1 hour ago

IND vs PAK Hong Kong Sixes Highlights: हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट के पूल सी मुकाबले में बारिश की वजह से मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से हुआ और भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 रन से मुकाबला जीत लिया. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 6 ओवर में 87 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मुकाबले में बारिश ने निर्णायक फैसला सुनाया. पाकिस्तान के पास दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने का मौका था, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने ऐसा नहीं किया. और 1.3 से 2.1 तक लगातार 4 डॉट गेंदें उनके लिए बहुत महंगी साबित हुईं. हालांकि, भारत इस जीत और 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने से खुश होगा. 

बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद भारत के तरफ से ओपनिंग जोड़ी के तौर पर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa Sixes vs Pakistan in IND vs PAK Hong Kong Sixes Match) और भरत चिपली ने पारी की शुरुआत की, उथप्पा ने 11 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 28 रन बनाये और भरत चिपली ने 13 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर कुल 24 रन बनाये. इसके बाद भारतीय पारी में स्टुअर्ट बिन्नी ने 4 रन, दिनेश कार्तिक ने नाबाद 17 रन और अभिमन्यु ईश्वरन ने 6 रन का योगदान दिया और 7 रन एक्स्ट्रा के तौर पर आये.

6 ओवर में 87 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम के तरफ से ख्वाजा नफे ने 11 रन, अब्दुल समद ने 16 और माज सदाकत ने 7 रन बनाये और पाकिस्तान की टीम 3 ओवर में 1 विकेट गवांकर कुल 41 रन बना सकी और इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला जिसकी वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का फैसला हुआ और भरत ने 2 रन से ये मुकाबला जीत लिया.

इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भारत की कप्तानी कर रहे थे और उनकी टीम में रॉबिन उथप्पा और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे कई स्टार खिलाड़ी शामिल थे. भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहा थ. दूसरी ओर, पाकिस्तान इस मैच में पहले ही कुवैत को एक रोमांचक मुकाबले में हरा चुका है, जहां कप्तान अब्बास अफरीदी ने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे.

Nov 07, 2025 14:08 (IST)

भारत ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल, डकवर्थ लुइस नियम से 2 रन से जीता मुकाबला

बारिश ने निर्णायक फैसला सुनाया और भारत ने यह मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से जीत लिया. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने का मौका था, लेकिन बल्लेबाजों ने ऐसा नहीं किया. और 1.3 से 2.1 तक लगातार 4 डॉट गेंदें उनके लिए बहुत महंगी साबित हुईं. हालांकि, भारत इस जीत और 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने से खुश होगा. 

Nov 07, 2025 14:06 (IST)

IND vs PAK Rain Stop Play Live Updates: भारत ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल

भारत ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल, डकवर्थ लुइस नियम से 2 रन से जीता मुकाबला

Nov 07, 2025 13:56 (IST)

IND vs PAK Rain Stop Play Live Updates: भारत ने जीत के लिए 87 रनों का दिया है लक्ष्य

बारिश की वजह से फिलहाल खेल रुका है, इस बीच आपको बता दें की पाकिस्तान को जीत के लिए 3 ओवर में 46 रन चाहिए, भारत ने जीत के लिए 87 रनों का लक्ष्य दिया है.

Nov 07, 2025 13:54 (IST)

IND vs PAK Hong Kong Sixes Live: बारिश की वजह से रुका खेल

बारिश की वजह से रुका खेल, पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 46 रन 

Nov 07, 2025 13:51 (IST)

IND vs PAK Hong Kong Sixes Live: पाकिस्तान को जीत के लिए 3 ओवर में चाहिए 46 रन

तीसरे ओवर में पाकिस्तान के खाते में 16 रन आये है और कुल स्कोर 41 रन बना लिए हैं, अब जीत के लिए अभी पाकिस्तान को 3 ओवर में 46 रन चाहिए.

Nov 07, 2025 13:47 (IST)

IND vs PAK Hong Kong Sixes Live: जीत के लिए पाकिस्तान को चाहिए 62 रन

पाकिस्तान के खाते में दूसरे ओवर में आये 7 रन, जीत के लिए अभी पाकिस्तान को 62 रन चाहिए. 

Advertisement
Nov 07, 2025 13:44 (IST)

IND vs PAK Hong Kong Sixes Live: पाकिस्तान को लगा पहला झटका

पाकिस्तान को लगा पहला झटका, माज सदाकत 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन 

Nov 07, 2025 13:43 (IST)

IND vs PAK Hong Kong Sixes Live: पाकिस्तान ने पहले ओवर में 18 रन बटोरे

पाकिस्तान ने पहले ओवर में 18 रन बटोरे, ख्वाजा नफे और माज सदाकत  क्रीज़ पर है, ख्वाजा नफे ने 5 गेंद में 2 छक्के और 1 चौके लगाए 

Advertisement
Nov 07, 2025 13:36 (IST)

India vs Pakistan Pool C Live Cricket Score: भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 87 रनों का लक्ष्य

भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 6 ओवर में 87 रनों का लक्ष्य 

Nov 07, 2025 13:35 (IST)

India vs Pakistan Pool C Live Cricket Score: टीम इंडिया की नजर पाकिस्तान को बड़ा लक्ष्य देने पर

टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14 रन प्रति ओवर की रफ़्तार से रन बटोर रही है, रोबिन उथप्पा और भरत चिपली की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 और 24 रन की पारी खेली और 5 ओवर के खेल में भारत ने 3 विकेट गवांकर 74 रन बना दिए हैं.

Advertisement
Nov 07, 2025 13:31 (IST)

India vs Pakistan Pool C Live Cricket Score: भारत को लगा तीसरा झटका

भारत को लगा तीसरा झटका, भरत चिपली 24 रन बनाकर लौटे पवेलियन 

Nov 07, 2025 13:30 (IST)

India vs Pakistan Pool C Live Cricket Score: भरत चिपली की शानदार बैटिंग, चार ओवर में भारत ने बनाए 58 रन

टीम इंडिया चार ओवर की समाप्ति के बाद 58 रन बना चुकी है, इस पारी में अब तक सबसे ज्यादा रन रोबोट उथप्पा 28 ने बनाया है.

Advertisement
Nov 07, 2025 13:26 (IST)

India vs Pakistan Pool C Live Cricket Score: भारत को लगा दूसरा झटका

भारत को लगा दूसरा झटका, रोबिन उथप्पा के बाद बिन्नी भी लौटे पवेलियन

Nov 07, 2025 13:23 (IST)

India vs Pakistan Pool C Live Cricket Score: भारत को लगा पहला झटका

भारत को लगा पहला झटका, रोबिन उथप्पा 28 रन बनाकर आउट. 

Nov 07, 2025 13:22 (IST)

India vs Pakistan Pool C Live Cricket Score: रोबिन उथप्पा ने की छक्कों की बरसात

एक बार फिर रोबिन उथप्पा ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मुहम्मद शहजाद की गेंद पर छक्का लगाकर फैंस के बीच हलचल मचा दी है .

भारत - 42/0 (2.2 ओवर)

Nov 07, 2025 13:20 (IST)

India vs Pakistan Pool C Live Cricket Score: रोबिन उथप्पा और भरत चिपली की तूफानी बल्लेबाजी

रोबिन उथप्पा और भरत चिपली दोनों ही बल्लेबाज तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब तक उथप्पा ने 2 चौके और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाये हैं और भरत चिपली ने 1 छक्के की मदद से 8 रन बनाये हैं.

भारत - 34/0 (2 ओवर)

Nov 07, 2025 13:16 (IST)

India vs Pakistan Pool C Live Cricket Score: भारत के प्लेइंग 6 क्यों हैं खास

भारत के प्लेइंग 6 बनाम पाकिस्तान: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली, शाहबाज़ नदीम.

यह टीम उन खिलाड़ियों से भरी है जिन्होंने पिछले कुछ सालों में आईपीएल में खुद को साबित किया है. घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी प्रियांक पांचाल, जिनके नाम लगभग 9,000 प्रथम श्रेणी रन हैं.

Nov 07, 2025 13:13 (IST)

India vs Pakistan Pool C Live Cricket Score: रोबिन उथप्पा की तूफानी बल्लेबाजी

रोबिन उथप्पा ने शानदार अंदाज़ में शाहिद अजीज की गेंद पर छक्का लगाया है और इसी के साथ ही भारत ने शानदार शुरुआत की है और पहले ओवर में 13 रन बटोरे हैं.

Nov 07, 2025 13:10 (IST)

India vs Pakistan Pool C Live Cricket Score: रोबिन उथप्पा और भारत चिपली क्रीज पर

रोबिन उथप्पा और भारत चिपली कर रहे है बल्लेबाजी 

Featured Video Of The Day
Bihar Election: बिहार में किसकी आ रही बहार? बंपर Voting पर क्या बोले Tejashwi Yadav | Rahul Kanwal