सोच अच्छी थी कि भारत के अहम स्पिनर को गेम में सेट न होने दे लेकिन रोहित ने गेंदबाजी में परिवर्तन करते हुए शमी को वापिस लाया जिन्होंने इस खतरनाक दिख रही साझेदारी को तोड़ा| उसके कुछ देर बाद कुलदीप ने कप्तान लाथम को भी अपना शिकार बनाया| लेकिन दूसरे एंड से मिचेल का प्रहार जारी रहा और टीम के लिए अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर सम्मानजनक रन लगा दिए| वहीँ अब इस रन चेज़ में टेस्ट होगा टीम इंडिया के बल्लेबाजों का जहाँ पर वो किस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हैं ये देखना दिलचस्प होने वाला है|
हाँ इस बीच शुरुआत में जडेजा से रचीन का तो बीच में बुमराह द्वारा डैरेल मिचेल का कैच ड्रॉप हुआ जो भारत को काफी महंगा पड़ा| लेकिन कहीं ना कहीं टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाजों ने आखिरी के कुछ पलों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को एक बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया| इस बीच रवीन्द्र और डैरेल की जोड़ी ने शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों को समझदारी के साथ खेला और फिर कुलदीप को आड़े हाथ लेते हुए उनपर जमकर प्रहार किया|
दूसरे छोर से रचीन रवीन्द्र ने 75 रन बनाकर मिचेल का पूरा साथ दिया और टीम को खराब स्थिति से उभारते हुए एक मज़बूत स्थिति में लाये| टीम इंडिया की गेंदबाजी का आज ठीक ठाक इम्तेहान हुआ है| पांच गेंदबाजों से खेल रहा था आज भारत जहाँ उन्हें हार्दिक पंड्या की कमी कहीं ना कहीं खली है| महज़ 19 रनों पर अपने 2 विकेट गंवाने के बाद रचीन और मिचेल के बीच हुई 159 रनों की शतकीय साझेदारी ने कीवी टीम को मुकाबले में ना केवल वापसी कराई बल्कि ड्राइविंग सीट पर भी ला दिया|
कमाल का कम बैक टीम इंडिया के गेंदबाजों द्वारा देखने को मिला| आखिरी के 10 ओवरों में महज़ 54 रन ही खर्चे| इसी बीच मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलते हुए फाईफर हासिल किया| डैरेल मिचेल (130) के शानदार शतक की बदौलत न्यू जीलैंड ने भारत के सामने इस मुकाबले में 274 रनों का लक्ष्य रखा है| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी आज कीवी बल्लेबाज़ की तरफ से देखने को मिली है|
49.6 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! प्ले एंड मिस हुआ!! कीपर के पास से बल्लेबाज़ बाई के रूप में रन भागना चाहते थे| विकेट के पीछे से लोकेश राहुल का अंडर आर्म थ्रो आया जो विकटों से लग गया और बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी दूर पाए गए| इसी के साथ न्यू जीलैंड की पारी 273 रनों पर हुई समाप्त यानी अब भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
49.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट विराट कोहली बोल्ड मोहम्मद शमी| 130 रनों पर डैरेल मिचेल की पारी का हुआ अंत| शमी ने खोला अपना पंजा| मिड विकेट बाउंड्री पर विराट का एक बेहतरीन जज कैच देखने को मिला| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली धीमी गति की गई फुल बॉल| जोर से उसपर बल्ला चलाया लेकिन मिस टाइम कर बैठे और हवा में मार बैठे| सीमा रेखा के काफी आगे गया कैच जिसे कोहली ने लपक लिया| 273/9 न्यू जीलैंड|
49.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! फिर से डीप में शॉट खेला लेकिन सिंगल नहीं लिया और स्ट्राइक अपने पास रखी है|
49.3 ओवर (4 रन) चौका! एक और बेहतरीन शॉट इस बार कवर्स के ऊपर से मारा| फील्डर गेंद के पीछे भागे लेकिन गैप हासिल करते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद|
49.2 ओवर (6 रन) छक्का! लो फुल टॉस गेंद| सीधे बल्ले से सामने की तरफ शॉट लगाया और 91 मीटर लम्बा सिक्स हासिल किया| शमी को बड़ी हिट्स से यहाँ पर बचना होगा|
49.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ गेंद| ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं| डीप में गई गेंद लेकिन रन नहीं लिया|
48.6 ओवर (0 रन) एक और बेहतरीन यॉर्कर के साथ हुई बूम बूम बुमराह के शानदार ओवर की समाप्ति| यॉर्कर पर यॉर्कर दागते हुए बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अचंभित कर दिया| अब छह गेंद शेष|
48.5 ओवर (0 रन) शानदार यॉर्कर जस्सी द्वारा| बल्लेबाज़ को डिफेंड करने पर मजबूर कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
48.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ पाया|
48.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|
48.2 ओवर (0 रन) बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
48.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ इस बार मिड ऑन की ओर गेंद को खेला और सिंगल का मौका बन गया|
47.6 ओवर (0 रन) हैट्रिक नहीं मिल पाई शमी को यहाँ पर| विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात| रन का मौका नहीं बना|
47.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! मोहम्मद शमी यु ब्यूटी!! अब हैट्रिक पर होंगे| चौथी सफलता अपने नाम दर्ज कर ली है| मैट हेनरी आये और बिना खाता खोले वापिस चले गए| इस गेंद का उनको कुछ अता पता ही नहीं चला| शार्प इनस्विंगर थी| बल्लेबाज़ ने उसपर अपना बल्ला लाना चाहा लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद जाकर सीधा लेग स्टम्प उड़ा गई| 260/8 न्यू जीलैंड|
मैट हेनरी हैं नए बल्लेबाज़...
47.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! पिन पॉइंट यॉर्कर शमी द्वारा| तीसरी सफलता मोहम्मद शमी के खाते में जाती हुई| मिचेल सैंटनर महज़ 1 रन बनाकर वापिस लौटे| इस गेंद का मिचेल सैंटनर के पास कोई ख़ास जवाब नहीं था| गति और लाइन दोनों से पूरी तरह से बीट हो गए| ऑफ़ स्टम्प जाकर उड़ा गई गेंद और बूम| बल्लेबाज़ चाहकर भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए| 260/7 न्यू जीलैंड|
47.3 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
47.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से पॉइंट और कवर्स के बिच में खेला| सिंगल का मौका बन गया|
47.1 ओवर (1 रन) लेग बाई| लेग स्टंप के बाहर की गेंद पैड्स को लगकर मिड विकेट की तरफ गई, जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
मिचेल सैंटनर हैं नए बल्लेबाज़...
46.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट विराट कोहली बोल्ड जसप्रीत बुमराह| डीप स्क्वायर लेग पर विराट का आगे की तरफ डाईव लगाते हुए एक बढ़िया कैच देखने को मिला| मार्क चैपमैन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बुमराह को मिली उनकी आज की पहली विकेट| चेंज ऑफ़ पेस से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| लेग साइड पर शॉट तो खेला लेकिन उसमें ताक़त नहीं लगा पाए| फ्लैट गई ये गेंद जहाँ से आगे की तरफ भागते हुए विराट ने कैच को पूरा किया| 257/6 न्यू जीलैंड|
46.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैरो पर डाली गई फुल गेंद| बल्लेबाज़ ने अपनी कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर खेला जहाँ से दो रन लिया|
46.4 ओवर (0 रन) वाइड यॉर्कर!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाला| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| बलाल लगाना चाहा लेकिन बीट हो गए| कीपर तक गई गेंद|
46.3 ओवर (1 रन) स्लोवर बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली हुई| बल्लेबाज़ ने उसपर अपना बल्ला लगाया और डीप कवर्स की तरफ खेलते हुए एक रन बटोर लिया|
46.2 ओवर (4 रन) चौका! कमाल का ये शॉट| जड़ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव कर दिया| एक बड़ा गैप था उस तरफ जिसकी वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
46.1 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद| सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला और डीप से एक ही रन मिल पायेगा|
45.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! डॉट बॉल के साथ सिराज का एक कमाल का ओवर हुआ समाप्त| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को क्रॉस बल्ले से खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
45.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! डायरेक्ट हिट थी लेकिन बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ के अंदर घुस गए थे| जड्डू का थ्रो जब लगा तो उन्हों मालूम हो गया था कि बल्लेबाज़ अंदर आ चुका है| इस लेंथ गेंद को मार्क ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला था और फील्डर के बाएँ ओर से रन भाग लिया था|
45.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! चेंज ऑफ़ पेस| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की तरफ खेला, एक ही रन मिल पायेगा|
45.3 ओवर (1 रन) छोटी पटकी हुई गेंद| लेग साइड पर उसे पुल तो किया लेकिन डीप में फील्डर तैनात| एक ही रन का मौका बन पायेगा|
45.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! बढ़िया गेंद सिराज द्वारा| बल्लेबाज़ को ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए देखा तो जड़ में डाल दी गेंद| ऑफ़ साइड पर खेला गया जहाँ से एक रन ही मिल पाया|
45.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन गति और उछाल से चकमा खा गए|
...रन चेज़, दूसरी पारी...