IND vs NZ Mumbai Test: भले ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को रिटायरमेंट हुए 8 साल हो गए हैं लेकिन मास्टर ब्लास्टर का जादू अभी भी फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इसका सबूत भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला जब वानखेड़े में मौजूद क्रिकेट फैन्स मैच के दौरान सचिन-सचिन कहकर अपने फेवरेट खिलाड़ी को याद करते दिखे. इतना ही नहीं भारत की दूसरी पारी के दौरान जब शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान भी कई दफा वानखेड़े में मौजूद फैन्स ने सचिन-सचिन का नाम लेकर भारतीय टीम को चीयर किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें गिल कीवी गेंदबाज के खिलाफ चौका लगा रहे हैं तो वहीं स्टेडियम में मौजूद फैन्स सचिन-सचिन का नाम लेकर उनको चीयर कर रहे हैं. वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है.
BAN vs PAK: बारिश ने खेल रोका तो शाकिब अल हसन बन गए 'बच्चा', ऐसे लिए मजे- Video
बता दें कि भारतीय दूसरी पारी के दौरान गिल 75 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में शुभमन गिल ने 4 चौके और एक छक्का लगाया. गिल को भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने आउट कर पवेलियन भेजा. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 276/7 रन बनाकर घोषित कर दी थी. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का टारगेट दिया था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था. कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार संघर्ष दिखाया था और आखिरी गेंद तक मुकाबला कर टेस्ट मैच को ड्रा कर दिया था.
अब वहीं, दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने इतिहास लिखते हुए भारतीय पारी के पूरे 10 विकेट अपने नाम करने का कमाल कर दिखाया. वो इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसे केवल तीसरे गेंदबाज बने जिन्होंने पारी में सभी 10 विकेट लिए. उनसे पहले ऐसा कारनामा जिम लेकर और अनिल कुंबले ने किया था. मुंबई टेस्ट मैच में एजाज ने पूरे 14 विकेट लिए जो भारत में भारत के खिलाफ किसी भी विदेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस हैं.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.