'हम भारतीय टीम को...', एशिया कप में होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला? खेल मंत्रालय ने कह दी बड़ी बात

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर खेल मंत्रालय ने अपने बयान में तस्वीर साफ कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबल?
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय सूची घोषित की है.
  • भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में होगा, जो 9 सितंबर से शुरू होगा.
  • खेल मंत्रालय ने कहा कि भारत-पाक द्विपक्षीय मुकाबलों में नहीं, लेकिन बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs Pakistan Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान हैं, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर हो गए हैं. उधर पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की. एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है जिसमें भारत-पाकिस्तान 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे. टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का होगा मुकाबला?

खेल मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान किसी भी द्विपक्षीय खेल मुकाबले में शामिल नहीं होंगे, लेकिन क्रिकेट टीम को अगले महीने बहुपक्षीय एशिया कप खेलने से नहीं रोका जाएगा. मंत्रालय ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संबंध में नई नीति का अनावरण किया, जिसमें पाकिस्तान पर विशेष ध्यान दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि यह नीति तत्काल प्रभाव से लागू है. मंत्रालय की नीति में कहा गया है, "पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों के प्रति भारत का दृष्टिकोण उस देश के साथ व्यवहार में उसकी पूरी नीति को दर्शाता है."

इसमें आगे कहा गया है, "जहां तक एक-दूसरे के देश में द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, भारतीय टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी और न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे." हालांकि, बहुपक्षीय आयोजनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, "हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि यह बहुपक्षीय है."

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन पाकिस्तान को द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय धरती पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. लेकिन हम उन्हें बहुपक्षीय आयोजनों से नहीं रोकेंगे क्योंकि हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे."

Featured Video Of The Day
UP Madrasa new Syllabus: यूपी में मदरसों में बड़े सुधार की तैयारी, मदरसों के सिलेबस में होंगे बदलाव