रोहित शर्मा के साथ पांचवें टेस्ट मैच में कौन करेगा ओपनिंग, BCCI ने Video शेयर कर किया खुलासा

India Vs England Test Match:  केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद सभी के मन में एक ही बात थी कि इंगलैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारत के लिए ओपनिंग की भूमिका कौन निभाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित के साथ कौन करेगा टेस्ट मैच में ओपनिंग

India Vs England Test Match: केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद सभी के मन में एक ही बात थी कि इंगलैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारत के लिए ओपनिंग की भूमिका कौन निभाएगा. यानि इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में ओपनर के तौर रोहित का साथी कौन बनेगा. शायद अब बीसीसीआई (BCCI) ने यह बात एक पोस्ट के जरिए साफ कर दिया है. दरअसल इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गय है जिसमें रोहित और शुबमन गिल बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ' भारतीय टीम के ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल नेट सेशन के पहले दिन बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए.' 

इस पोस्ट में खास बात ये है कि बीसीसीआई का लोगो भी टांगा गया है. इसका मतलब यह है कि बीसीसीआई की ओर से एक तरफ से यह बात सामने आई है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारत के लिए ओपनर की भूमिका गिल और रोहित शर्मा निभाएंगे. हालांकि ऑफिशयली ऐलान बीसीसीआई ने तो नहीं किया है लेकिन जिस अंदाज में पोस्ट शेयर किया गया है उससे कहीं न कही यह बात सामने आई है कि गिल ही रोहित के साथ टेस्ट मैच में ओपनिंग करेंगे. 

Advertisement

बता दें कि 1 जुलाई को भारतीय टीम बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी. दरअसल इस सीरीज में भारतीय टीम इंग्लैंड से 2-1 से आगे हैं. अब यदि यह टेस्ट मैच भारतीय टीम जीत जाती है सीरीज पर कब्जा करने में सफल रहेगी. 

Advertisement

दरअसल कोरोना के बढ़ती संख्या के कारण भारतीय टीम टेस्ट सीरीज बीच में ही छोड़कर वापस लौट आई थी. बता दें कि इंग्लैंड के दौरै पर भारतीय टीम टेस्ट मैच के अलावा 3 टी-20 और 2 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम पुराने परफॉर्मेंस को दोहरा पाती है या नहीं.

Advertisement

टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

Advertisement

* ""अंपायरिंग छोड़ कैच लेने के लिए हाथ खोल लिए कुमार धर्मसेना ने, Video देख हो जाएंगे लोटपोट
* 'भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन बेहद खास, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने किया था...
* "'19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़राइल के हमले जारी, रविवार को ग़ाज़ा पट्टी में करीब 30 लोगों की मौत