3 years ago

T20 WC India vs Scotland Live Updates: भारत ने 6.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत की उम्मीद अब सेमीफाइनल में जाने के लिए बंध गई है. अब भारत को नामीबिया के खिलाफ भी बड़ी जीत हासिल करनी होगी. स्कॉटलैंड के खिलाफ  भारत ने 6.3 ओवर में ही जीत लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओऱ से रोहित शर्मा ने 16 गेंद पर 30 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 19 गेंद पर 50 रन बनाकर मैच को जल्द खत्म कर दिया. हालांकि दोनों बल्लेबाज आउट हुए लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया, इस जीत के साथ ही भारत के 4 अंक हो गए हैं और रन रेट के मामले में अफगानिस्तान से आगे आ गया है. कप्तान विराट कोहली 2 रन और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद रहे. स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट को एक विकेट और  ब्रैडली व्हील को 1-1 विकेट मिला. स्कोरकार्ड

स्कॉटलैंड के खिलाफ अहम मैच में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम केवल 85 रन पर आउट हो गई., भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने ही नहीं दिया. भारत की ओर से शमी ने 3 विकेट, जडेजा ने 3 विकेट और बुमराह 2 विकेट लेने में सफल रहे, इसके अलावा 1 विकेट अश्विन को मिला. स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से ने 24 रन बनाए. 

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में वरूण चक्रवर्ती को शार्दुल ठाकिर की जगह मौका दिया है. सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं के बरकार रखने के लिए भारत की टीम  को स्कॉटलैंड के खिलाफ पूरा दमखम दिखाना होगा और एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी, अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 66 रनों की धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. टीम के बल्लेबाज फॉर्म में वापस आ गए हैं. ऐसे में आज स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय टीम पूरा जोर दिखाएगी. 

स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में भारत और स्कॉटलैंड की टीम एक बार भी एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेली है. जिससे यह मैच रोमांचक हो सकता है. भारत हमेशा से छोटी टीमों के खिलाफ अच्छा खेलता है जैसा कि हमने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में देखा है. रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली इस मैच में भारत के लिए बड़ी पारी खेलना चाहेगी. हार्दिक पंड्या और पंत पर तूफानी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी. इन सबके के अलावा क्या आज कोहली टॉस जीत पाते हैं, इसपर भी सबकी नजर बनी रहेगी. 

SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, देखें पूरा कार्यक्रम

India vs Scotland Live Score AUS vs SCO Live Cricket Score T20 World Cup Live Update @ Dubai International Cricket Stadium, Dubai 

VIDEO:  ​आज भारत VS स्कॉटलैंड: टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की क्या हैं शर्तें ?

Nov 05, 2021 21:55 (IST)
केएल राहुल और रोहित शर्मा का तूफान
भारत ने 6.3 ओवर में ही जीत लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओऱ से रोहित शर्मा ने 16 गेंद पर 30 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 19 गेंद पर 50 रन बनाकर मैच को जल्द खत्म कर दिया. हालांकि दोनों बल्लेबाज आउट हुए लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया, इस जीत के साथ ही भारत के 4 अंक हो गए हैं और रन रेट के मामले में अफगानिस्तान से आगे आ गया है. कप्तान विराट कोहली 2 रन और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद रहे. स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट को एक विकेट और ब्रैडली व्हील को 1-1 विकेट मिला.
Nov 05, 2021 21:50 (IST)
6.3 ओवर- छक्का
सूर्यकुमार यादव ने छक्का जमाकर भारत को 8 विकेट से जीत दिला दी
Nov 05, 2021 21:47 (IST)
भारत के 6 ओवर में 82 रन
केएल राहुल 50 रन बनाकर लौटे, भारत जीत के करीब
Nov 05, 2021 21:42 (IST)
केएल राहुल का धमाका
5वें ओवर की पहली औऱ दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने एक चौका और एक छक्का जमाकर 10 रन बटोर लिए हैं.
Nov 05, 2021 21:41 (IST)
ब्रैडली व्हील ने किया रोहित को आउट
4.6 ओवर- तूफानी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा 30 रन बनाकर ब्रैडली व्हील की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हो गए हैं. रोहित के रूप में भारत को पहला झटका लगा. 5 ओवर में भारत ने 1 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं.
Nov 05, 2021 21:39 (IST)
रोहित का चौका
पांचवीं गेंद पर हिट मैन ने लॉग ऑन पर जमाया चौका
Advertisement
Nov 05, 2021 21:38 (IST)
5वें ओवर में भी भारतीय ओपनरों का धमामल
भारतीय पारी के 5वें ओवर में भी भारतीय बल्लेबाज रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. राहुल और रोहित ने चौके छक्के की बरसात कर दी है, गेंदबाज ब्रैडली व्हील के ओवर के दूसरे और तीसरी गेंद पर छक्का और चौका जमाकर भारत लक्ष्य के करीब तेजी से पहुंच रहा है.
Nov 05, 2021 21:36 (IST)
भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी
रोहित शर्मा 14 गेंद पर 26 रन 

 केएल राहुल 11 गेंद पर 28 रन
Advertisement
Nov 05, 2021 21:35 (IST)
भारत के 4 ओवर में 53 रन
भारतीय ओपनरों ने धमाल मचा दिया है. रोहित और राहुल ने मिलकर 4 ओवर में ही 53 रन बना लिए हैं.
Nov 05, 2021 21:34 (IST)
पांचवीं गेंद पर चौका
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर भी चौका जड़ दिया है.
Advertisement
Nov 05, 2021 21:31 (IST)
सफ्यान शरीफ चौथा ओवर कर रहे हैं
सफ्यान शरीफ चौथा ओवर लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर भी रोहित ने जड़ा चौका
Nov 05, 2021 21:29 (IST)
छक्का
चौथे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने लेग साइड हवाई फायरिंग की और छक्का जमाया.
Advertisement
Nov 05, 2021 21:28 (IST)
तीसरे ओवर में बने 16 रन
केएल राहुल और रोहित ने धमाकेदार शुरूआत की है, 3 ओवर में भारत ने 39 रन बना लिए हैं,
Nov 05, 2021 21:27 (IST)
रोहित का चौका
5वीं गेंद पर रोहित शर्मा ने कवर के ऊपर से चौका जमा दिया है.
Nov 05, 2021 21:27 (IST)
तीसरे ओवर में राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी
केएल राहुल जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, तीसरे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर एक छक्का और एक चौका जमाकर तेज शुरूआत दे दी है. अलास्डेयर इवांस गेंदबाज हैं.
Nov 05, 2021 21:23 (IST)
आखिरी गेंद पर 1 रन
दूसरे ओवर में केएल राहुल ने धमाका किया जिसमें एक छक्का और दो चौके जमाए, दूसरे ओवर में भारत ने 15 रन बटोर लिए. भारत का स्कोर 2 ओवर में 23 रन
Nov 05, 2021 21:22 (IST)
चौका
पांचवीं गेंद पर लेग साइड पर राहुल ने चौका जड़ दिया
Nov 05, 2021 21:21 (IST)
फैन्स से सचिन तेंदुलकर ने पूछा सवाल
Nov 05, 2021 21:21 (IST)
फिर चौका
तीसरी गेंद पर राहुल ने फ्लिक शॉट मारकर फाइन लेग पर फिर से चौका जमा दिया है. अगली गेंद वाइड रही.
Nov 05, 2021 21:20 (IST)
चौका
दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने क्लास दिखाया और लॉग ऑन पर चौका जड़ दिया है.
Nov 05, 2021 21:18 (IST)
ब्रैडली व्हील दूसरा ओवर लेकर आए हैं
ब्रैडली व्हील दूसरा ओवर लेकर आए हैं, भारतीय बल्लेबाज इस ओवर में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे.
Nov 05, 2021 21:17 (IST)
पहले ओवर में बने 7 रन
पहले ओवर में भारत ने 7 रन बना लिए हैं, रोहित और राहुल क्रीज पर हैं.
Nov 05, 2021 21:17 (IST)
पांचवीं गेंद पर चौका
रोहित शर्मा ने बड़ा शॉट लगाना शुरू कर दिया है. स्पिनर मार्क वाट की गेंद पर रोहित ने स्वायर ऑफ द विकेट पर चौका जड़ा है.
Nov 05, 2021 21:16 (IST)
स्पिनर मार्क वाट लेकर आए हैं पहला ओवर
रोहित शर्मा और केएल राहुल पर तेजी से बड़ी पारी खेलनी की जिम्मेदारी है
Nov 05, 2021 21:14 (IST)
भारत की पारी शुरू
केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं, भारत को अफगानिस्तान के नेट रन रेट से आगे जाना है तो यह 86 रन का टारगेट 7.1 ओवर में ही हासिल करनी होगी.
Nov 05, 2021 21:10 (IST)
Nov 05, 2021 21:04 (IST)
बुमराह भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
Nov 05, 2021 21:02 (IST)
भारत के पास बड़ी जीत हासिल करने का मौका
भारतीय टीम को अफगानिस्तान से रन रेट के मामले में आगे जाना है तो 7.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी.
Nov 05, 2021 21:01 (IST)
भारत को 86 रनों का लक्ष्य
भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट कर दिया, भारत की ओर से शमी और जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए. अश्विन के खाते में 1 विकेट आए. स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से ने बनाए, मुन्से ने 19 गेंद पर 24 रन बनाए. इसके अलावा 21 रन माइकल लीस्क ने बनाए.
Nov 05, 2021 20:56 (IST)
17.4 - बोल्ड
बुमराह ने मार्क वाट को बोल्ड कर स्कॉटलैंड की पारी 85 रन पर रोक दी, भारतीय गेंदबाजों ने धमामल मचा दिया. शमी ने 3 विकेट, जडेजा ने 3 विकेट और बुमराह 2 विकेट लेने में सफल रहे, इसके अलावा 1 विकेट अश्विन को मिला.
Nov 05, 2021 20:54 (IST)
मोहम्मद शमी के 3 विकेट
मोहम्मद शमी ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर कैलम मैकलियोड (16) को बोल्ड किया. इसके बाद फिर सब्स्टीट्यूट ईशान किशन ने सफयान शरीफ (0) को रन आउट कर दिया. इसके अगली ही गेंद पर शमी ने इवांस (0) को बोल्ड कर स्कॉटलैंड के 9 विकेट गिरा दिए.
Nov 05, 2021 20:50 (IST)
शमी ने मचाया तहलका
इवांस को शमी ने किया बोल्ड, 3 गेंद पर गिरे 3 विकेट, लेकिन एक बल्लेबाज रन आउट के तौर पर आउट हुआ, जिसके कारण यह हैट्रिक शमी के नाम नहीं हो पाई है.
Nov 05, 2021 20:47 (IST)
शमी ने मैकलियोड को किया बोल्ड
17वें ओवर की पहली ही गेंद पर शमी ने मैकलियोड को बोल्ड कर स्कॉटलैंड को 7वां झटका दिया है. मैकलियोड 16 रन बना सके, इसके अगली ही गेंद पर शरीफ रन आउट हो गए.
Nov 05, 2021 20:44 (IST)
स्कॉटलैंड 16 ओवर में 80/6
16 ओवर के खेल के बाद स्कॉटलैंड के 6 विकेट 80 रन पर गिरे हैं, स्कॉटलैंड की पारी में 4 ओवर का खेल शेष है.
Nov 05, 2021 20:43 (IST)
15.5 ओवर- स्टंप करने से चूके पंत
मार्क वाट स्टंप हो सकते थे लेकिन पंत गेंद को नहीं पकड़ पाए और बाय में एक रन स्कॉटलैंड के खाते में जुड़ा
Nov 05, 2021 20:40 (IST)
चौका
16वें ओवर: अश्विन की पहली ही गेंद पर मार्क वाट ने थर्ड मैन की तरफ चौका जमा दिया है.
Nov 05, 2021 20:39 (IST)
15वां ओवर जडेजा
15वें ओवर में जडेजा ने ज्यादा रन नहीं बनने दिए और इस ओवर में केवल 6 रन आए. 15 ओवर के बाद स्कॉटलैंड ने 6 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं.
Nov 05, 2021 20:38 (IST)
14 ओवर में आए केवल 3 रन
अश्विन ने 14वें ओवर में केवल 3 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया, अब क्रीज पर मार्क वाट और मैकलियोड मौजूद हैं.
Nov 05, 2021 20:37 (IST)
13.4: अश्विन ने ग्रीव्स को किया आउट, छठा विकेट गिरा
आखिरकार अश्विन को विकेट मिला, ग्रीव्स को उन्होंने लॉग ऑफ बाउंड्री पर हार्दिक के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा. ग्रीव्स ने आगे बढ़कर छक्का जमाने की कोशिश में अपना विकेट खो दिया. केवल 1 रन ही बना पाए.
Nov 05, 2021 20:31 (IST)
14वां ओवर- अश्विन अटैक पर
कप्तान कोहली ने 14वां ओवर अश्विन से कराया है. अश्विन की झोली इस मैच में अभी खाली है.
Nov 05, 2021 20:30 (IST)
बुमराह की शानदार गेंदबाजीस, 13वें ओवर में आए केवल 1 रन
बुमराह ने 13वें ओवर में केवल 1 रन ही दिए, स्कॉटलैंड की टीम की हालत पलती दिख रही है.
Nov 05, 2021 20:28 (IST)
13वां ओवर बुमराह लेकर आए हैं
13वां ओवर बुमराह कर रहे हैं, इस समय क्रीज पर मैकलियोड और क्रिस ग्रीव्स मौजूद हैं.
Nov 05, 2021 20:26 (IST)
12 ओवर के बाद स्कॉटलैंड के 5 विकेट पर 60 रन
12 ओवर के खेल के बाद स्कॉटलैंड के 5 विकेट 60 रन पर गिर गए हैं, जडेजा ने 3 विकेट चटकाए हैं औऱ शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
Nov 05, 2021 20:25 (IST)
11.2 ओवर- जडेजा की फिरकी का कमाल, स्कॉटलैंड के 5 विकेट गिरे
खतरनाक दिख रहे माइकल लीस्क को जडेजा ने एल्बी डब्लू आउट कर स्कॉटलैंड को पांचवां झटका दिया. लीस्क 12 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जडेजा ने तीसरी विकेट हासिल कर ली है.
Nov 05, 2021 20:21 (IST)
माइकल लीस्क का धमाका, 11वें ओवर में आए 13 रन
मोहम्मद शमी के 11वें ओवर में लीस्क ने रिस्क लिया और एक छक्का और एक चौका जड़ने में कामयाबी हासिल की, 11 ओवर के बाद स्कॉटलैंड के 4 विकेट पर 57 रन.
Nov 05, 2021 20:19 (IST)
छक्का
मोहम्मद शमी की शॉर्ट पिच गेंद पर माइकल लीस्क ने पुल करके स्कायर लेग पर छक्का जड़ दिया है. इसके अगली गेंद पर स्टेट चौका.
Nov 05, 2021 20:17 (IST)
11वें ओवर में शमी अटैक पर
भारतीय गेंदबाजों ने पहले हाफ में शानदार गेंदबाजी की है और 4 विकेट निकालने में सफल रहे हैं, अब 10 ओवर का खेल शेष है.
Nov 05, 2021 20:15 (IST)
स्कॉटलैंड 10 ओवर में 44/4
10 ओवर का खेल हो चुका है, स्कॉटलैंड ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 44 रन बना लिए हैं.लीस्क और मैकलियोड क्रीज पर हैं, देखना होगा कि स्कॉटलैंड अपनी पारी कहां तक ले जा पाएगी.
Nov 05, 2021 20:13 (IST)
चौका
10वें ओवर की दूसरी गेंद पर लीस्क ने लेग साइड में हवाई शॉट जमाकर चौका लगाया है.
Nov 05, 2021 20:11 (IST)
9वें ओवर में बने 4 रन
जडेजा की गेंद विरोधी बल्लेबाजों पर रहस्य पैदा कर रही है. 9 ओवर में स्कॉटलैंड ने 4 विकेट पर 36 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाज जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं.
Nov 05, 2021 20:08 (IST)
8वें ओवर में आए 3 रन
स्कॉटलैंड के 8 ओवर में 34 रन 4 विकेट पर बने हैं. 9वें ओवर की शुरूआत जडेजा ने की है.
Nov 05, 2021 20:06 (IST)
8वां ओवर लेकर आए हैं अश्वविन
8वें ओवर की शुरूआत अश्विन ने की है, स्कॉटलैंड की हालत नाजुक है, 4 विकेट गिर चुके हैं, अब क्रीज पर मैकलियोड और माइकल लीस्क मौजूद हैं.
Nov 05, 2021 20:05 (IST)
जडेजा ने एक ही ओवर में लिए 2 विकेट, स्कॉलैंड के 4 आउट
मैथ्यू क्रॉस को जडेजा ने आउट कर स्कॉटलैंड को चौथा झटका दे दिया है. 7 ओवर में स्कॉटलैंड के 29 रन पर 4 विकेट गिर गए हैं. क्रॉस केवल 2 रन ही बना सके.
Nov 05, 2021 20:03 (IST)
जडेजा ने बेरिंगटन को किया बोल्ड
छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने बेरिंगटन को बोल्ड कर भारत को तीसरा सफलता दिलाई. स्कॉटलैंड की हालत पतली दिख रही है.
Nov 05, 2021 19:59 (IST)
7वां ओवर जडेजा लेकर आए हैं
मैथ्यू क्रॉस का साथ देने के लिए क्रीज पर मैथ्यू क्रॉस बेरिंगटन आए हैं.
Nov 05, 2021 19:58 (IST)
शमी ने भारत को दिलाई अहम सफलता
जॉर्ज मुन्से 19 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. मुन्से का कैच हार्दिक पंड्या ने लिया.स्कॉटलैंड के इस बल्लेबाज को आउट कर भारतीय टीम को जरूर राहत मिली होगी. 

 स्कॉटलैंड 6 ओवर में 27/2
Nov 05, 2021 19:55 (IST)
जॉर्ज मुन्से को शमी ने किया आउट
मोहम्मद शमी ने जॉर्ज मुन्से को किया आउट, स्कॉटलैंड को दूसरा झटका
Nov 05, 2021 19:53 (IST)
अटैक पर अब मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी छठा ओवर लेकर आए हैं. शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 3 विकेट निकाले थे.
Nov 05, 2021 19:52 (IST)
5वे ओवर में बने 2 रन
चक्रवर्ती ने इस ओवर में केवल 2 रन दिए और रनों की तेजी पर ब्रेक लगाई है. 5 ओवर में स्कॉटलैंड का स्कोर 27 रन है 1 विकेट के नुकसान पर. जॉर्ज मुन्से 17 गेंद पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Nov 05, 2021 19:49 (IST)
पांचवां ओवर चक्रवर्ती लेकर आए हैं
पांचवें ओवर की शुरूआत चक्रवर्ती ने की है.
Nov 05, 2021 19:49 (IST)
जॉर्ज मुन्से की धमाकेदार बल्लेबाजी
जॉर्ज मुन्से ने अश्विन की लगातार 3 गेंद पर 3 चौका जमाकर टीम के लिए शानदार शुरूआत की है. 4 ओवर के बाद स्कॉटलैंड ने 1 विकेट पर 25 रन बना लिए हैं.
Nov 05, 2021 19:48 (IST)
जॉर्ज मुन्से ने फिर जमाया चौका
एक बार फिर जॉर्ज मुन्से अश्विन के खिलाफ रिवर्स स्वीप जमाकर चौका लगाया है.
Nov 05, 2021 19:47 (IST)
चौथी गेंद पर चौका
जॉर्ज मुन्से के बल्ले से शानदार चौका, रूम बनाकर मुन्से कवर के गैप में से चौका लगाया है. मुन्से शानदार नजर आ रहे हैं. गेंदबाजों पर हावी होने की हर संभल कोशिश करते हुए.
Nov 05, 2021 19:45 (IST)
चौथा ओवर अश्विन लेकर आए
कप्तान कोहली ने दूसरे छोर से स्पिन अटैक लगा रखा है, चौथे ओवर की शुरूआत अनुभवी स्पिनर अश्विन ने की है.
Nov 05, 2021 19:44 (IST)
तीसरे ओवर में बुमराह ने दिलाई सफलता
तीसरा ओवर सफल रहा, बुमराह ने कोएत्जर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. 3 ओवर के बाद स्कॉटलैंड ने 1 विकेट पर 13 रन बनाए हैं. कोएत्जर के आउट होने के बाद मैथ्यू क्रॉस तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए हैं.
Nov 05, 2021 19:43 (IST)
बुमराह ने कोएत्जर को किया बोल्ड, स्कॉटलैंड का पहला विकेट गिरा
बुमराह ने तीसरी गेंद पर कोएत्जर को किया बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. कोएत्जर केवल एक रन ही बना सके.
Nov 05, 2021 19:39 (IST)
तीसरे ओवर की शुरूआत बुमराह ने की
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने शानदार यॉर्कर किया, रन नहीं बन सका.
Nov 05, 2021 19:38 (IST)
2 ओवर में 13 रन
स्कॉटलैंड ने 2 ओवर में 13 रन बना लिए हैं.चक्रवर्ती के दूसरे ओवर में 5 रन बने.
Nov 05, 2021 19:38 (IST)
मुन्से का रिवर्स शॉट औऱ चौका
मुन्से ने गजब कर दिया है,चक्रवर्ती की पांचवीं गेंद पर रिवर्स स्वीप होकर चौका जमा दिया.
Nov 05, 2021 19:36 (IST)
दूसरा ओवर वरूण चक्रवर्ती लेकर आए हैं
वरूण चक्रवर्ती पर काफी दवाब होगा, जब उन्हें टीम में चुना गया तो उम्मीद थी कि उनकी फिरकी विरोधी बल्लेबाजों को फंसाने में सफल रहेगी, लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो पाया है. ऐसे में आज उनसे काफी उम्मीद है.
Nov 05, 2021 19:35 (IST)
छठी गेंद पर छक्का, 1 ओवर में 8 रन
पहले ओवर की छठी गेंद पर मुन्से ने छक्का जड़कर शानदार शुरूआत की है. स्कॉटलैंड ने 1 ओवर में 8 रन बना लिए हैं.
Nov 05, 2021 19:32 (IST)
स्कॉटलैंड के ओपनर क्रीज पर
स्कॉटलैंड के ओपनर जॉर्ज मुन्से और कोएत्जर क्रीज पर हैं. आज का मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है
Nov 05, 2021 19:31 (IST)
भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए हैं
भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए हैं.
Nov 05, 2021 19:29 (IST)
बास कुछ ही देर में मैच शुरू होने वाला है
स्कॉटलैंड की पारी शुरू होने वाली है. ओपनर क्रीज पर आ गए हैं.
Nov 05, 2021 19:17 (IST)
कोहली बोले, बर्थडे के दिन टॉस जीतना अच्छा
हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं, ओस एक बड़ा कारक होने जा रहा है. अपने जन्मदिन पर अपना पहला टॉस जीतकर शायद हमें अपने जन्मदिन पर पहला मैच खेलना चाहिए था (मुस्कान). गेंद से तीव्रता महत्वपूर्ण है. हमारे लिए, यह केवल 20 ओवर तक उस तीव्रता को बनाए रखने के बारे में है. हम लोगों से यही उम्मीद करते हैं और लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में भी ऐसा किया है. शार्दुल की जगह वरुण आए हैं. वह वापस फिट हैं, इसलिए वह हमारे तीसरे स्पिनर होंगे.
Nov 05, 2021 19:11 (IST)
भारत और स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन, देखें
स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
Nov 05, 2021 19:10 (IST)
भारतीय प्लेइंग इलेवन में वरूण चक्रवर्ती की वापसी
भारतीय प्लेइंग इलेवन में वरूण चक्रवर्ती की वापसी हुई है. दुबई में पिच पर स्पिन गेंदबाज कमाल कर सकते हैं, इसी सोच के तहत कोहली के पास आजके मैच में 3 स्पनिनर होंगे.
Nov 05, 2021 19:08 (IST)
आज है कोहली का बर्थडे
बर्थडे के दिन आखिरकार कोहली भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. पिछले 6 मैचों में टॉस हारने के बाद विराट ने टॉस जीता है और पहले फील्डिंग का फैसला किया है.
Nov 05, 2021 19:05 (IST)
आखिरकार भारत ने जीता टॉस
स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था, यानि स्कॉटलैंड पहले बल्लेबाजी करेगी.
Nov 05, 2021 19:01 (IST)
टॉस के लिए दोनों कप्तान पिच पर
भारत और स्कॉटलैंड के कप्तान टॉस के लिए पहुंच गए हैं.
Nov 05, 2021 18:55 (IST)
टॉस 7 बजे
स्कॉटलैंड और भारत के बीच मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है, टॉस 7 बजे होगा. दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही है. मैच का रोमांच कुछ ही समय में चरम पर होगा.
Nov 05, 2021 18:20 (IST)
वर्ल्ड कप जीतना है तो हमसे पहले टकराना होगा, स्कॉटलैंड की ओर से मैच से पहले
Nov 05, 2021 18:09 (IST)
टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार भारत और स्कॉटलैंड
स्कॉटैलैंड और भारत के बीच पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा, वैसे 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में भारत और स्कॉटलैंड के बीच मैच होना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच नहीं नहीं हो सका था. जिसके कारण दोनों टीमों के बीच यह मैच पूर्ण रूप से खेला जाएगा.
Nov 05, 2021 18:07 (IST)
कोहली और टॉस
विराट कोहली लगातार टॉस हारते जा रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी कोहली टॉस हारे थे लेकिन बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाकर उस मैच में टॉस के महत्व को खत्म कर दिया था. आजके मैच में भी भारतीय टीम के खिलाड़ी चाहेंगे कि टॉस का परिणाम पर कोई असर नहीं पड़े. पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी कोहली को टॉस हारने को लेकर कू ऐप पर अपनी राय लिखी है.
Nov 05, 2021 18:05 (IST)
आज भारत और स्कॉटलैंड के बीच करो या मरो वाला मैच
भारत और स्कॉटलैंड के बीच अहम मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो हर हाल में यह मैच बड़े अंतर के साथ जीतना होगा.पिछले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से धो दिया था. अफगानिस्तान से मिली जीत के बाद भारतीय टीम का रन रेट पॉजिटिव हो पाया था और प्वाइंट्स को लेकर खाता भी खुला था. अब आज के मैच में भारत बड़ी जीत हासिल करने में सक्षम रहता है तो फिर बात बन पाएगी. भारत के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाप अपना जौहर दिखाया था. रोहित शर्मा और केएल राहुल शानदार फॉर्म में आ गए हैं. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या और पंत ने भी खुलकर रन बनाने का काम पिछले मैच में किया था. अनुभवी अश्विन के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से टीम में काफी सकारात्मक पहलू देखने को मिला है. ऐसे में आज स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को वही कहानी दोहरानी होगी.
Featured Video Of The Day
Election Results: आखिर हर चुनाव में Rahul Gandhi क्यों हो जाते हैं फिसड्डी? आंकड़ों से समझिए