"मुझे लगता है कि अब पाकिस्तान...", भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे शोएब अख्तर, ऐसे किया रिएक्ट

Shoaib Akhtar on Pakistan Team, भारत ने कमाल का खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया. भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह हीरो बनकर उभरे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar on Pakistan Team

Shoaib Akhtar IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया. भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि पहले भारत ने बल्लेबाजी की थी और केवल 119 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए पाकिस्तान को 113 रन पर रोक लिया. बता दें कि पाकिस्तान को मिली हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है. (IND vs PAK T20 World cup 2024)

अख्तर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है. अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, "हमारा मॉरल डाउन है. अकेले खेलने का कोई मतलब नहीं है. मैंने पहले भी कहा था कि आपको टीम के लिए खेलना है. एक जुट होकर खेलना है. आपको मैच जीतने का इरादा दिखाना होता है कि हमें मैच जीतना है. बहुत दुख है कि हम हार गए. खराब परफॉर्मेंस है हमारी टीम का. क्या  पाकिस्तान सुपर 8 से बाहर होने डिजर्व करता है. भगवान जानते हैं. किसी ने मैच को जीताने का इरादा ही नहीं दिखाया. रिजवान भी जीता सकते थे .. मैं यहां किसी को हार के लिए जिम्मेदार नहीं बता रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि रिजवान वहां रहते तो हम जीत सकते थे. रिजवान वो बस एक-एक रन लेना था. "

Advertisement


भारत के मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी. अक्षर पटेल (11 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. 

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (31) शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा हालांकि कोई बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. वहीं, पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पडा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Korea's Impeached President Yoon Suk Yeol Arrested: राष्‍ट्रपति कर रहे हैं महाभियोग का सामना