"चार साल पहले भी ऐसी ही स्थिति थी..", टॉस हारने के बाद भी केन विलियमसन ने ऐसा कहकर भारत के खिलाफ खेला माइंड गेम

Kane Williamson vs Rohit Sharma: Kane Williamson vs Rohit Sharma, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (IND vs NZ) ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि भारतीय इलेवन (India Playing XI) में कोई बदलाव नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IND vs NZ, World Cup Semi Final: भारत ने जीता टॉस पहले, बल्लेबाजी का फैसला

Kane Williamson vs Rohit Sharma, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (IND vs NZ) ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि भारतीय इलेवन (India Playing XI) में कोई बदलाव नहीं है. टॉस हरने पर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा, "हम भी पहले बल्लेबाजी करते. उम्मीद है यहां पर बाद में कुछ ओस पड़ेगी. यह हमारे लिए बेहतर अवसर है. चार साल पहले भी ऐसी ही स्थिति थी लेकिन अब जगह और स्थान अलग हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम बेहतर खेल रह रही है. हम अपना 100 फीसदी देने वाले हैं. इस मैच में हमने कोई बदलाव नहीं किए हैं." 

बता दें कि केन विलियमसन ने टॉस हारने के बाद भी पॉजिटिव अंदाज में रिएक्ट किया और भारत के सामने माइंग गेम खेलने की कोशिश की है. दरअसल, नॉकआउट मुकाबले में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हरा दिया था. वहीं, 2021 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था. 

Advertisement

वहीं, टॉस जीतकर रोहित शर्मा खुश

वहीं, रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, पहले बैटिंग करना अच्छा है. पिच शानदार है. स्लो पिच होने की उम्मीद है. न्यूजीलैंड लगातार अच्छा खेल रही है. बहुत महत्वपूर्ण दिन है आज हमारे लिए. उम्मीद है कि हम अच्छा खेलेंगे और जीत हासिल करेंगे. भारतीय इलेवन में भी कोई बदलाव नहीं हैं. 

Advertisement

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Mamata Banerjee का BJP और संघ पर निशाना | Breaking News | NDTV India