India's Predicted XI 2nd ODI: इस खिलाड़ी के भारतीय XI से बाहर होने की संभावना, उमरान मलिक की एंट्री को लेकर बन रहा ऐसा समीकरण

India Predicted Playing XI: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसके लेकर फैन्स कंफ्यूज हैं. दरअसल, पहले वनडे में भारत और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी. इसका कारण शुभमन गिल का दोहरा शतक औऱ माइकल ब्रेसवेल की तूफानी शतकीय पारी, एक ओर जहां गिल ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की तो वहीं ब्रेसवेल ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि भारत को जीत जरूर मिली लेकिन मैच का परिणाम आखिरी ओवर में आया. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India Predicted Playing XI: दूसरे वनडे में यह खिलाड़ी हो सकता है इलेवन से बाहर

India Predicted Playing XI: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसके लेकर फैन्स कंफ्यूज हैं. दरअसल, पहले वनडे में भारत और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी. इसका कारण शुभमन गिल का दोहरा शतक औऱ माइकल ब्रेसवेल की तूफानी शतकीय पारी, एक ओर जहां गिल ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की तो वहीं ब्रेसवेल ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि भारत को जीत जरूर मिली लेकिन मैच का परिणाम आखिरी ओवर में आया. 

पहले वनडे में दोनों टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई है. ऐसे में यह कहना गलत होगा कि गेंदबाजों ने खराब परफॉर्मेंस किया है. दरअसल, गिल की पारी बेहद ही कमाल की थी. ऐसी पारी कभी-कभी ही देखने को मिलती है. ऐसे में गेंदबाजों की कोई गलती नहीं है. वहीं, इसी तरह से माइकल की पारी भी ऐतिहासिक थी. यानि आज दूसरे वनडे में भारतीय इलेवन में बदलाव की गुंजाइश न के बराबर है. 

अगर, प्लेइंग इलेवन में बदलाव की ओर भारतीय टीम मैनजमेंट देखती है तो शार्दुल ठाकुर, और मोहम्मद शमी में से किसी एक को बेंच पर बैठाकर उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में सबसे ज्यादा कंफ्यूजन इस बात को लेकर होगा क्या शार्दुल को बेंच पर बैठाया जाए या फिर पहले वनडे में महंगे साबित हुए शमी को. 

Advertisement

दरअसल, शार्दिल ने पहले वनडे में आखिरी ओवर करके ब्रेसवेल को बोल्ड किया और भारत को जीत दिलाई थी. वहीं, शमी पहले वनडे में प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे. 

Advertisement

शमी हो सकते हैं बाहर
दरअसल, शार्दुल बैटिंग भी कर सकते हैं और उपयोगी गेंदबाजी भी करने में माहिर हैं. यदि प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए तो ज्यादा चांस शमी के बाहर बैठने की है. ऐसे में उमरान को शामिल किया जा सकता है. 

Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए सही रणनीति के तहत उमरान को मिल सकता है आज मौका
दरअसल, इसी साल विश्व कप है. ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट चाहेगी कि प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए जो आने वाले विश्व कप में खेल सकते हैं. उमरान को यदि टीम मैनेजमेंट रणनीति का हिस्सा मानती है तो उन्हें विश्व कप से पहले ज्यादा से ज्यादा मैच देने की कोशिश करनी होगी, जिससे उमरान के पास ज्यादा से ज्यादा अनुभव हो सके. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे में रोहित शर्मा किस रणनीति के तहत उतरते हैं. 

Advertisement

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित इलेवन (India's Predicted XI vs New Zealand, 2nd ODI)
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़े- 

ICC हुआ जामताड़ा जैसे ऑनलाइन फिशिंग स्कैम का शिकार, हुआ करोड़ों का नुकसान: Report

Ind vs Nz 2nd ODI: जाफर ने बताया कि वनडे में किस समय सूर्यकुमार यादव का बैटिंग के लिए आना है एकदम मुफीद

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
HMPV Virus In India: अब Gujarat में मिला China के वायरस HMPV का Case, 3 पहुंची संक्रमितों की संख्‍या