- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए केवल इंग्लैंड को दंडित करने पर आईसीसी की आलोचना की है.
- इंग्लैंड निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंक पाने के कारण आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में दो अंक की पेनल्टी भुगत रहा है.
- इंग्लैंड की दो अंकों की कटौती के बाद उसका अंक प्रतिशत घटकर 61.11 प्रतिशत हो गया है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गया है.
Michael Vaughan Slams ICC: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए तीसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए केवल इंग्लैंड को दंडित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की खुले तौर पर आलोचना की है. इंग्लैंड निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंक पाई थी, जिसके चलते उसे मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में दो अंक की पेनल्टी लगाई गई है. बता दें, लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ऐतिहासिक मैदान पर हुए मुकाबले के आखिरी दिन जीत दर्ज करने के बाद सीरीज में 2-1 से आगे है.
माइकल वॉन ने साधा आईसीसी पर निशाना
माइकल वॉन ने केवल ओवर रेट के लिए केवल इंग्लैंड को दंड देने के फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा,"ईमानदारी से कहें तो, दोनों टीमों की लॉर्ड्स में ओवर रेट बहुत बहुत खराब थीं... केवल एक टीम को कैसे फटकार लगाई गई, यह मेरी समझ से परे है."
इंग्लैंड को लगा झटका
भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड की जीत ने उन्हें तीन मैचों में 24 अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया था. हालांकि, दो अंकों की कटौती से उनकी संख्या घटकर 22 अंक हो गई, जिससे उनका अंक प्रतिशत 66.67% से घटकर 61.11% हो गया. परिणामस्वरूप, श्रीलंका टेबल टॉपर ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि इंग्लैंड तीसरे स्थान पर खिसक गया है.
शास्त्री ने दी सतर्क रहने की सलाह
इंग्लैंड के प्वाइंट कटने को लेकर बोलते हुए रवि शास्त्री ने टीमों को सतर्क रहने की सलाह दी है. रवि शास्त्री ने यह भी याद दिलाया कि 2019-21 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 2020 के 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' में धीमी ओवर गति के कारण चार अंक गंवाने पड़े थे.
शास्त्री ने 'आईसीसी' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,"यह बहुत नुकसान करता है, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले डब्ल्यूटीसी चक्र में झेला. भारत के खिलाफ धीमे ओवर रेट के चलते उनके चार अंक काटे गए. इसका खामियाजा उन्हें प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान से हाथ धोकर चुकाना पड़ा और न्यूजीलैंड फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया. इसलिए आपको इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क रहना चाहिए. कुछ मैच ऐसे भी होंगे, जहां इंग्लैंड की टीम इसकी भरपाई कर सकती है."
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "थोड़ा भी संघर्ष किया होता तो..." सौरव गांगुली ने इन्हें बताया लॉर्ड्स टेस्ट की हार का 'गुनहगार'
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा: इंग्लैंड में ऑल-राउंडर की खट्टी-मीठी यादों का सिलसिला जारी