट पर 57 रन.
मोहम्मद शमी की शॉर्ट पिच गेंद पर माइकल लीस्क ने पुल करके स्कायर लेग पर छक्का जड़ दिया है. इसके अगली गेंद पर स्टेट चौका.
भारतीय गेंदबाजों ने पहले हाफ में शानदार गेंदबाजी की है और 4 विकेट निकालने में सफल रहे हैं, अब 10 ओवर का खेल शेष है.
10 ओवर का खेल हो चुका है, स्कॉटलैंड ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 44 रन बना लिए हैं.लीस्क और मैकलियोड क्रीज पर हैं, देखना होगा कि स्कॉटलैंड अपनी पारी कहां तक ले जा पाएगी.
10वें ओवर की दूसरी गेंद पर लीस्क ने लेग साइड में हवाई शॉट जमाकर चौका लगाया है.
जडेजा की गेंद विरोधी बल्लेबाजों पर रहस्य पैदा कर रही है. 9 ओवर में स्कॉटलैंड ने 4 विकेट पर 36 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाज जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं.
स्कॉटलैंड के 8 ओवर में 34 रन 4 विकेट पर बने हैं. 9वें ओवर की शुरूआत जडेजा ने की है.
8वें ओवर की शुरूआत अश्विन ने की है, स्कॉटलैंड की हालत नाजुक है, 4 विकेट गिर चुके हैं, अब क्रीज पर मैकलियोड और माइकल लीस्क मौजूद हैं.
मैथ्यू क्रॉस को जडेजा ने आउट कर स्कॉटलैंड को चौथा झटका दे दिया है. 7 ओवर में स्कॉटलैंड के 29 रन पर 4 विकेट गिर गए हैं. क्रॉस केवल 2 रन ही बना सके.
छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने बेरिंगटन को बोल्ड कर भारत को तीसरा सफलता दिलाई. स्कॉटलैंड की हालत पतली दिख रही है.
मैथ्यू क्रॉस का साथ देने के लिए क्रीज पर मैथ्यू क्रॉस बेरिंगटन आए हैं.
जॉर्ज मुन्से 19 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. मुन्से का कैच हार्दिक पंड्या ने लिया.स्कॉटलैंड के इस बल्लेबाज को आउट कर भारतीय टीम को जरूर राहत मिली होगी.
मोहम्मद शमी ने जॉर्ज मुन्से को किया आउट, स्कॉटलैंड को दूसरा झटका
मोहम्मद शमी छठा ओवर लेकर आए हैं. शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 3 विकेट निकाले थे.
चक्रवर्ती ने इस ओवर में केवल 2 रन दिए और रनों की तेजी पर ब्रेक लगाई है. 5 ओवर में स्कॉटलैंड का स्कोर 27 रन है 1 विकेट के नुकसान पर. जॉर्ज मुन्से 17 गेंद पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पांचवें ओवर की शुरूआत चक्रवर्ती ने की है.
जॉर्ज मुन्से ने अश्विन की लगातार 3 गेंद पर 3 चौका जमाकर टीम के लिए शानदार शुरूआत की है. 4 ओवर के बाद स्कॉटलैंड ने 1 विकेट पर 25 रन बना लिए हैं.
एक बार फिर जॉर्ज मुन्से अश्विन के खिलाफ रिवर्स स्वीप जमाकर चौका लगाया है.
जॉर्ज मुन्से के बल्ले से शानदार चौका, रूम बनाकर मुन्से कवर के गैप में से चौका लगाया है. मुन्से शानदार नजर आ रहे हैं. गेंदबाजों पर हावी होने की हर संभल कोशिश करते हुए.
कप्तान कोहली ने दूसरे छोर से स्पिन अटैक लगा रखा है, चौथे ओवर की शुरूआत अनुभवी स्पिनर अश्विन ने की है.
तीसरा ओवर सफल रहा, बुमराह ने कोएत्जर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. 3 ओवर के बाद स्कॉटलैंड ने 1 विकेट पर 13 रन बनाए हैं. कोएत्जर के आउट होने के बाद मैथ्यू क्रॉस तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए हैं.
बुमराह ने तीसरी गेंद पर कोएत्जर को किया बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. कोएत्जर केवल एक रन ही बना सके.
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने शानदार यॉर्कर किया, रन नहीं बन सका.
स्कॉटलैंड ने 2 ओवर में 13 रन बना लिए हैं.चक्रवर्ती के दूसरे ओवर में 5 रन बने.
मुन्से ने गजब कर दिया है,चक्रवर्ती की पांचवीं गेंद पर रिवर्स स्वीप होकर चौका जमा दिया.
वरूण चक्रवर्ती पर काफी दवाब होगा, जब उन्हें टीम में चुना गया तो उम्मीद थी कि उनकी फिरकी विरोधी बल्लेबाजों को फंसाने में सफल रहेगी, लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो पाया है. ऐसे में आज उनसे काफी उम्मीद है.
पहले ओवर की छठी गेंद पर मुन्से ने छक्का जड़कर शानदार शुरूआत की है. स्कॉटलैंड ने 1 ओवर में 8 रन बना लिए हैं.
स्कॉटलैंड के ओपनर जॉर्ज मुन्से और कोएत्जर क्रीज पर हैं. आज का मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है
भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए हैं.
स्कॉटलैंड की पारी शुरू होने वाली है. ओपनर क्रीज पर आ गए हैं.
हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं, ओस एक बड़ा कारक होने जा रहा है. अपने जन्मदिन पर अपना पहला टॉस जीतकर शायद हमें अपने जन्मदिन पर पहला मैच खेलना चाहिए था (मुस्कान). गेंद से तीव्रता महत्वपूर्ण है. हमारे लिए, यह केवल 20 ओवर तक उस तीव्रता को बनाए रखने के बारे में है. हम लोगों से यही उम्मीद करते हैं और लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में भी ऐसा किया है. शार्दुल की जगह वरुण आए हैं. वह वापस फिट हैं, इसलिए वह हमारे तीसरे स्पिनर होंगे.
स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील
भारतीय प्लेइंग इलेवन में वरूण चक्रवर्ती की वापसी हुई है. दुबई में पिच पर स्पिन गेंदबाज कमाल कर सकते हैं, इसी सोच के तहत कोहली के पास आजके मैच में 3 स्पनिनर होंगे.
बर्थडे के दिन आखिरकार कोहली भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. पिछले 6 मैचों में टॉस हारने के बाद विराट ने टॉस जीता है और पहले फील्डिंग का फैसला किया है.
स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था, यानि स्कॉटलैंड पहले बल्लेबाजी करेगी.
भारत और स्कॉटलैंड के कप्तान टॉस के लिए पहुंच गए हैं.
स्कॉटलैंड और भारत के बीच मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है, टॉस 7 बजे होगा. दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही है. मैच का रोमांच कुछ ही समय में चरम पर होगा.
Koo Appस्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ शार्दुल ठाकुर की जगह राहुल चाहर को टीम में मौका मिलना चाहिए। इसकी वजह ये है कि स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ों को लेग स्पिनर के खिलाफ खेलने का ज़्यादा अनुभव नहीं है। इनके ज्यादातर बल्लेबाज़ काउंटी क्रिकेट में खेलते हैं जहां तेज़ गेंदबाज़ों का बोलबाला रहता है। मेरी प्लेइंग इलेवन- 1.रोहित, 2. राहुल, 3.विराट, 4.सूर्यकुमार, 5. ऋषभ, 6.हार्दिक, 7. जडेजा, 8अश्विन, 9. शमी, 10.चाहर #t20worldcup- Syed Saba Karim (@cricketsabak) 5 Nov 2021
Koo Appआशा है कि आप सभी की दिवाली शानदार रही होगी! भारत कुछ ही घंटों में स्कॉटलैंड से भिड़ेगा और हम सभी को आज बड़ी जीत की उम्मीद है। यह देखने के लिए बहुत सारे क्रमपरिवर्तन और संयोजन हैं कि क्या भारत क्वालीफाई कर सकता है, लेकिन ध्यान जो हमारे नियंत्रण में है उस पर होना चाहिए। एक और अच्छे मैच की उम्मीद! #IndVsSco #t20worldcup #sabsebadastadium- Cheteshwar Pujara (@cheteshwarpujara) 5 Nov 2021
स्कॉटैलैंड और भारत के बीच पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा, वैसे 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में भारत और स्कॉटलैंड के बीच मैच होना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच नहीं नहीं हो सका था. जिसके कारण दोनों टीमों के बीच यह मैच पूर्ण रूप से खेला जाएगा.
विराट कोहली लगातार टॉस हारते जा रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी कोहली टॉस हारे थे लेकिन बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाकर उस मैच में टॉस के महत्व को खत्म कर दिया था. आजके मैच में भी भारतीय टीम के खिलाड़ी चाहेंगे कि टॉस का परिणाम पर कोई असर नहीं पड़े. पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी कोहली को टॉस हारने को लेकर कू ऐप पर अपनी राय लिखी है.
भारत और स्कॉटलैंड के बीच अहम मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो हर हाल में यह मैच बड़े अंतर के साथ जीतना होगा.पिछले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से धो दिया था. अफगानिस्तान से मिली जीत के बाद भारतीय टीम का रन रेट पॉजिटिव हो पाया था और प्वाइंट्स को लेकर खाता भी खुला था. अब आज के मैच में भारत बड़ी जीत हासिल करने में सक्षम रहता है तो फिर बात बन पाएगी. भारत के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाप अपना जौहर दिखाया था. रोहित शर्मा और केएल राहुल शानदार फॉर्म में आ गए हैं. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या और पंत ने भी खुलकर रन बनाने का काम पिछले मैच में किया था. अनुभवी अश्विन के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से टीम में काफी सकारात्मक पहलू देखने को मिला है. ऐसे में आज स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को वही कहानी दोहरानी होगी.