भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

4.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेला लेकिन फील्डर तेज़ी से बॉल पर आये और रन लेने से रोक दिया|

4.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.3 ओवर (0 रन) इस बार भी टर्न के साथ शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गेंद को खेला| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन का मौका बन पाया|

4.3 ओवर (1 रन) वाइड! टर्न होकर लेग स्टम्प के काफी बाहर गई गेंद| कीपर ने उसे लपका| वाइड मिल गई|

4.2 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| पहले ही बैठ गए थे पुल के लिए| लेग साइड पर उसे खेला और गैप में रखा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

4.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट फिन ऐलेन बोल्ड माईकल ब्रेसवेल| एक बार फिर से स्पिनर का शिकार बने गिल| महज़ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| छोटी गेंद, ऑफ़ स्पिन थी| बैकफुट से उसपर पुल लगाने गए| नीचे नहीं रख पाए और ना ही उछाल को परख पाए| पुल शॉट खेलने के दौरान बल्ले के उपरी भाग को लगकर लेग साइड पर हवा में खिल गई गेंद जिसे फील्डर ने लपक लिया| 17/1 भारत, लक्ष्य से 83 रन दूर|

3.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा|

3.3 ओवर (0 रन) इस बार भी गेंद को गैप में खेलना चाहा लेकिन ऐसा न हो सका|

3.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

2.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ गिल| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| पैर निकालकर डिफेंड गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी|

2.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!! एक बढ़िया कट शॉट लगाया चार रनों के लिए| शरीर के पास गेंद को आने दिया और आँखों के सामने खेला शॉट!! पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|

2.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया| फील्डर घेरे पर तैनात, एक ही रन मिल पाया|

2.3 ओवर (1 रन) वाइड! एक और बार लेग स्टम्प के बाहर टर्न होकर निकल गई गेंद जिसे वाइड करार दे दिया गया|

2.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से आगे आकर गेंद को खेलना चाहा लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नही हुआ|

2.1 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

2.1 ओवर (1 रन) वाइड! ओह!! क्या टर्न थी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से पड़कर लेग स्टम्प के काफी बाहर गई| अच्छा टेक विकेट कीपर द्वारा|

1.6 ओवर (0 रन) शार्प टर्न!! पड़कर अंदर आई और गिल ने समझदारी से उसे ब्लॉक कर दिया| महज़ 1 रन इस ओवर से आया|

1.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बनेगा|

1.4 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल लेकर ईशान ने गिल को स्ट्राइक पर लाया| बैक फुट से गेंद को पंच किया कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन मिल गया|

1.3 ओवर (0 रन) इस बार लाइन में आकर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

1.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! उछाल से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से परेशान कर दिया| कीपर ने उसे लपका|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

0.6 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री गिल के बल्ले से निकलती हुई| एक बढ़िया ओवर टीम इंडिया के लिए गुजरा| छोटी लेंथ की गेंद पर शॉर्ट आर्म जैब शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| गिल का ये शॉट काफी असरदार होता है| 8/0 भारत|

0.5 ओवर (1 रन) मिस फील्ड हुई पॉइंट फील्डर से जहाँ से एक रन मिल गया| ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला था जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

0.4 ओवर (0 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद| ईशान ने उसे सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया|

0.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बनेगा|

0.2 ओवर (3 रन) तीन रनों के साथ गिल और भारत का खाता खुला| फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर ने चेज़ करते हुए स्लाइड करते हुए उसे रोका| एक रन बचाया| इस दौरान उनके घुटने से मैदान का कुछ हिस्सा भी उखड़ता हुआ बाहर आता दिखा|

0.1 ओवर (0 रन) स्विंग पहली ही गेंद पर देखने को मिली है| तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India vs England | PM Modi BRICS Summit | Weather Update | Bihar Voter List | NDTVadlines_Merge_45