14.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर के पास गई गेंद|
14.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
14.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
14.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
14.1 ओवर (2 रन) छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से दो रन का मौका बन पाया|
13.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
13.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर कवर की तरफ खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए|
13.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
13.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|
13.2 ओवर (1 रन) इस बार लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला| सिंगल मिल गया|
13.1 ओवर (0 रन) डॉट साथ हुई ओवर की शुरुआत| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
गेंदबाज़ी में बदलाव, कुलदीप यादव के हाथों में थमाई गई बॉल...
12.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
12.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
12.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| एक रन मिल गया यहाँ पर|
12.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर गेंद को खेला| एक रन मिल गया|
12.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
12.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और उछाल के साथ पैड्स को लगती हुई शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
11.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
11.5 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ब्लॉक कर दिया|
11.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
11.3 ओवर (0 रन) छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा|
11.2 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
11.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई बॉल को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
10.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
10.5 ओवर (0 रन) इस बार कवर्स की दिशा में खेला| रन नहीं हुआ|
10.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट दिशा में गैप ढूंढा| सिंगल का मौका बन गया|
10.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए|
10.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
10.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| रन का मौका नहीं बना|















14.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|