IND-W vs PAK-W, T20 World Cup Highlights: भारत ने पाकिस्तान को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के सातवें मैच में 6 विकेट से हरा दिया. यह मौजूदा विश्व कप में भारत की पहली जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा की 32, हरमनप्रीत कौर की 29 और जेमिमा की 23 रनों की पारी के दम पर 7 गेंद रहते जीत हासिल की. पाकिस्तान के लिए फातिमा सना ने दो विकेट हासिल किए. (Scorecard)
इससे पहले, दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप ए के सातवें मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन निदा डार ने बनाए, जिन्होंने 28 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने तीन, जबकि श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट झटके. इस मैच में दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें:
भारत महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.
पाकिस्तान महिला प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.
Women's T20 World Cup 2024 Highlights: India vs Pakistan
Highlights Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai
भारत ने दर्ज की विश्व कप की पहली जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरमनप्रीत कौर चोटिल होने के चलते मैदान से वापस गई हैं...भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए..उसके पास 8 गेंदें हैं...
IND vs PAK LIVE Score: भारत जीत की तरफ
आखिरी के तीन ओवर बचे हैं...फातिमा सना का आखिरी ओवर है...यह छह गेंदें मैच का रुख पलट सकती हैं...इसमें अगर एक बाउंड्री आई तो पाकिस्तान के लिए वापसी करना संभव नहीं होगा...भारत को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों में 12 रन चाहिए...भारत अभी भी आगे है मैच में..
17.0 ओवर: 94/4 Deepti Sharma 5(4) Harmanpreet Kaur 21(18)
Women's T20 World Cup LIVE: फातिमा सना हैट्रिक पर
पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना हैट्रिक पर हैं...उन्होंने लगातार गेंदों में जेमिमा और ऋचा घोष का विकेट हासिल किया है...क्या मैच में कोई रोमांचक मोड़ आने वाला है, क्या पाकिस्तान ने मैच के आखिरी पलों में वापसी के दरवाजे खोल लिए हैं...ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद पर ऋचा घोष ने आगे बढ़कर कट का प्रयास किया, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट के पीछे लपकी गईं...
भारत 15.3 ओवर: 80/4
Women's T20 World Cup 2024 LIVE: भारत को तीसरा झटका
भारत को तीसरा झटका...सेट बल्लेबाज जेमिमा पवेलियन लौटीं...जेमिमा ने आगे बढ़कर खेलना चाहा, लेकिन गेंद और बल्ले का सही कनेक्ट नहीं हुआ और विकेटकीपर ने आसान सा कैच लपका... जेमिमा ने लेग स्टंप के बाहर जाकर जगह बनाकर शॉट खेलने का प्रयास किया...लेकिन गेंद से काफ़ी दूर रह गईं रॉड्रिग्स...जेमिमा रॉड्रिग्स ने 28 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली...
India vs Pakistan Live Score, ICC Women's T20 World Cup 2024: भारत जीत की तरफ
भारत को जीत के लिए 30 गेंदो में चाहिए 27 रन...जेमिमा अच्छी दिख रही हैं...उन्होंने स्वीप शॉट खेलकर सिंगल-डबल बटोरे हैं...क्रीज पर हरमनप्रीत का उन्हें साथ मिल रहा है...लेकिन मैच जीतना करीब जा रहा है, उतना ही टीम इंडिया को रन रेट के मामले में नुकसान हो रहा है...भारत को यहां कुछ बाउंड्री कलेक्ट करके जल्द से जल्द मैच खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए...
15.0 ओवर: भारत 79/2
IND vs PAK LIVE: भारत को दूसरा झटका
शेफाली वर्मा आउट...भारत को दूसरा झटका...भारत को जीत के लिए चाहिए 45 रन...शेफाली ने चहलकदमी करते हुए बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन कनेक्शन इतना सही नहीं थी...लॉन्ग ऑन पर फील्डर ने कैच लपका...शेफाली 35 गेंदों में तीन चौकों के दम पर 32 रन बनाकर आउट हुई...
11.5 ओवर: भारत 61/2
India vs Pakistan Live Score: भारत को जीत के लिए चाहिए 56 रन
भारत को जीत के लिए आखिरी के 10 ओवरों में 56 रन बनाने हैं...भारतीय टीम ने पहले 10 ओवरों में 50 रन बनाए हैं...भारत की धीमी शुरुआत हुई है, लेकिन उसे तेजी से फिनिश करना होगा, वरना इस जीत का अधिक लाभ टीम इंडिया को नहीं मिलेगा...शेफाली धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रही हैं...आखिरी ओवर में एक चौका आया है...भारतीय बल्लेबाज स्वीप शॉट खेल रहे हैं, सिंगल लेने में टीम इंडिया को कोई परेशानी नहीं हो रही है...लेकिन अब गियर बदलने का समय है...
10.0 ओवर: भारत 50/1 Shafali Verma 24(29) Jemimah Rodrigues 13(15)
Women's T20 World Cup LIVE: लगातार बढ़ रहा जीत के लिए जरुरी नेट रन रेट
भारत की बल्लेबाजी काफी धीमी है...टीम इंडिया ने अभी 50 का स्कोर भी पार नहीं कर पाई है...ऐसे में यह तो साफ है कि भारत आज अपना रन रेट पॉजिटिव नहीं कर पाएगी...9 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है...भारत का नेट रन रेट 4.67 का है और जीत के लिए जरूरी नेट रन रेट 5.82 का है...भारत को जीत के लिए 66 गेंदों में 64 रन बनाने हैं...
9.0 ओवर: भारत 42/1
IND vs PAK LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा हुआ
पहला पावरप्ले पूरा हुआ...भारत ने पहले पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए हैं...दूसरी तरफ पाकिस्तान ने 29 रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने दो विकेट गंवाए थे...स्मृति के आउट होने के बाद क्रीज पर जेमिमा रोड्रिग्स आई हैं... जेमिमा रोड्रिग्स को इस ट्रैक पर पहले बल्लेबाजी के लिए भेजना सही फैसला हो सकता है...भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पिछले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को आई थीं...
6.0 ओवर: भारत 25/1
Women's T20 World Cup 2024 LIVE: भारत को पहला झटका...
भारत को पहला झटका...स्मृति मंधाना आउट हुईं...ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को मंधाना ने खड़े -खड़े डाइव करने का प्रयास किया...तुबा को अपनी जगह से हिलना नहीं पड़ा और उन्होंने एक आसान लो कैच लिया...भारत को बड़ा झटका...मंधाना 16 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुईं...
4.3 ओवर: भारत 18/1
India vs Pakistan LIVE Score:
भारतीय टीम को अपना रन रेट पॉजिटिव में लाने के लिए 11.2 ओवर में मैच जीतना होगा...यह मुश्किल हैं लेकिन नामुकिन नहीं...
India vs Pakistan LIVE Score: बाल-बाल बचीं शेफाली
शेफाली वर्मा बाल-बाल बची हैं...DRS ने उन्हें बचा लिया...फातिमा सना ने मिडल और लेंग स्टंप की लाइन में गेंद फेंकी थी, शेफाली ने इसे फिल्क करने का प्रयास किया, लेकिन बीट हुईं और गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जबरदस्त अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई, लेकिन अगले ही पल शेफाली ने रिव्यू लेने का फैसला लिया, रिव्यू में दिखा कि गेंद बाहर जा रही थी और शेफाली बचीं...
India vs Pakistan LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई...क्रीज पर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी मौजूद है...दोनों की कोशिश जल्द से जल्द रन बटोरने की होगी, ताकि पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत से भारतीय टीम अपने रन रेट में सुधार कर सके...पाकिस्तान के पास इस मैच में छह स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हैं...ऐसे में भारतीय जोड़ी सभल कर खेलना चाहेगी...
IND vs PAK LIVE: भारत को मिला 106 का लक्ष्य
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है...पाकिस्तानी टीम सिर्फ 105 रन बना पाई है और भारत को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया है...पाकिस्तान को आखिरी ओवर में एक और झटका लगा है..गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है और नजरें बल्लेबाजों पर. हालांकि, इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग जरुर खराब रही है...भारतीय खिलाड़ियों ने कई आसान कैच लपकाए हैं...पाकिस्तान के लिए निदा दार सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, उन्होंने 28 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने तीन विकेट झटके, जबकि श्रेयंका पाटिल को दो सफलता मिली...
20.0 ओवर: पाकिस्तान 105/8
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: पाकिस्तान पारी खत्म
भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को 105 रनों पर रोका
IND vs PAK LIVE: अरुंधति को तीसरा विकेट
19.4: अरुंधति रेड्डी की स्लोर..और उड़ाने की कोशिश में निदा डार बोल्ड हो गईं..रेड्डी का तीसरा विकेट...निदा डार ने बनाए 28 रन
Indw Vs PakW live: दीप्ति का महंगा ओवर
17.6: दीप्ति शायद इसलिए ज्यादा फ्लाइट रख रही हैं क्योंकि मैदान बड़ा है. वह पाक बल्लेबाजों को मौका दे रही हैं, लेकिन लाइन सही नहीं रही है उनकी. पारी का उनका फेंका 18वां ओवर महंगा रहा. पूर दस रन दिए..
17.6 ओवर: पाकिस्तान 89/7
IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान को सातवां झटका...
पाकिस्तान को सातवां झटका लगा है...श्रेयंका पाटिल ने तुबा हसन का शिकार किया....श्रेयंका ने ऑफ स्टंप की लाइन में गेंद फेंकी, गेंद को थोड़ी हवा दी...तुबा हसन ने स्वीप शॉट खेलना चाहा... लेकिन गेंद ने टॉप एज लिया और शॉर्ट फ़ाइन की दिशा में गई, जहां शेफाली ने कोई गलती नहीं की...पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाई...तुबा हसन खाता भी नहीं खोल पाईं...
14.5 ओवर: पाकिस्तान 72/7
India vs Pakistan LIVE: पाकिस्तान को छठा झटका
पाकिस्तान को छठा झटका लगा है...आशा शोभना ने अब पार्टी ज्वाइंन की है...उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना को पवेलियन की राह दिखाई है...ऋचा घोष का बेहतरीन कैच...ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद थी, जिसे उन्होंने काफ़ी फ्लाइट दी थी, फातिमा ने उस पर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई... विकेटकीपर घोष ने अपनी दायीं ओर पीछे की तरफ पूरा स्ट्रेच किया और दस्ताने के बाहरी हिस्से से गेंद को लपका...पाकिस्ता संकट में...फ़ातिमा सना 13 रन बनाने में सफल हुईं.
13.6 ओवर: पाकिस्तान: 70/6
IND vs PAK LIVE Score: पाकिस्तान को लगा पांचवां झटका
पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा है...अरुंधति रेड्डी ने आलिया रियाज को विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया...हालांकि, आलिया रियाज ने रिव्यू का फैसला लिया...लेकिन यह अंपायर्स कॉल रहा और आलिया रियाज को पवेलियन जाना होगा...पाकिस्तान मुश्किल में...52 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है...क्या पाकिस्तान 100 का स्कोर पार कर पाएगी...यह देखना मजेदार होगा...भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है...आलिया रियाज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटीं...
12.1 ओवर: पाकिस्तान 52/5
IND-W vs PAK-W LIVE: भारतीय गेंदबाजों का शिकंजा
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में अब तक कितनी सटीक गेंदबाजी की है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले 10 ओवरों में उसने 38 डॉट गेंद फेंकी हैं, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे मैच में उसने 33 डॉट गेंद फेंकी थी..पाकिस्तान मुश्किल में हैं और टीम 100 का लक्ष्य पार कर पाएगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी..
11.0 ओवर: पाकिस्तान 47/4
IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान को चौथा झटका
मुनीबा अली ने अपने पैरों का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ ज्यादा ही आगे चली गईं...श्रेयंका पाटिल ने चतुराई से लंबाई को पीछे खींच लिया.. श्रेयंका ने पांचवें स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद डाली, मुनीबा अली के पास पीछे जाने का समय नहीं थी और ऋचा घोष ने एक आसान स्टंपिंग की...मुनीबा अली की कोशिश बड़े शॉट खेलकर भारत को दवाब में लाने की थी, लेकिन इस विकेट से पाकिस्तान संकट में आ गया है...मुनीबा अली ने 26 गेंदों का सामना किया और 17 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके लगाए...
9.3 ओवर: पाकिस्तान 41/4
Women's T20 World Cup 2024 LIVE: भारत को तीसरी सफलता
भारत को तीसरी सफलता, सिदरा अमीन के आउट होने पर बल्लेबाजी को आईं ओमैमा सोहेल तीन रन बना पाईं...भारत की बेहतरीन शुरुआत...पाकिस्तान ने सिर्फ 33 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं...भारत को तीसरी सफलता अरुंधति रेड्डी ने दिलाई है...ऑफ स्टंप के बाहर पांचवें स्टंप की लाइन पर गुड लेंथ गेंद... ओमैमा सोहेल ने इसे शरीर से दूर उठा कर खेलना चाहा, लेकिन बल्ले और गेंद का सही कनेक्शन नहीं हुआ..शेफाली ने खड़े-खड़े आसानी से कैच लपका...ओमैमा सोहेल छह गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुईं...
6.5 ओवर: पाकिस्तान 33/3
India vs Pakistan LIVE Score: भारत को दूसरी सफलता
भारत को मिली दूसरी सफलता मिली है...दीप्ति ने सिदरा अमीन को बोल्ड किया है...सिदरा अमीन 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुईं... मिडल और लेग स्टंप में गुड लेंथ की गेंद थी, सिदरा अमीन स्वीप करने गई थीं, लेकिन गेंद बैट से नहीं लगी...गेंद पहले गल्व्स पर लगी, फिर पैड और अंत में स्टंप्स से जा टकराई...
4.5 ओवर: पाकिस्तान 25/2
IND vs PAK LIVE Score: भारत को दूसरे विकेट की तलाश
भारत को दूसरे विकेट की तलाश है...भारत की कोशिश है कि वह पाकिस्तान के टॉप-ऑर्डर को जल्द से जल्द पवेलियन भेजे...रेणुका ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है, लेकिन दूसरे छोर से मुनीबा अली रन बना रही हैं...मुनीबा अली ने रेणुका के आखिरी ओवर में दो चौके जड़े हैं...भारतीय गेंदबाजों की नजरें उनका विकेट हासिल करने पर होगी...
3.0 ओवर: पाकिस्तान 17/1 मुनीबा अली 11(11) सिदरा अमीन 3(3)
IND vs PAK LIVE Score: पहले ही ओवर में भारत को सफलता
रेणुका ने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई है...पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा को बोल्ड किया है...गुल फिरोजा खाता भी नहीं खोल पाईं...गुल फिरोजा गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गईं...गुड लेंथ की गेंद थी, जो एंगल से अंदर आई...फिरोजा ने इसे खड़े-खड़े ऑफ साइड में खेलना चाहा...लेकिन वह पूरी तरह से बीट हुई...
1.0 ओवर: पाकिस्तान: 1/1
India vs Pakistan LIVE: पाकिस्तान की पारी शुरू, ओपनर क्रीज पर
पाकिस्तान की पारी का आगाज हो चुका है, ओपनर क्रीज पर मौजूद है. मुनीबा अली और गुल फिरोजा क्रीज पर हैं.
India vs Pakistan LIVE: इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
भारत महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
पाकिस्तान महिला प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल
IND vs PAK LIVE Score: भारत पहले करेगा गेंदबाजी
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है...भारत पहले गेंदबाजी करेगा...भारत इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है...जबकि पाकिस्तान भी एक बदलाव के साथ उतरी है...
IND vs PAK: ऐसी है दोनों टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव। श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह। तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.
India vs Pakistan LIVE Score: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है. इन दोनों टीम के बीच जो 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं उनमें से भारत ने 12 मैच में जीत दर्ज की है. भारत हालांकि अपने इस प्रतिद्वंद्वी को हल्के से लेने की गलती नहीं कर सकता जिसका गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. पाकिस्तान के पास अनुभवी निदा डार, कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल जैसे अच्छे गेंदबाज हैं.
IND vs PAK LIVE Score: जेमिमा रोड्रिग्स ने माना भारत ने नहीं खेला बेहतरीन
जेमिमा का मानना है कि भारत ने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है. बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने यह भी कहा कि टीम के लिए हर खेल महत्वपूर्ण है, जिसकी शुरुआत पाकिस्तान बनाम मैच से होती है. रोड्रिग्स ने आईसीसी से कहा,"मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, बस प्रक्रिया पर टिके रहना है और एक समय में एक खेल के लिए जो करना है वह करना है. हम जानते हैं कि यहां से हर खेल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम यह जानते हैं. लेकिन साथ ही समय, हम एक समय में एक खेल में जाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम अपनी प्रक्रिया पर कायम रहें और अपना काम अच्छी तरह से करें और मुझे लगता है कि अगर हम ऐसा कर सकते हैं, मुझे लगता है कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं, तो मुझे लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं मैच जीतो."
IND vs PAK LIVE Score: अहम मैच से पहले बोले बॉलिंग कोच
पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले, भारत के गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने अपनी टीम से "एकजुट रहने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने" के लिए कहा. साल्वी ने कहा,"अगला गेम हमारे लिए एक नया अवसर है. लड़कियां कड़ी मेहनत से गुजर चुकी हैं और पहले भी इस (समान परिणाम) से गुजर चुकी हैं. हम उन्हें केवल मजबूत रहने, एकजुट रहने और हमारी क्षमताओं और योजनाओं पर विश्वास करने के लिए कहते हैं."
Women's T20 World Cup 2024 LIVE: ऐसी है प्वाइंट टेबल
ग्रुप से शीर्ष दो टीमें ही सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. वर्तमान में, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष दो स्थानों पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ जीत की बदौलत पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. भारत सबसे निचले पायदान पर है. जबकि श्रीलंका चौथे स्थान पर है. भारत का नेट रन रेट -2.900 का है...भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे और वो भी बड़े अंतर से
Women's T20 World Cup 2024 LIVE: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका सिंह
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन : मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल
Women's T20 World Cup LIVE: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली थी हार
भारत को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों की हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की इस हार से उसका नेट-रन रेट काफी खराब हो गया है और ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए जरूरी है कि वो अपने सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीते, अगर टीम इंडिया यहां एक भी मैच हारती है तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि तब उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा...
IND vs PAK LIVE: आज भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम का सामना पाकिस्तान से है...भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश इस मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने की होगी...