WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Championship Final) से साउथंप्टन (Southampton) में खेला जाना है. लेकिन फैन्स के लिए बुरी खबर है. साउथंप्टन में बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार टेस्ट मैच के दौरान बारिश खलल डालेगी जिससे दोनों टीमों को परेशानी होने वाली है. वेदर चैनल और एक्यूवेदर के अनुसार साउथैम्पटन में मैच के पांचों दिन ही बारिश होने की संभावना जताई गई है. वैसे आईसीसी (ICC) ने इस ऐतिहासिक फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व के तौर पर रखा है, लेकिन यदि बारिश होते रही तो पिच पर से स्पिनर्स को मदद मिलनी बंद हो सकती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान वीरवार रात को ही कर दिया गया था. प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स अश्विन और जडेजा को शामिल किया गया है. जिससे भारतीय टीम को भारी नुकसान टेस्ट मैच के दौरान हो सकता है. दरअसल पिच पर नमी रहने से गेंद में टर्न कम होगा और स्पिनर को गेंदबाजी करने में मुश्किलों का सामने करना पड़ सकता है. भारत के पास 3 तेज गेंदबाज हैं जो तेज पिच पर कमाल कर सकने में कामयाब रह सकते हैं.
WTC Final: बुमराह की बीवी ने लिया इंटरव्यू, पूछा- 'सिक्स पैक एब्स' क्यों बनाई, मिला यह जवाब.- Video
इंग्लैंड में अश्विन और जडेजा का परफॉर्मेंस
अश्विन ने इंग्लैंड की धरती पर अपने करियर में 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 14 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, जडेजा की बात करें तो उनके नाम अबतक इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचो में 16 विकेट दर्ज है. भारतीय टेस्ट क्रिकेट में अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी कुंबले और हऱभजन सिंह की स्पिन जोड़ी के बाद दूसरी सबसे सफस भारतीय स्पिन जोड़ी के तौर पर जाना जाता है.
पिच रिपोर्ट
पिच क्यूरेटर सिमोन ली ने कहा कि इस पिच पर कुछ गति और उछाल होगा. क्यूरेटर ने कहा है कि बाद में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलेगी. वैसे सिमोन को उम्मीद है कि उन्होंने जिस तरह की पिच बनाई है उससे दोनों टीमों को इस ऐतिहासिक फाइनल में बराबर मौका मिलने वाला है
WTC फाइनल: इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी दोनों टीमें, पिच रिपोर्ट और जानिए पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम
भारत की फाइनल XI: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहममद शमीॉ
15 सदस्यीय टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग और विल यंग