इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर के पास गई गेंद|

14.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|

14.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

14.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|

14.1 ओवर (2 रन) छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से दो रन का मौका बन पाया|

13.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

13.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर कवर की तरफ खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए|

13.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|

13.2 ओवर (1 रन) इस बार लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला| सिंगल मिल गया|

13.1 ओवर (0 रन) डॉट साथ हुई ओवर की शुरुआत| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

गेंदबाज़ी में बदलाव, कुलदीप यादव के हाथों में थमाई गई बॉल...

12.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

12.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

12.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| एक रन मिल गया यहाँ पर|

12.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर गेंद को खेला| एक रन मिल गया|

12.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

12.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और उछाल के साथ पैड्स को लगती हुई शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

11.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

11.5 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ब्लॉक कर दिया|

11.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

11.3 ओवर (0 रन) छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा|

11.2 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

11.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई बॉल को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

10.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

10.5 ओवर (0 रन) इस बार कवर्स की दिशा में खेला| रन नहीं हुआ|

10.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट दिशा में गैप ढूंढा| सिंगल का मौका बन गया|

10.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए|

10.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

10.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| रन का मौका नहीं बना|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: Locopilot ने Ignore किया Red Signal या वजह कुछ और...कैसे हो गई 15 मौतें?