IND vs PAK: शाहीन अफरीदी नहीं.., पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस गेंदबाज को बताया टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बुधवार को गाबा में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए अभ्यास मैच (PAK vs AFG) में टीम में वापसी की. उन्होंने अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करते हुए 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pakistan Team

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बहुप्रतीक्षित मैच के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. हालांकि मेलबर्न में रविवार को होने वाले इस मैच को लेकर मौसम संबंधी कुछ चिंताएं बनी हुई हैं, लेकिन दोनों टीमें इस महामुकाबले (IND vs PAK)  के लिए बेहतरीन तरीके से तैयारी कर रही हैं. भारतीय टीम के लिए गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की वापसी एक बड़ा एर्लट है लेकिन पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को नहीं लगता कि वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) अभ्यास मैच के दौरान बुधवार को ट्विटर पर चोपड़ा ने ट्वीट किया, "फुल… स्विंगिंग… फास्ट. शाहीन अफरीदी अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब पहुंच रहे हैं. गुरबाज के पैर की अंगुली इससे सहमत है."

Advertisement

एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने लिखा: "लेकिन मुझे लगता है कि रविवार को शाहीन से सावधान रहने की जरूरत नहीं है. वह गेंदबाज हारिस रऊफ है. अफरीदी अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी तक पहुंचे नहीं है... और इसकी संभावना 23 को भी नहीं है. रऊफ कठीन ओवर फेंकेंगे और उनमें बदलाव लाने की क्षमता है."

Advertisement
Advertisement

शाहीन ने बुधवार को गाबा में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए अभ्यास मैच (PAK vs AFG) में टीम में वापसी की. उन्होंने अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करते हुए 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए. आउट होने वालों गेंदों में से एक टो-क्रशिंग यॉर्कर था जिसने बल्लेबाज को LBW आउट किया और दूसरा क्लीन बोल्ड था.

Advertisement

मैच में शाहीन के प्रदर्शन को देखने के बावजूद चोपड़ा को ऐसा लगता है. वह रविवार को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा नहीं होंगे. लेकिन, यह भी सच है कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ रऊफ ने भी 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.

टीम इंडिया ने पारंपरिक रूप से शाहीन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) मैच में तीन विकेट लिए थे. उसकी यादें आज भी कई भारतीय क्रिकेट फैंस को परेशान करती हैं.

VIDEO: जावेद मियांदाद और विवियन रिचर्ड्स के बीच हुई सायकल रेस, वहां मौजूद फैंस के लिए बना एक यादगार पल

CSK स्टार ने 167.65 के स्ट्राइक रेट के साथ जड़ा शतक, कप्तानी पारी खेल SMAT 2022 में महाराष्ट्र को दिलाई जीत

सौरव गांगुली के साथ राजनैतिक गुगली या कर्मों का फल?

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: माँ सफ़ाई कर्मचारी रही और बेटा ख़ुशीराम BJP प्रत्याशी