10 months ago

India vs England, 5th Test Match Day 3: भारत ने धर्मशाला में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराया दिया है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की है. धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 477 रनों पर सिमटी थी. पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 259 रनों की बढ़त बनाई थी. इसके जवाब में इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रनों पर ऑल-आउट हुई और पारी और 64 रनों से मैच हार गई. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट अकेले अंत कर संघर्ष करते रहे. जो रूट 84 के स्कोर पर कुलदीप यादव का शिकार बने. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन पर आउट हो गई थी. इसके जवाह में भारत ने रोहित शर्मा और शुभमल गिल के शतक के दम पर पहली पारी में पहाड का स्कोर खड़ा किया था. (Scorecard)

India vs England | IND vs ENG Cricket Score | Straight from Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala:

Mar 09, 2024 14:00 (IST)
India vs England Live Updates:
48.1 ओवर: जो रूट आउट....भारत ने इसके साथ ही यह मैच पारी और 64 रनों से जीत लिया है...जो रूट आखिरी तक अकेले संघर्ष करते रहे...जो रूट ने 128 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली...यह सीरीज भारत ने 4-1 से जीती....इस सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के बैजबॉल को लेकर काफी चर्चा थी...लेकिन इंग्लैंड का बैडबॉल का भारत में बाजा बज गया....इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 195 रनों पर सिमट गई....

Mar 09, 2024 14:00 (IST)
India vs England Live Updates:
45.5 ओवर: शोएब बशीर आउट...बशीर ने 29 गेंदों में 13 रन बनाए...जडेजा ने बशीर को बोल्ड किया...इंग्लैंड को लगा 9वां झटका....भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर...

इंग्लैंड 189/9
Mar 09, 2024 14:00 (IST)
India vs England Live Updates:
36.2 ओवर: जो रूट ने बुमराह की गेंद पर लगाया चौका और इसी के साथ उनका अर्द्धशतक पूरा हुआ...जो रूट की यह टेस्ट में 61वीं हाफ सेंचुरी है...उन्होंने 88 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया है....
Mar 09, 2024 13:59 (IST)
India vs England Live Updates:
34.4 ओवर: मार्क वुड आउट...भारत जीत से दो कदम दूर...इंग्लैंड को लगा आठवां झटका...एक शानदार यॉर्कर गेंद थी और एंगल से मार्क वुड इसे खेल नहीं पाए...मार्क वुड भी LBW आउट हुए...बुमराह ने एक ओवर में झटके दो विकेट...भारत को जीत की खुशबू मिलना शुरू....मार्क वुड खाता भी नहीं खोल पाए...

इंग्लैंड 141/8.
Mar 09, 2024 12:58 (IST)
India vs England Live Updates:
34.2 ओवर: टॉम हार्टले आउट...जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को दिया सातवां झटका...इस मैच का बुमराह का पहला विकेट...टॉम हार्टले ने 24 गेंदों में चार चौकों के दम पर 20 रन बनाए...

इंग्लैंड 141/7.

Mar 09, 2024 12:27 (IST)
India vs England Live Updates:
26.4 ओवर: बेन फोक्स बोल्ड...अश्विन ने बेन फोक्स को बोल्ड किया...बेन फोक्स ने स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास किया और मिस कर गए...बेन फोक्स 17 गेंदों में 8 रन बना पाए...

इंग्लैंड 113/6
Advertisement
Mar 09, 2024 12:26 (IST)
India vs England Live Updates:
इंग्लैंड को छठा झटका...अश्विन के खाते में आई पांचवीं सफलता...भारत जीत की ओर...
Mar 09, 2024 12:22 (IST)
India vs England Live Updates:
लंच के बाद फिर शुरु हुआ खेल...इंग्लैंड की कोशिश साझेदारी बनाने पर...
Advertisement
Mar 09, 2024 11:35 (IST)
India vs England Live Updates:
बेन स्टोक्स दो रन बनाकर आउट हुए...अश्विन की फिरकी का जादू...इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन...अश्विन ने इंग्लैंड कप्तान को बोल्ड किया...इसके साथ ही लंच का ऐलान हुआ...

इंग्लैंड 103/5. भारत से अभी भी 156 रन पीछे...
Mar 09, 2024 11:31 (IST)
India vs England Live:
अश्विन की फिरकी में फंसे बेन स्टोक्स, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन...
Advertisement
Mar 09, 2024 11:15 (IST)
India vs England Live Updates:
17.4 ओवर: बेयरस्टो ने कुछ बड़े शॉट खेलकर दवाब बढ़ने से बचाया...लेकिन आखिरकार वो कुलदीप के जाल में फंसे...बेयरस्टो ने 31 गेंदों में 39 रन बनाए...उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के लगाए...

इंग्लैंड 92/4
Mar 09, 2024 10:57 (IST)
India vs England Live: रोहित शर्मा मैदान से बाहर हैं...
आपको बता दें....रोहित शर्मा तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं...उनकी जगह मैदान पर जसप्रीत बुमराह उनकी जगह कमना संभाले हुए हैं....बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि रोहित शर्मा की कमर में दर्द है...
Advertisement
Mar 09, 2024 10:43 (IST)
India vs England Live Updates:
9.2 ओवर: विकेट...अश्विन आज घातक नजर आ रहे हैं...अब उन्होंने ओली पोप को जाल में फंसाया....जयसवाल ने कैच किया...ओली पोप ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया और आउट हुए...यह स्वीप शॉट खेलने की गेंद नहीं थी..गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और स्कवायर लेग पर खड़े जायसवाल ने दौड़ते हुए शानदार कैच लपका...ओली पोप ने 23 गेंदों में 19 रन बनाए...

इंग्लैंड 36/3.
Mar 09, 2024 10:25 (IST)
India vs England Live Updates:
5.3 ओवर: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका...जैक क्रॉली आउट हुए...अश्विन ने इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा...जैक क्रॉली दवाब में थे और उन्होंने फ्लिक शॉट खेला...गेंद सीधे शॉट लेग के फील्डर के हाथों में गई...सरफराज खान ने कोई गलती नहीं की...इंग्लैंड का गिरा दूसरा विकेट...

इंग्लैंड 21/2
Mar 09, 2024 10:17 (IST)
India vs England Live:
1.5 ओवर: भारत को पहली सफलता...अश्विन ने बेन डकेट को बोल्ड किया...बेन डकेट ने गलत लाइन पिक की...बेन डकेट ने पांच गेंदों में 2 रन बनाए...भारत को पहली सफलता...बेन डकेट 5 गेंदों में 2 रन बना पाए...

इंग्लैंड 2/1

Mar 09, 2024 10:08 (IST)
India vs England Live:
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू...एक बार फिर बेन डकेट और जैक क्रॉली इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे...दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों की नजरें जल्दी विकेट हासिल करने पर...
Mar 09, 2024 09:50 (IST)
India vs England Live:
124.1 ओवर: जसप्रीत बुमराह स्टंप आउट...इसी के साथ बशीर अहमद के पांच विकेट पूरे हुए और भारत की पारी 477 रनों पर सिमटी...भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 259 रनों की बढ़त.. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय पारियों के दम पर भारत मैच में मजबूत स्थिति में है...इन दोनों के अलावा यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से अर्द्धशतक आए हैं...

भारत 477
Mar 09, 2024 09:44 (IST)
India vs England Live Updates: जेम्स एंडरसन के टेस्ट में 700 विकेट पूरे
123.4 ओवर: कुलदीप यादव आउट...जेम्स एंडरसन द्वारा बाहर जाती हुई एक क्लासिक स्विंग गेंद थी..गेंद को ज्यादा मूवमेंट नहीं मिला...कुलदीप ने इसे खेलने का प्रयास किया....और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में गई...कुलदीप यादव 69 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए...जेम्स एंडरसन का यह टेस्ट में 700वां शिकार है...जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं...पूरे स्टेडियम एंडरसन के लिए तालियां बजा रहा है....

भारत 477/9.
Mar 09, 2024 09:31 (IST)
India vs England Live Updates: खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ...इंग्लैंड के लिए बशीर अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की है...बुमराह ने पहली ही गेंद पर सिंगल लिया...
Mar 09, 2024 09:22 (IST)
India vs England Live Updates: सिराज बल्लेबाजी का कर रहे अभ्यास
मैदान से आ रही तस्वीरों में दिख रहा है कि मोहम्मद सिराज बल्ला पकड़कर शॉट खेलने का अभ्यास कर रहे हैं...दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं....थोड़ी देर में मैच शुरू होगा...धर्मशाला में धूप खिली हुई है...
Mar 09, 2024 09:21 (IST)
India vs England Live Updates: तीसरे दिन भी गेंदबाजी करेंगे बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरे दिन इस पूरी सीरीज में पहली बार गेंदबाजी की और उन्होंने पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया. दूसरे दिन बेन स्टोक्स ने 5 ओवर फेंके थे...क्या बेन स्टोक्स तीसरे दिन भी गेंदबाजी करेंगे...लाइव तस्वीरों में दिख रहा है कि बेन स्टोक्स गेंदबाजी का प्रयास कर रहे हैं...
Mar 09, 2024 09:19 (IST)
India vs England Live Updates:
दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए थे...भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 255 रनों की बढ़त बनाई हुई है...यह बढ़त कितनी और होगी...यह देखना मजेदार होगा...कुलदीप यादव दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 55 गेंदों में दो चौकों के मदद से 27 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि जसप्रीत बुमराह 55 गेंदों में दो चौकों के दम पर 19 रन बनाकर नाबाद हैं....
Mar 09, 2024 09:17 (IST)
India vs England Live Score:
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर....तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होने वाला है...भारतीय टीम क्या पहली पारी में 500 से अधिक का स्कोर खड़ा कर पाएगी...यह देखना दिलचस्प होने वाला है....कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह दिन के शुरुआत में किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उस पर फैंस की नजरें होंगी...दोनों ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 45 रनों की साझेदारी कर ली थी...
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi
Topics mentioned in this article