India vs New Zealand, 1st T20I Match: न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को पहले टी20 में भारत को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 177 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने पहले मजबूत बल्लेबाजी करने के बाद शानदार गेंदबाजी कर इस मैच में जीत हासिल की. कीवी टीम के लिए सेंटनर, ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर (50 रन) और सूर्यकुमार यादव (47 रन) की पारी के अलावा भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता सका.
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176/6 का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें डेरिल मिचेल (नाबाद 59) और डेवोन कॉन्वे (52) की पारियों ने बड़ा रोल निभाया. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह एक विकेट लेकर भी काफी महंगे साबित हुए.
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले मैच में युजवेंद्र चहल और पृथ्वी शॉ को भारतीय इलेवन शामिल नहीं किया गया.
दोनों टीम इस प्रकार रही:
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
Here are the Highlights of the 1st T20I Match between India and New Zealand straight from JSCA International Stadium Complex in Ranchi
India vs New Zealand: क्रिकेट फैंस, भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टी20 मैच में हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद. आप से फिर मुलाकात होगी. सीरीज का अगला मैच लखनऊ में रविवार को खेला जाएगा. तब तक आप क्रिकेट की सभी खबरों के लिए बने रहिए NDTV के साथ. एक बार फिर आपका धन्यवाद.
IND vs NZ 1st T20I Match: डेरिल मिचेल को उनकी 30 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अपनी विस्फोटक पारी में मिचेल ने 5 छक्के और 3 चौके लगाए.
India vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. सुंदर का अर्धशतक काम ना आया. आखिरी ओवर में फर्ग्यूसन ने वाशिंगटन सुंदर (50 रन) को आउट किया.
IND vs NZ 1st T20I Match: वाशिंगटन सुंदर ने 25 गेंद में अर्धशतक बनाया. लॉकी फर्ग्यूसन को छक्का जड़कर उन्हें अपना पचासा पूरा किया.
IND vs NZ Live Score: भारत को अब 6 गेंद पर 33 रन चाहिए. वाशिंगटन सुंदर ने इस ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाए. इस ओवर में 17 रन बने.
1st T20I Match 2023: मावी के बाद कुलदीप यादव ने भी अपना विकेट थाली में रख कर परोस दिया. लॉकी फर्ग्यूसन ने यादव को शुन्य पर आउट कर पवेलियन भेजा. भारत जीत से 50 रन दूर है.
India vs New Zealand Live Score: भारत के लगातार दो विकेट गिरने के बावजूद वाशिंगटन सुंदर ने आक्रमण जारी रखा है. सुंदर ने टिकनर को एक चौका और छक्का लगाया.
India vs New Zealand Live: हूड्डा के बाद शिवम मावी भी आउट हुए. ब्लेयर टिकनर के ओवर में सेंटनर ने मावी को रन आउट किया. भारत के लिए ये मैच अब फंस चुका है. देखना होगा कि लड़ाई कहां तक लड़ी जाएगी.
India vs New Zealand Live Score: दीपक हूड्डा 10 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल सेंटनर ने स्टंपिंग कराया.
India vs New Zealand: तीसरी गेंद पर एक बार न्यूजीलैंड ने वाशिंगटन सुंदर का कैच छोड़ दिया. जिसके बाद हूड्डा ने ब्रेसवेल को छक्का जड़ दिया. इस ओवर में 11 रन आए.
1st T20I Match 2023: ईश सोढ़ी ने वाशिंगटन सुंदर का कैच छोड़ा. ऑलराउंडर दीपक हूड्डा उनके साथ क्रीज पर मौजूद हैं. एक चौके के साथ कुल 9 रन बने.
India vs New Zealand Live: हार्दिक पांड्या 20 बॉल में 21 रन बनाकर आउट हुए. माइकल ब्रेसवेल ने भारतीय कप्तान को कॉट एंड बोल्ड किया. दो बड़े विकेट के साथ भारत एक बार फिर बैकफुट में जा चुका है.
IND vs NZ Live Score: सूर्यकुमार यादव 34 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ईश सोढ़ी ने फिन एलन के हाथों कैच कराया. भारत का चौथा विकेट गिरा.
IND vs NZ Live Score: मिचेल सेंटनर ने एक बार फिर शानदार ओवर फेंका. उन्हें इस ओवर सिर्फ 1 रन दिए. भारत जीत से 102 रन दूर है.
India vs New Zealand Live: सूर्यकुमार यादव ने अटैक करना शुरू कर दिया है. भारतीय स्टार ने ब्लेयर टिकनर को लगातार 2 बाउंड्री लगाए. इस ओवर में 11 रन बने. भारत ने 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं.
1st T20I Match 2023: सूर्यकुमार यादव ने ईश सोढ़ी पर हावी होते हुए कुछ बड़े शॉट लगाए. सूर्यकुमार ने दो चौकों के साथ इस ओवर को बड़ा बनाया. इस तरह कुल 11 रन बने.
IND vs NZ Live Score: पांड्या ने माइकल ब्रेसवेल की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. इस ओवर में 2 वाइड के साथ कुल 13 रन बने.
India vs New Zealand Live: ईश सोढ़ी के ओवर में कुल 6 रन गए. भारतीय बल्लेबाजी साझेदारी खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. पांड्या और SKY क्रीज पर हैं.
1st T20I Match 2023: कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने पावरप्ले में मेडन ओवर डाल कर भारत पर दबाव बनाया.
India vs New Zealand Live: लॉकी फर्ग्यूसन को सूर्या ने एक सिक्स और पांड्या ने चौका लगाया. इस ओवर में कुल 13 रन बने.
IND vs NZ Live Cricket Score: ईशान और त्रिपाठी के जल्दी चलता होने के बाद शुभमन गिल भी अपना विकेट गंवा बैठे. मिचेल सैंटनर ने गिल को फिन एलन के हाथों कैच कराया. भारतीय टीम मुश्किल में जा चुकी है. गिल ने सिर्फ 7 रन बनाए.
India vs New Zealand Live Score: ईशान के बाद राहुल त्रिपाठी भी आउट हो चुके हैं. जैकब डफी ने उन्हें शुन्य पर LBW आउट किया.
IND vs NZ Live Cricket Score: ईशान किशन 4 रन बनाकर आउट. माइकल ब्रेसवेल ने अपनी तीसरे गेंद पर किशन को बोल्ड किया.
IND vs NZ 1st T20I Match: शुभमन गिल और ईशान किशन ने भारतीय पारी की शुरुआत की. पहला ओवर जैकब डफी ने डाला. ईशान ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा. भारत 177 रन का पीछा कर रहा है.
1st T20I Match 2023: डेरिल मिचेल (नाबाद 59) और डेवोन कॉन्वे (52) के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 176/6 का स्कोर खड़ा किया है. आखिरी ओवर में अर्शदीप ने 3 छक्के, 1 चौके के साथ कुल 27 रन दिए.
IND vs NZ 1st T20I Match: डेरिल मिचेल ने आखिरी ओवर में लगतार तीन छक्के लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्शदीप की पहली गेंद नो बॉल थी इसलिए फ्री हिट दिया गया. मिचेल ने अपनी पारी में अब तक 2 चौके और पांच छक्के लगाए हैं.
India vs New Zealand Live Score: इस ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिर चुका है. मावी ने कप्तान मिचेल सेंटनर को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया. सेंटनर सिर्फ 7 रन बना सके.
India vs New Zealand Live: माइकल ब्रेसवेल सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें ईशान किशन ने रन आउट किया. इस ओवर में भारत को दो विकेट मिले.
1st T20I Match 2023: न्यूजीलैंड के चार विकेट गिर चुके हैं. अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉन्वे को 52 रन पर आउट किया. दीपक हूड्डा ने कैच लपका.
IND vs NZ 1st T20I Match: डेरिल मिचेल ने हार्दिक पांड्या को दो छक्के लगाए. न्यूजीलैंड के लिए ये एक बड़ा ओवर रहा. ओवर में कुल 16 रन बने.
India vs New Zealand Live: डेवोन कॉन्वे ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. जिसके लिए उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के का सहारा लिया.
India vs New Zealand Live: भारत ने LBW के लिए रिव्यू लिया लेकिन अंपायर की कॉल की वजह से बल्लेबाज डेरिल मिचेल एक बार फिर बच गए.
India vs New Zealand Live Score: भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर डेरिल मिचेल के लिए एक जोरदार अपील की और फिर DRS लिया. हालांकि वो आउट नहीं थे. कुलदीप ने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए.
IND vs NZ Live Cricket Score: डेवोन कॉन्वे अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. शिवम मावी ने अपने पहले ओवर में दो चौकों के साथ 11 रन दिए.
IND vs NZ Live Score: कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स का विकेट चटकाया. सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच लपका. फिलिप्स 17 रन बनाकर आउट हुए.
India vs New Zealand Live: ग्लेन फिलिप्स ने भी कॉन्वे का साथ निभाते हुए दीपक हूड्डा को चौका लगाया. दो बाउंड्री के साथ इस ओवर में 10 रन बने.
1st T20I Match 2023: फिन एलन के जाने के बाद डेवोन कॉन्वे ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली है. एक चौके के साथ कुलदीप के ओवर में सात रन बने.
India vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड ने 10 ओवर बैटिंग कर ली है. उनके 2 विकेट के नुकसान पर 79 बने हैं, जो एक अच्छा स्कोर है. 10वे ओवर में हार्दिक पांड्या ने 6 रन बनने दिए.
1st T20I Match 2023: तेज गेंदबाजों के बाद अब स्पिनर्स की बारी आ चुकी है. कुलदीप यादव ने ओवर को किफायती रखते हुए सिर्फ 3 रन दिए.
IND vs NZ Live Score: उमरान मलिक ने एक महंगा ओवर डाला है. डेवोन कॉन्वे ने उन्हें 2 चौंके और एक छक्का जड़ दिया. हालांकि हमेशा की तरह उमरान की रफतार अच्छी रही. इस ओवर में 16 रन बने.
IND vs NZ LIVE: डेवोन कॉन्वे ने वाशिंगटन सुंदर की चौथी गेंद पर चौका लगाया. हालांकि ओवर में 7 रन ही बने. सुंदर के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी की जा रही है.
IND vs NZ 1st T20I Match: सुंदर के शानदार ओवर के बाद दीपक हुड्डा ने एक किफायती ओवर फेंका. और इसी के साथ पावरप्ले खत्म हुआ. इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने.
IND vs NZ Live Cricket Score: वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में फिन एलन और मार्क चैपमैन को पवेलियन भेज कर न्यूजीलैंड पर दबाव डाल दिया है. एलन ने 35 रन बनाए और चैपमैन अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
1st T20I Match 2023: फिन एलन काफी घातक नजर आ रहे हैं. उन्होंने अर्शदीप सिंह को पहले एक छक्का और फिर चौका लगाया. इस ओवर में 11 रन बने.
IND vs NZ Live Cricket Score: वाशिंगटन सुंदर ने रनों पर लगाम लगाते हुए सिर्फ 3 रन दिए. इस पहले तक कीवी बल्लेबाज काफी आक्राम दिखाई दिए हैं.
India vs New Zealand Live: अर्शदीप सिंह ने अपने ओवर में कुल 11 रन दिए. अर्शदीप ने दो वाइड फेंक कर भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है. इस ओवर में दो चौके भी लगे.
1st T20I Match 2023: एमएस धोनी इस वक्त जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद हैं. पूर्व कप्तान को देखकर फैंस में खुशी की लहर.
India vs New Zealand Live: फिन एलन ने हार्दिक पांड्या को लगातार दो चौंके लगाए. न्यूजीलैंड के लिए ये अच्छी शुरुआत है. इस ओवर में कुल 12 रन बने.
IND vs NZ 1st T20I Match: न्यूजीलैंड ने पारी की शुरुआत कर दी है. फिन एलन और डेवोन कॉन्वे की सलामी जोड़ी क्रीज पर मौजूद. भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत की.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
India vs New Zealand Live: भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
1st T20I Match 2023: नमस्कार. स्वागत है आपका भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टी20 की लाइव कमेंट्री पर. रांची में कुछ ही देर में टॉस होने जा रहा है.