"केवल एक टीम को कैसे..." इंग्लैंड को लगी पेनल्टी तो भड़के माइकल वॉन, ICC पर लगाया 'भेदभाव' का आरोप

Michael Vaughan Slams ICC: माइकल वॉन ने लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी द्वारा इंग्लैंड पर पेनल्टी लगाए जाने के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की खुले तौर पर आलोचना की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Vaughan: माइकल वॉन ने इंग्लैंड को ओवर रेट के लिए पेनल्टी लगने पर सवाल उठाए हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए केवल इंग्लैंड को दंडित करने पर आईसीसी की आलोचना की है.
  • इंग्लैंड निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंक पाने के कारण आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में दो अंक की पेनल्टी भुगत रहा है.
  • इंग्लैंड की दो अंकों की कटौती के बाद उसका अंक प्रतिशत घटकर 61.11 प्रतिशत हो गया है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Michael Vaughan Slams ICC: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए तीसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए केवल इंग्लैंड को दंडित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की खुले तौर पर आलोचना की है. इंग्लैंड निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंक पाई थी, जिसके चलते उसे मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में दो अंक की पेनल्टी लगाई गई है. बता दें, लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ऐतिहासिक मैदान पर हुए मुकाबले के आखिरी दिन जीत दर्ज करने के बाद सीरीज में 2-1 से आगे है.

माइकल वॉन ने साधा आईसीसी पर निशाना

माइकल वॉन ने केवल ओवर रेट के लिए केवल इंग्लैंड को दंड देने के फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा,"ईमानदारी से कहें तो, दोनों टीमों की लॉर्ड्स में ओवर रेट बहुत बहुत खराब थीं... केवल एक टीम को कैसे फटकार लगाई गई, यह मेरी समझ से परे है."

Advertisement

इंग्लैंड को लगा झटका

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड की जीत ने उन्हें तीन मैचों में 24 अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया था. हालांकि, दो अंकों की कटौती से उनकी संख्या घटकर 22 अंक हो गई, जिससे उनका अंक प्रतिशत 66.67% से घटकर 61.11% हो गया. परिणामस्वरूप, श्रीलंका टेबल टॉपर ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि इंग्लैंड तीसरे स्थान पर खिसक गया है.

Advertisement

शास्त्री ने दी सतर्क रहने की सलाह

इंग्लैंड के प्वाइंट कटने को लेकर बोलते हुए रवि शास्त्री ने टीमों को सतर्क रहने की सलाह दी है. रवि शास्त्री ने यह भी याद दिलाया कि 2019-21 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 2020 के 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' में धीमी ओवर गति के कारण चार अंक गंवाने पड़े थे. 

Advertisement

शास्त्री ने 'आईसीसी' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,"यह बहुत नुकसान करता है, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले डब्ल्यूटीसी चक्र में झेला. भारत के खिलाफ धीमे ओवर रेट के चलते उनके चार अंक काटे गए. इसका खामियाजा उन्हें प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान से हाथ धोकर चुकाना पड़ा और न्यूजीलैंड फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया. इसलिए आपको इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क रहना चाहिए. कुछ मैच ऐसे भी होंगे, जहां इंग्लैंड की टीम इसकी भरपाई कर सकती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "थोड़ा भी संघर्ष किया होता तो..." सौरव गांगुली ने इन्हें बताया लॉर्ड्स टेस्ट की हार का 'गुनहगार'

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा: इंग्लैंड में ऑल-राउंडर की खट्टी-मीठी यादों का सिलसिला जारी

Featured Video Of The Day
Hyderabad Crime: 'भीड़ के भेड़िये' Police के Bodycam में क़ैद | Womens Safety | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article