India vs Pakistan: "इस तस्वीर" ने रोहित-गिल के आतिशी तेवरों के बीच किया श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को परेशान

Pakistan vs India:श्रीलंका क्रिकेट ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच सहित सभी सुपर 4 मैचों के टिकटों की कीमत में कटौती के बारे में ट्वीट किया है. प्रेमदासा स्टेडियम में सी और डी ‘अपर ब्लॉक’ टिकटों की कीमत घटाकर  1000 श्रीलंकाई रुपये (एलकेआर) यानी लगभग 260 भारतीय रुपये कर दी गई है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोलंबो:

जारी Asia Cup 2023 में जहां भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने प्रचंड प्रहारों से सभी का दिल जीत लिया, तो वहीं भारत रोमांचकारी बनाने वाला माहौल रविवार को यहां एशिया कप सुपर फोर मैच के दौरान नदारद था. सप्ताहांत होने के बावजूद दर्शक एक बार फिर सबसे चर्चित क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता में से एक माने जाने वाले मुकाबले से दूर रहे. इसी तरह का माहौल पालेकल में खेले गए टूर्नामेंट के लीग मैच के दौरान भी दिखा था.पल्लेकल में निराशा मिलने के बाद आयोजकों को  कोलंबो में स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के समर्थकों की अच्छी संख्या की उम्मीद है. इस शहर में इन दोनों देशों के प्रवासी बड़ी संख्या में रहते है.

इन दोनों टीमों के बीच 2012 में टी20 विश्व कप मैच के दौरान यहां का  प्रेमदासा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. पिछले एक दशक में इसी तरह का माहौल मीरपुर, मेलबर्न, एडिलेड, दुबई, बर्मिंघम, लंदन और मैनचेस्टर के मैदान में दिखा था. मैच में कोई वित्तीय हिस्सेदारी नहीं होने के बावजूद श्रीलंका क्रिकेट (एससीएल) के अधिकारियों को इस स्थिति से निराशा हुई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान है.

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा, ‘बारिश नहीं हो रही है और हमें मैदान में बड़ी संख्या में दर्शकों की उम्मीद थी. टिकट अभी भी ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध हैं. वास्तव में, टिकट दर में भी कटौती की गई है, लेकिन हमें अभी भी ज्यादा दर्शक नहीं दिख रहे है.'

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच सहित सभी सुपर 4 मैचों के टिकटों की कीमत में कटौती के बारे में ट्वीट किया है. प्रेमदासा स्टेडियम में सी और डी ‘अपर ब्लॉक' टिकटों की कीमत घटाकर  1000 श्रीलंकाई रुपये (एलकेआर) यानी लगभग 260 भारतीय रुपये कर दी गई है, जबकि सी और डी ‘लोअर ब्लॉक' टिकटों की कीमत अब एलकेआर 500 तय की गई है. कीमत में कटौती केवल सुपर फोर मैचों पर लागू है. फाइनल के लिए टिकटों के दम में कटौती नहीं होगी.

Advertisement

दर्शकों की कम संख्या के बारे में पूछे जाने पर एसएलसी अधिकारी ने कहा, ‘हो सकता है कि बारिश के पूर्वानुमान के कारण लोग जोखिम नहीं लेना चाहते हों. शायद स्थानीय लोग इस मैच में रुचि नहीं ले रहे है.' शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए सुपर फोर मैच में भी स्टेडियम के कई हिस्से खाली थे. पीसीबी के एक अधिकारी ने हालांकि यहां के स्थल चयन पर सवाल उठाया. अधिकारी ने कहा, ‘साल के इस समय में श्रीलंका में क्रिकेट मैच आयोजित करना कठिन है क्योंकि वहां अक्सर बारिश होती है. उन्होंने कहा कि कोलंबो से मैचों की हंबनटोटा स्थानांतरित करने की अटकलो के कारण भी लोगों ने टिकट नहीं खरीदा.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ ढूंढने होंगे इन 5 बड़े सवालों के जवाब

Asia Cup 2023: गिल ने बाबर को लेकर कही यह बड़ी बात, तो भारतीय बल्लेबाज पर फिदा हुए पाकिस्तानी फैंस

Featured Video Of The Day
Delhi: Arvind Kejriwal के घर के बाहर प्रदर्शन, महिलाओं ने वादाखिलाफी का लगाया आरोप