India Vs Pakistan: भारतीय टीम ऐतिहासिक 'WORLD RECORD' बनाने के करीब, ऐसा करते ही होगा कमाल

India Vs Pakistan T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में महामुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच को जीतने पर भारतीय टीम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड (Indian Cricket Team World Record) अपने नाम कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
T20 World Cup IND vs PAK, : भारतीय टीम इतिहास रचने के करीब

India Vs Pakistan T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में महामुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच को जीतने पर भारतीय टीम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड (Indian Cricket Team World Record) अपने नाम कर सकती है. यदि टीम इंडिया आजका मैच जीतने में सफल रही तो टीम इंडिया एक कैलेंडर ईयर में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. इस समय यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने एक कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 38 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 30 वनडे और 8 टेस्ट मैच जीते थे. वहीं, भारत ने अबतक साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 38 मैच जीते हैं. यानि आज एक मैच जीतते ही भारतीय टीम इतिहास रच देगी. 

IND vs PAK: रोहित शर्मा बना सकते हैं महारिकॉर्ड, ऐसा करने में सफल रहे तो रचेंगे इतिहास

हर मैच में प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव-
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा है कि, हम हर मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने  पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं अंतिम एकादश को लेकर विकल्प खुले रखना चाहता हूं. हम अंतिम एकादश चुनने का एक ही तरीका नहीं रखना चाहते. हम इसे लेकर खुला रवैया रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ हर मैच में एक या दो खिलाड़ी बदलने भी पड़े तो हम इसके लिये तैयार हैं.' मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ‘ मैच अप' के पुरजोर समर्थक हैं और उसी के आधार पर बदलाव किये जायेंगे. मैच अप के मायने हैं कि विरोधी टीम के किसी खिलाड़ी के खिलाफ विशेष बल्लेबाज या गेंदबाज को उतारना.

रोहित ने कहा ,‘‘ हमने इसी तरह सभी खिलाड़ियों को तैयार किया है. यहां आने से काफी पहले यह संदेश दिया जा चुका है कि हालात के अनुरूप मैच अप के लिये एक या दो खिलाड़ियों को बदलना पड़ा तो हम उसके लिये तैयार हैं

Advertisement

उन्होने कहा 'हम ऐन मौके पर यह करने नहीं जा रहे. टीम को पहले ही इसकी जानकारी दी जा चुकी है और टीम इसके लिये तैयार है. बार बार बदलाव से खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर असर पड़ता है. रोहित ने कहा कि कप्तानी संभालने के बाद से उन्होने खिलाड़ियों में सुरक्षा भाव भरने की कोशिश की है. (भाषा के साथ इनपुट)

Advertisement

टी20 वर्ल्डकप में भारत का महामुकाबला आज पाक से हिसाब चुकता करने की बारी

Featured Video Of The Day
Vaibhav Suryavanshi का ऐतिहासिक कारनामा, IPL में छक्का लगाकर Debut करने वाले 10वें खिलाड़ी बने
Topics mentioned in this article