4.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!! 50 रन्स इंग्लैंड के पूरे हुए| हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की छोटी गेंद पर कट शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़|
4.4 ओवर (0 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेलना चाहा लेकिन पैड्स से टकराई गेंद|कोई रन नहीं हुआ|
4.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
4.2 ओवर (6 रन) छक्का! फुल बॉल पर सीधे बल्ले से लम्बा छक्का लगाया गया| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
3.6 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
3.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
3.3 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
3.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
3.1 ओवर (4 रन) चौका! इन साइड आउट ओवर कवर!! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
2.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई भुवि के एक और महंगे ओवर की समाप्ति| फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया| 33/0 इंग्लैंड, शानदार शुरुआत जो एक बड़े स्कोर तक जाती दिख रही है|
2.5 ओवर (6 रन) छक्का! इस रन चेज़ का पहला| लेंथ गेंद| थोड़ा धीमी गति से डाली हुई| बल्लेबाज़ ने उसे पढ़ लिया और लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के पार भेज दिया छह रनों के लिए|
2.4 ओवर (2 रन) नकल बॉल!! हेल्स ने आगे आकर इसे मिड विकेट की तरफ चिप कर दिया| गैप में गई ये गेंद और दो रन्स मिल गए|
2.3 ओवर (1 रन) एक और बार छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ खेल दिया और एक रन बटोर लिया|
2.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात थे इस वजह से एक रन मिल गया|
2.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार हेल्स ने बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| 2 के बाद 21/0 इंग्लैंड| कमाल की शुरुआत इस सलामी जोड़ी द्वारा हुई है|
1.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन बन गया| कोहली ने अपने दायें ओर भागते हुए बॉल को रोकना चाहा लेकिन सिंगल नहीं बचा पाए|
1.4 ओवर (0 रन) लो फुल टॉस गेंद| ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं होगा|
1.3 ओवर (0 रन) बढ़िया इनस्विंगर!! फील्ड के अनुसार ये गेंद डाली गई| शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ उसे खेला और फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|
1.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
1.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री जोस डी बॉस के बल्ले से आती हुई| फुल आउट स्विंगर गेंद| ड्राइव मारने गए लेकिन स्विंग की वजह से बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गैप में गई गेंद जहाँ से चौका मिला|
1.1 ओवर (1 रन) लीडिंग एज लेकर डीप पॉइंट की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ| लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे थे इस वजह से लीडिंग एज लग गया था|
0.6 ओवर (4 रन) तीसरा चौका इस ओवर से आता हुआ! कभी डॉट तो कभी बाउंड्री, यही इस पहले ओवर में देखने को मिली है हमें| पैड्स की गेंद, बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया उसे मिड विकेट बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिला| 13/0 इंग्लैंड|
0.5 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया|
0.4 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं|
0.3 ओवर (4 रन) एक और चौका! ये हैं वो बटलर जिन्हें हम सब जानते हैं| बाहर की गेंद पर महज़ एक पुश था ये| लेकिन फिर भी कवर्स बाउंड्री पार कर गई गेंद चार रनों के लिए|
0.2 ओवर (0 रन) इस बार लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
0.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए| बटलर को आत्मविश्वास आया होगा|
कीपर पन्त को ऊपर लाया गया है...
0.1 ओवर (1 रन) वाइड! आउटस्विंगर थी| बल्लेबाज़ आगे आकर उसे खेलने गए लेकिन उनकी पहुँच से काफी दूर थी| स्विंग तो नज़र आई लेकिन वाइड करार दिया गया|
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|