8 minutes ago

India vs England Highlights , 5th Test Day 3: ओवल में हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन स्टंप्स पर इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन चाहिए. इंग्लैंड को दूसरी पारी का पहला झटका जैक क्रॉली के रूप में लगा, जिन्हें सिराज ने बोल्ड किया. इस विकेट के साथ ही स्टंप्स का ऐलान किया गया. क्रॉली 14 रन बनाकर आउट हुए. बेन डकेट 48 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद हैं. (Scorecard)

इससे पहले, यशस्वी जायसवाल के शतक और फिर आकश दीप, रवींद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा के अर्द्धशतकों के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया. तीसरे दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और नाइटवॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप ने तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर भारत के बड़े स्कोर का बेस तैयार किया. आकाश दीप 94 गेंदों में 12 चौकों के दम पर 66 रन बनाकर आउट हुए. वहीं जायसवाल ने 164 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और दो छक्के आए. भारत के लिए इस सीरीज में निचला क्रम जो विफल रहा, उसने इस मुकाबले में कुछ अहम साझेदारियां की और तेजी से रन बटोरे. जडेजा ने 53, जुरेल ने 34 और सुंदर ने 53 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने पांच विकेट झटके. 

India vs England Highlights , 5th Test Match Day 3, Straight from The Oval, London:

Aug 02, 2025 23:46 (IST)

भारत जीत स्थिति में है उसे वास्तव में विश्वास होगा कि वे अब सीरीज बराबर कर सकते हैं. मेहमान टीम ने अपना शिकंजा कस लिया है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 324 रन चाहिए और भारत को 8 विकेट. पिच थोड़ी सपाट हो गई. इंग्लैंड के गेंदबाज दिशाहीन हुए. उन पर थकान भी दिख रही थी, जिसका भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा फायदा उठाया. आकाश दीप को जीवनदान मिला और यह इंग्लैंड को काफी भारी पड़ा. हालांकि, मध्यक्रम लड़खड़ाया, लेकिन निचले क्रम ने इस बार कमान संभाली.  जायसवाल का शतक रहा, जडेजा, सुंदर ने अर्द्धशतक जड़े. जुरेल ने 34 रनों की अहम पारी खेली और भारत ने 373 रनों की बढ़त हासिल की. फिर दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी भी तोड़ दी. पहली पारी की तरह ही इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने तेज खेलना चाहा. लेकिन जब सिराज आए तो रनों की गति पर लगाम लगी. इंग्लैंड 13 ओवर में 50 का आंकड़ा पार कर पाई. सिराज इस साझेदारी को तोड़ने में सफल हुए. अब चौथे दिन भारत की कोशिश चायकाल से पहले ही मैच अपने नाम करने पर होगी.

Aug 02, 2025 23:37 (IST)

IND vs ENG LIVE Score, 5th Test Day 3: क्रॉली आउट...खेल खत्म

  सिराज ने दिया इंग्लैंड को पहला झटका, जैक क्रॉली 14  रन बनाकर लौटे...सिराज ने स्लोर-वन यॉर्कर पर बुरी तरह गच्चा दिया जैक क्रॉली को..और बोल्ड हो गए इंग्लिश ओपनर...14 रन बनाए..इसी के साथ ही तीसरे दिन का खेल खत्म. ....इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 50 रन..अभी भी उसे जीत के लिए बनाने हैं 324 पर..ओवल टेस्ट पर भारत ने कस दिया शिकंजा,..

Aug 02, 2025 23:04 (IST)

IND vs ENG Live Score:

गेंदबाजी में बदलाव हुआ और सिराज आए. लेकिन फायदा अधिक नहीं हुआ. हालांकि, उनके ओवर में सिर्फ 5 रन आए. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 342 रन चाहिए. इंग्लैंड काफी सहज दिख रहा है. अभी तक बहुत ज्यादा हलचल नहीं है, उतना नहीं जितना शुरुआती दो दिनों में हुई. आकाश दीप की कुछ गेंदें तेजी से उछलीं, लेकिन इसके अलावा और कुछ नहीं हुआ है.
8.0 ओवर: भारत  32/0 Zak Crawley 13(21) Ben Duckett 18(28)

Aug 02, 2025 22:45 (IST)

IND vs ENG Live Score:

एक छोर से आकाश दीप हैं और दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा हैं. बेन डकेट और जैक क्रॉली है तेजी से रन बटोरना जारी है.  इंग्लैंड ने 4 ओवर में 26 रन बटोरे हैं. भारत आखिरी घंटे में विकेट की तलाश में होगा. आज दिन के 22 ओवर बचे हैं अभी.
4.0 ओवर: इंग्लैंड 24/0 

Aug 02, 2025 22:39 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: डकेट ने लगाई बैक-टू-बैक बाउंड्री

बेन डकेट ने बैक टू बैक बाउंड्री लगाई है. प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका आया है. गिल ने अपने गेंदबाज को हौसला बढ़ाया. शायद वह चाहते हैं कि उसी एरिया में गेंदबाजी की जाए. 
2.0 ओवर: इंग्लैंड 10/0

Aug 02, 2025 22:29 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: इंग्लैंड ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

इंग्लैंड ने भारत से मिले 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत आकाश दीप ने की. जबकि दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा होंगे. इस पारी में भारत अलग रणनीति अपना रहा है. भारत दिन का खेल खत्म होने से पहले तक इस सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजना चाहेगा. 
1.0 ओवर: इंग्लैंड 1/0

Advertisement
Aug 02, 2025 22:13 (IST)

India vs England 5th Test Day 3 Live: इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 374

टीम इंडिया 396 पर ऑल-आउट हुई. प्रसिद्ध ने कमाल की बल्लेबाजी की है. इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन बनाने होंगे. अब गेंदबाजों को अपना काम करना होगा. प्रसिद्ध का एक बार फिर बड़ा शॉर्ट खेलने का प्रयास था. लेकिन इस बार कनेक्शन सही नहीं हुआ. जोश टंग ने फाइव विकेट हॉल लिया है. प्रसिद्ध कृष्णा 46 गेंदों में चार चौके और चार छक्के के दम पर 53 रन बनाकर आउट हुए. 

Aug 02, 2025 22:10 (IST)

IND vs ENG Live Score: सुंदर का प्रहार

400 के स्कोर से सिर्फ 4 रन दूर है भारत. टीम इंडिया की बढ़त 373 रनों की हो चुकी है. मजेदार गेम चल रहा है. सुंदर टी20 अंदाज में खेल रहे हैं अब. उन्हें भी पता है कि यह आखिरी जोड़ी है और वह जितने रन बटोरने में सफल होंगे, वह फायदेमंद होगी. अच्छी अप्रोच है यह. ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ी तैयार है, क्योंकि उन्हें पता है कभी भई फील्डिंग आ सकती है.
87.0 ओवर: भारत 396/9

Advertisement
Aug 02, 2025 22:07 (IST)

IND vs ENG Live: सुंदर का अर्द्धशतक

सुंदर ने बीते कुछ समय से आतंक मचा रखा है क्रीज पर. वह लगातार बाउंड्री लगा रहे हैं. सिर्फ चौके और छक्के. सुंदर ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा है. इस दौरान उन्होंने  चार चौके और चार छक्के लगाए हैं. गेंद नई है ऐसे में बल्ले से लगने के बाद सीधे बाउंड्री पार जा रही है. छक्के के साथ उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. भारत की बढ़त अब 372 रनों की हुई. सुंदर के प्रहार इतने जबरदस्त रहे कि गेंद बदलनी पड़ी है. 
86.5 ओवर: भारत 395/9

Aug 02, 2025 22:01 (IST)

भारत की बढ़त 350 पार

वाशिंगटन सुंदर मारकर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 350 पार ही हो चुकी है. सुंदर के अप्रोच से फील्ड पुरी तरह से खुल चुकी है. यह आखिरी जोड़ी है और भारत अधिक से अधिक रन बटोरने की कोशिश करेगा. आज स्टंप्स होने में काफी समय बचा हुआ है. 30 ओवर बचे हैं आज के. बीते 10 ओवरों में 57 रन आए हैं. भारत की बढ़त 356 रनों की है.
86.0 ओवर: भारत 379/9

Advertisement
Aug 02, 2025 21:50 (IST)

भारत ने गंवाया 9वां विकेट

भारत ने 9वां विकेट भी गंवाया. सिराज आउट हुए. वह इसे रिव्यू नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कोई रिव्यू ही नहीं बचे हैं. एक ओवर में टंग के दो विकेट. पैड पर लगी गेंद और अंपायर की उंगली उठी. तेज़ फुल गेंद, पैरों की लाइन में की गई गेंद, फ्लिक का प्रयास लेकिन पैड पर लगी, अंपायर ने सहमती जताई. 
83.5 ओवर: भारत 357/9

Aug 02, 2025 21:47 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: भारत को 8वां झटका

रवींद्र जडेजा के रूप में भारत को 8वां झटका लगा है. इस बार स्लिप में कैच लपका गया. लेंथ गेंद ऑफ साइड के बाहर. जडेजा ने खड़े-खड़े खेल दिया. एंगल से बैट आया.  बस थोड़ी सी हलचल हुई और गेंद एक मोटा बाहरी किनारा लेने के बाद दूसरी स्लिप में ब्रूक के पास चली गई. चलने से पहले वो हताशा में नजर आए. हालांकि भारत के अनुभवी खिलाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान. जड़ेजा 77 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए.

83.2 ओवर: भारत  357/9

Advertisement
Aug 02, 2025 21:42 (IST)

India vs England 5th Test Day 3 Live: क्या भारत आज पूरे दिन खेल पाएगी?

भारतीय टीम क्या आग पूरे दिन खेल पाएगी. अभी करीब दो घंटे से अधिक का खेल बाकी है. जडेजा और सुंदर की जोड़ी क्रीज पर है और वह जिस तरह से खेलेंगे, उससे काफी कुछ तय होगा. भारत की बढ़त 350 के करीब है.
83.0 ओवर: भारत 356/7

Aug 02, 2025 21:36 (IST)

India vs England 5th Test Day 3 Live: भारत का स्कोर 350 पार

भारत का स्कोर 350 पार हुआ. टीम इंडिया की बढ़त 331 रनों की है और यह बढ़ती जा रही है. जडेजा और सुंदर के बीच 34 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी हुई है. आज दिन के 34 ओवर और बचे हैं, लेकिन लगता नहीं कि उतने हो पाएंगे. बीते 10 ओवरों में 47 रन आए हैं.  आखिरी ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर चौका आया है.

82.0 ओवर: भारत 354/7

Aug 02, 2025 21:34 (IST)

IND vs ENG Live Score: जडेजा का अर्द्धशतक

रवींद्र जडेजा का अर्द्धशतक. उन्होंने 71 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका आया है. अपने अर्द्धशतक के दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए हैं. और उसके बाद तलवार निकली. जडेजा के लिए बल्ले से सीरीज काफी बेहतर रही है. भारत अब 350 के स्कोर से सिर्फ एक रन दूर.

81.1 ओवर: भारत 349/7

Aug 02, 2025 21:31 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: इंग्लैंड ने ली दूसरी नई गेंद

इंग्लैंड के लिए दूसरी नई गेंद उपलब्ध थी और उसने ले ली. जडेजा ने नई गेंद का सामना किया और संभल कर खेले हैं. जडेजा अब अपने अर्द्धशतक से सिर्फ 3 रन दूर है. भारत की बढ़त 322 रनों की हो चुकी है.
81.0 ओवर: भारत 345/7. Ravindra Jadeja 47(70) Washington Sundar 11(16)

Aug 02, 2025 21:22 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: जडेजा अर्द्धशतक के करीब

India vs England 5th Test Live Score: रवींद्र जडेजा अर्द्धशतक के करीब हैं. भारत के नजरिए से अच्छी बात यह है कि रन तेजी से आते जा रहे हैं. जडेजा ने ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा है. भारत का रन रेट 4 से ऊपर का है. जडेजा के लिए यह सीरीज बल्ले के काफी शानदार गई है. 6 गेंद बाद दूसरी नई गेंद उपलब्ध होगी.
79.0 ओवर: भारत 338/7 Washington Sundar 6(9) Ravindra Jadeja 45(65)

Aug 02, 2025 21:18 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: तीन ओवर बाद दूसरी नई गेंद

तीन ओवर बाद दूसरी नई गेंद उपलब्ध होगी. इंग्लैंड टी ब्रेक के बाद से हर गेंद के साथ अधिक प्रयास कर रही है. भारत की बढ़त 300 पार की हो चुकी है. क्रीज पर अब सुंदर और जडेजा की जोड़ी मौजूद है. भारत अगर 350 से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा तो यह काफी अहम होगा. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया आखिरी सेशन में कितना खेलती है. क्योंकि अब मैच के दो दिन बाकी है. भारत अधिक से अधिक समय बल्लेबाजी करना चाहेगा. 
77.0 ओवर: भारत 327/7

Aug 02, 2025 21:13 (IST)

India vs England 5th Test Day 3 Live: भारत को लगा सातवां झटका

भारत को सातवां झटका लगा है. ध्रुव जुरेल 34 रन बनाकर आउट हुए हैं, सिर्फ 46 गेंदों में. इंग्लैंड के गेंदबाद टी ब्रेक के बाद से कुछ अलग ही चाह से गेंद खेल रहे हैं. मिडिल-लेग पर गुड लेंथ डिलीवरी. डिफेंड करने का प्रयास था. लेकिन गेंद पड़ने के बाद हल्की सी सीधी हुई. और सीधे पिछले पैड पर नी रोल के ठीक ऊपर लगी. हॉकआई पर चार रेड. जुरेल ने रिव्यू भी गंवाया. हालांकि, भारत की बढ़त 300 रनों की हो चुकी है. 
76.2 ओवर: भारत 323/7

Aug 02, 2025 21:06 (IST)

300 के करीब भारत की बढ़त

भारत की बढ़त 300 के करीब हो चुकी है. दूसरी नई गेंद पांच ओवर बाद उपलब्ध होगी. जडेजा ने आखिरी ओवर में 8 रन बटोरे हैं. जडेजा और जुरेल ने अपना रवैया नहीं बदला है. रनों के लिए जोखिम उठा रहे हैं दोनों बल्लेबाज. भारत ड्राइविंग सीट पर हैं यहां से हर रनों के साथ वह मैच पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर देगा. मजेदार होता जा रहा है मुकाबला.
75.0 ओवर: भारत 320/6 

Aug 02, 2025 21:01 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: टी ब्रेक के बाद से फिर खेल शुरू

टी ब्रेक के बाद फिर खेल शुरू हो चुका है. यह सेशन मैच के रिजल्ट में काफी निर्णायक साबित होगा. देखना होगा जडेजा-जुरेल की जोड़ी किस अप्रोच के साथ आगे बढ़ती है.

Aug 02, 2025 20:52 (IST)

IND vs ENG LIVE Score, 5th Test Day 3: खेल फिर शुरू

चायकाल के बाद खेल शुरू, भारत की नजर विशाल बढ़त पर..क्रीज पर रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल हैं. दोनों के पास बड़े स्कोर का बढ़िया मौका है. खासकर ध्रुव के पास आखिरी पारी से अच्छे नोट के साथ दौरा खत्म करने का मौका है...देखते हैं...

Aug 02, 2025 20:36 (IST)

IND vs ENG Live Score: टी ब्रेक का ऐलान

भारत लगातार मजबूत हो रहा है. सुबह के सत्र में 114 रन, अब 115 रन. इंग्लैंड अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं होगा. पिच निश्चित रूप से बल्लेबाजी के लिए थोड़ी अधिक आसान है क्योंकि गेंद नरम हुई है. लेकिन लेट्रल मूवमेंट अभी भी उपलब्ध है. ज्यूरेल जिस सहजता से बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे भारतीय ड्रेसिंग रूम खुश हो जाएगा. जडेजा ने इस देश में बल्ले से अपना जलवा जारी रखा है. एटकिंसन ने गिल और करुण को सस्ते में आउट कर दिया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड को चलाए रखा. जड़ेजा को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया लेकिन उन्होंने भारत के पास मौजूद एकमात्र रिव्यू से फैसले को पलट दिया. अब 9 ओवर बाद दूसरी गेंद उपलब्ध होगी. टी ब्रेक पर भारत 304/6. भारत के पास 281 रनों की बढ़त है.

71.0 ओवर: भारत 304/6

Aug 02, 2025 20:24 (IST)

India vs England 5th Test Day 3 Live: टी से पहले का आखिरी ओवर

टी ब्रेक से पहले का आखिरी ओवर. भारत का स्कोर 300 के करीब है. जडेजा और ध्रुव जुरेल साझेदारी कर रहे हैं और छह गेंद उन्हें निकालने की होगी. भारत की बढ़त 268 रनों की हो चुकी है. 
70.0 ओवर: भारत 291/6 Ravindra Jadeja 26(48) Dhruv Jurel 12(18)

Aug 02, 2025 20:15 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: रिव्यू से बचे जडेजा

रवींद्र जडेजा रिव्यू से बचे हैं.  इनस्विंगिंग यॉर्कर थी. जडेजा के फ्रंट बूट पर लगी है. इम्पैक्ट ही एकमात्र प्रश्न था लेकिन टंग आश्वस्त दिखे. अंपायर ने उंगली उठाई. लेकिन जडेजा ने रिव्यू लिया और कॉल को पलट दिया. लेकिन यह करारा झटका है. फिजियो बाहर आए, जडेजा ने जूता निकाला और पट्टी बांधी.
67.0 ओवर: भारत 278/6

Aug 02, 2025 20:06 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: भारत को एक और साझेदारी की उम्मीद

भारत को एक और साझेदारी की उम्मीद है. रवींद्र जडेजा 34 गेंद खेल चुके हैं. दूसरे छोर पर अभी ध्रुव जुरेल हैं. दोनों साझेदारी का प्रयास करेंगे और टी ब्रेक से पहले कोई और विकेट नहीं गंवाना चाहेंगे. भारत की बढ़त 250 पार है. उसने पार स्कोर तो कर लिया है.
66.0 ओवर: भारत  276/6

Aug 02, 2025 19:57 (IST)

IND vs ENG Live Score: भारत को लगा छठा झटका

भारत को टी ब्रेक से पहले अहम और बड़ा झटका लगा है. जायसवाल आउट हुए. उन्होंने 118 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 164 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए. बाउंड्रा लाइन पर लपके गए. शॉर्ट डिलीवरी थी, जिस पर जायसवाल को ललचाया गया था. ओवरटन बैकवर्ड प्वाइंट पर थे और जायसवाल उन्हें ढूंढने में सफल हुए. रिप्लेसमेंट में गलती हुई है. उन्हें इसे स्क्वेयर के सामने बेहतर या अच्छी तरह से खेलना था. 

64.2 ओवर:  भारत 273/6

Aug 02, 2025 19:52 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: 250 की हुई भारत की बढ़त

जडेजा ने सिंगल लिया और इसके साथ ही भारत की बढ़त 250 रनों की हुई.

Aug 02, 2025 19:51 (IST)

IND vs ENG Live Score:

अभी एक छोर से जो रूट हैं और दूसरे से जोश टंग. भारत की बढ़त 250 के करीब है और वो ड्राइविंग सीट पर है पूरी तरह से. जायसवाल और जडेजा अच्छी गेंदों को सम्मान दे रहे हैं और खराब गेंदों को दंड. दोनों के बीच साझेदारी अर्द्धशतक के करीब है. जडेजा और जायसवाल ने 57 गेंदों पर 43 रनों की साझेदारी कर ली है. बीते 10 ओवरों में 44 रन आए हैं.
64.1 ओवर: भारत 272/5

Aug 02, 2025 19:45 (IST)

IND vs ENG Live Score: जडेजा का बड़ा कारनामा

भारत के लिए टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे पर सबसे ज्यादा रन
480* - रवींद्र जड़ेजा बनाम इंग्लैंड, 2025 (अवे)
474 - वीवीएस लक्ष्मण बनाम वेस्टइंडीज, 2002 (अवे)
374 - रवि शास्त्री बनाम इंग्लैंड, 1984/85 (होम)
350 - ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018/19 (अवे)

Aug 02, 2025 19:44 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: अब जो रूट आए हैं

अब जो रूट आए हैं. अटैक पर. अगला ओवर वो फेंकेंगे. तीन इंग्लिश तेज गेंदबाज सुबह से गेंदबाजी कर रहे हैं और अब उन्हें थोड़ा आराम देने की कोशिश होगी. जोश टंग के आखिरी ओवर में 5 रन आए है. भारत धीर-धीरे 300 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा.
61.0 ओवर: भारत 268/5 

Aug 02, 2025 19:38 (IST)

IND vs ENG Live Score: भारत की बढ़त अब 240 की हुई

भारत की बढ़त अब 240 रनों की हो चुकी है. रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल के बीच 33 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों इस सेशन के अंत तक इसी तरह से खेलते रहना चाहेंगे. टी ब्रेक में अभी करीब घंटा भर है.
60.0 ओवर: भारत  263/5 Ravindra Jadeja 17(22) Yashasvi Jaiswal 115(148)

Aug 02, 2025 19:28 (IST)

IND vs ENG Live Score: भारत का स्कोर 250 पार

जयसवाल ने ओवर की चौथी गेंद पर गली के फील्डर को छकाया और चार रन बटोरे. इसके साथ ही भारत ने 250 का स्कोर पार किया. आखिरी ओवर में 8 रन आए हैं. जायसवाल और जडेजा रन बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
58.0 ओवर: भारत 254/5 Ravindra Jadeja 8(12) Yashasvi Jaiswal 115(146)

Aug 02, 2025 19:24 (IST)

IND vs ENG Live Score: 250 के करीब भारत का स्कोर

पिच में थोड़ी तेजी आ गई है और गेंद उम्मीद के मुताबिक घूम रही है, बिल्कुल कल के दूसरे सत्र की तरह. इंग्लैंड भी काफी अनुशासित है लेकिन खराब गेंद को छोड़ा नहीं जा रहा है. जडेजा और जायसवाल को ऐसे ही खेलते रहना होगा. भारत की बढ़त अब 223 रनों की हो चुकी है. जबकि टीम इंडिया का स्कोर 250 के करीब है.
57.0 ओवर: भारत 246/5 Ravindra Jadeja 6(10) Yashasvi Jaiswal 109(142)

Aug 02, 2025 19:17 (IST)

IND vs ENG Live Score:

जडेजा और जायसवाल हैं. दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज. गेंद अभी भी हरकत कर रही है. बल्लेबाजी हालांकि, अभी उतनी मुश्किल नही है. फैंस चाहेंगे कि जडेजा और जायसवाल ऐसे ही खेलते रहे और भारत टी ब्रेक से पहले और कोई विकेट ना गंवाए.
56.0 ओवर: भारत  239/5

Aug 02, 2025 19:12 (IST)

IND vs ENG Live Score: इस सीरीज में नायर का प्रदर्शन

नायर को 8 साल बाद भारतीय टीम में जगह मिली थी. लेकिन वो इसे भुना नहीं पाए. 8 पारियों में सिर्फ एक बार 50 से अधिक का स्कोर कर पाए. हर बार उन्होंने अपना विकेट थ्रो किया वो भी विकेट पर समय बिताने के बाद.
इस सीरीज में करुण नायर का स्कोर
लीड्स: 0 और 20
एजबेस्टन: 31 और 26
लॉर्ड्स: 40 और 14
ओवल: 57 और 17

Aug 02, 2025 19:09 (IST)

IND vs ENG Live Score: भारत ने गंवाया एक और विकेट

भारत ने एक और विकेट गंवाया है. करुण नायर आउट हुए. बैक ऑफ लेंथ गेंद थी बाहर निकलती हुई. नायर अतिरिक्त बाउंस से गच्चा खा गए. खड़े-खड़े ऑफ़ साइड में पुश करने का प्रयास, लेकिन बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में गई. नायर ना फ्रंट फुट पर थे ना ही बैकफुट पर. इस तरह की गेंदों को आमूमन बल्लेबाज छोड़ देते हैं. 32 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए.
54.3 ओवर: भारत  229/5

Aug 02, 2025 19:01 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: भारत की बढ़त 200 पार

भारत की बढ़त 201 रनों की हो चुकी है. जायसवाल और नायर ऐसे ही खेलते रहे तो भारत खुश होगा. क्योंकि एक बार यह बढ़त 300 पार की हुई तो भारत का शिकंजा कस चुका होगा. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास इस टेस्ट को जीतने का अहम मौका होगा. आज के बाद दो दिन का खेल और बाकी है. भारत दिन के अंत तक ऐसे ही खेलते रहना चाहेंगा. 
53.0 ओवर: भारत 224/4 Yashasvi Jaiswal 104(134) Karun Nair 12(25)

Aug 02, 2025 18:56 (IST)

IND vs ENG Live Score: भारत की बढ़त 198 रनों की

भारत की बढ़त अब 198 रनों की हो चुकी है. लंच के बाद गेम तेजी से चल रहा है. जायसवाल और नायर के बीच 47 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 250 के करीब है. जायसवाल और नायर की कोशिश ऐसे ही खेलते रहने की होगी. अगला आधा घंटा काफी अहम होने वाला है, भारत के लिए. नायर अभी भी रिद्म हासिल नहीं कर पाए हैं. ओवरकास्ट कंडीशन है, अभी भी.
52.0 ओवर: भारत  221/4

Aug 02, 2025 18:47 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: जायसवाल का शतक

यशस्वी जायसवाल का  शतक. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और अपने टेस्ट करियर का 6वां शतक जड़ा है. अपना सेलिब्रेशन किया. प्रेशर में शानदार पारी. 127 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किया है. उनका सेलिब्रेशन बता रहा है कि वह इसका कितना इंतजार कर रहे थे. अपने शतक के दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए हैं. 
50.2 ओवर: भारत 212/4

Aug 02, 2025 18:45 (IST)

IND vs ENG Live Score: जायसवाल शतक से 3 रन दूर

जायसवाल अपने शतक से सिर्फ 3 रन दूर हैं. 50 ओवर पूरे हो चुके हैं. गेंद अब भी हरकत कर रही है. भारत की बढ़त 186 रनों की हो चुकी है. 
50.0 ओवर: भारत 209/4 Karun Nair 5(16) Yashasvi Jaiswal 97(125)

Aug 02, 2025 18:43 (IST)

IND vs ENG Live Score: जायसवाल अपने शतक के करीब

यशस्वी जायसवाल अपने शतक के करीब हैं. वह 95 पर खेल रहे हैं. बीते ओवर में नायर के बल्ले से चौका आया है. नायर और जायसवाल के पास बेहतरीन मौका है, एक साझेदारी करने का क्योंकि टीम इंडिया गेंद पुरानी हो चुकी है. हालांकि, गेंद का हरकत करना जारी है. भारत का स्कोर 200 पार हुआ.
49.0 ओवर: भारत 205/4 Karun Nair 5(14) Yashasvi Jaiswal 95(121)

Aug 02, 2025 18:29 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: दूसरे सेशन में इंग्लैंड की गेंदबाजी

दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने किस एरिया में गेंदबाजी की है, वह इस हीटमैप से साफ दिख रहा है.

Aug 02, 2025 18:25 (IST)

IND vs ENG Live Score: नायर-जायसवाल पर निगाहें

भारत को लंच के बाद ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं होगी. क्रीज पर अभी करुण नायर और यशस्वी जायसवाल हैं. जायसवाल अपने शतक के करीब हैं. दोनों की नजरें यहां पर एक साझेदारी करने की होगी. भारत का स्कोर 200 के करीब है. लेकिन बढ़त 167 रनों की है. भारत कम से कम 300 का लक्ष्य देना चाहेगा इंग्लैंड को जीत के लिए.
45.0 ओवर: भारत 190/4

Aug 02, 2025 18:22 (IST)

IND vs ENG Live Score: नायर को चोट लगी है

गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए करुण नायर पहली ही गेंद पर चोटिल हुए हैं. नायर के हाथ के ऊपर लगी गेंद. शॉर्ट पिच गेंद को झुकते हुए छोड़ने का प्रयास था. फ़ीजियो मैदान पर आए हैं.

Aug 02, 2025 18:20 (IST)

India vs England 5th Test Live: शुभमन गिल आउट

लंच के बाद की पहली ही गेंद पर कप्तान शुभमन गिल आउट हुए. मेजबान टीम को बस शुरुआत की जरूरत थी. एक लंबी गेंद जो बाहर की ओर पिच हुई, तेजी से अंदर आई और सामने के पैड के घुटने के रोल पर टकराई. गिल अपना अगला पैर काफी आगे निकाल चुके थे. ऑन ड्राइव का प्रयास था. लेकिन चूक गए. इंग्लैंड की जोरदार अपील थी और अंपायर ने बिना देर किए उंगली उठाई. गिल ने रिव्यू लिया, लेकिन हॉकआइ पर तीन रेड हैं. गिल को जाना है. इस सीरीज का सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी 5वें टेस्ट में दूसरी बार सस्ते में आउट हुए. गिल 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए.
44.1 ओवर: भारत 189/4

Aug 02, 2025 17:42 (IST)

IND vs ENG Live Score:

जायसवाल और आकाश दीप की साझेदारी से भारत ने ड्राइविंग सीट पर है. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई है. आकाश दीप से जितनी उम्मीद थी, उन्होंने उससे अधिक काम किया. सत्र की शुरुआत में गेंद हरकत कर रही थी, लेकिन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने पारी का अपना चौथा कैच छोड़ा जब क्रॉली ने सत्र की शुरुआत में ही आकाश दीप को जीवनजान दिया. इंग्लैंड पहले 30 मिनट के बाद ही पिछड़ गया. आकाश दीप ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.

Aug 02, 2025 17:39 (IST)

IND vs ENG Live Score: लंच का ऐलान

लंच का ऐलान हो चुका है. भारत ड्राइविंग सीट पर है. भारत के पास 166 रनों की बढ़त है. भारत ने इस सेशन में 114 रन बटोरे हैं. पहले घंट के 14 ओवरों में उन्होंने 52 रन बटोरे, जबकि उसके बाद के घंटे में 12 ओवरों में 62 रन बटोरे. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 106 गेंदों में 85 पर और शुभमन गिल 8 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद हैं. 
44.0 ओवर: भारत 189/3 

Aug 02, 2025 17:32 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: जायसवाल की एक्टिंग

यशस्वी जायसवाल ने अच्छी एक्टिंग की. नॉन स्ट्राइक छोर पर. उन्होंने गेम को स्लो करना चाहा. भारतीय टीम नहीं चाहती की इसके बाद कोई और ओवर हो, लंच से पहले. हालांकि, अंपायर खुश नहीं है. लेकिन लगता है कि जायसवाल अपना काम कर चुके हैं. 

Aug 02, 2025 17:25 (IST)

IND vs ENG Live Score: आकाश दीप आउट

आकाश दीप आउट हुए. इतनी देर अच्छी क्रिकेट खेलने के बाद एक खराब शॉर्ट खेलकर आउट हुए. थोड़ी देर और टिक जाते तो लंच हो जाता. हालांकि, उन्होंने अपना काम कर दिया है. यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर है. टेस्ट क्रिकेट में पहला अर्द्धशतक. पूरा भारतीय ड्रेसिंग रूम और क्राउड उनका अभिवादन कर रहा है, लेकिन वह खुद से निराश दिख रहे हैं. ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ, आकाश दीप इसे लेग साइड में खेलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन उछाल से मात खाए और बल्ले का किनारा लेकर गेंद पॉइंट की ओर गई. एटकिंसन ने एक अच्छा कैच लेने के लिए आगे की ओर छलांग लगाई. भारत के लिए अप्रत्याशित लेकिन बहुत स्वागत योग्य रन. आकाश दीप ने 94 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए.

42.1 ओवर: भारत 177/3

Aug 02, 2025 17:21 (IST)

आकाश दीप-जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी

आकाश दीप और जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. आकाश दीप 66 के स्कोर पर हैं और जायसवाल 84 के स्कोर पर. भारत का स्कोर 177 है. भारत की बढ़त अब 150 पार है. नाइटवॉचमैन ने अपना काम कर दिया है. लंच में अब अधिक समय बचा नहीं है. शायद एक या दो और ओवर हो.
42.0 ओवर: भारत 177/2

Aug 02, 2025 17:12 (IST)

India vs England 5th Test Day 3 Live:

लंच में अब अधिक समय बचा नहीं है क्या उससे पहले यशस्वी जायसवाल अपना शतक पूरा कर पाएंगे? यह साझेदारी अब 88 रनों की हो चुकी है. बीते 10 ओवरों में 35 रन आए है. भारत पहले सेशन में कोई विकेट नहीं खोना चाहेगी. 

40.0 ओवर: भारत 158/2

Aug 02, 2025 17:10 (IST)

India vs England 5th Test Live Score:

इंग्लैंड के खिलाड़ी हताश नजर आ रहे हैं. भारत धीरे-धीरे मैच पर अपना शिकंजा बनाता जा रहा है. आकाश दीप और जायसवाल के बीच साझेदारी अब 80 रनों के अधिक की हो गई है. भारत की बढ़त 132 रनों की हो चुकी है. जायसवाल अब अपने शतक से 19 रन दूर हैं. आकाश दीप तेजी से रन बटोरे जा रहे हैं. भारत का रन रेट अभी चार से थोड़ा नीचे आया है.
39.0 ओवर: भारत 155/2

Aug 02, 2025 17:01 (IST)

IND vs ENG Live Score: आकाश दीप का अर्द्धशतक

आकाश दीप ने अपने पहले करियर का अर्द्धशतक जड़ा है. 70 गेंदों पर यह चौका आया है. भारत की बढ़त 131 रनों की हो चुकी है. अभी तक वह 9 चौके लगा चुके हैं. आकाश दीप ने चौका जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. काफी खुश है वह. ड्रेसिंग रूम में खड़े भारतीय बल्लेबाजों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया है.

37.3 ओवर: भारत 154/2

Aug 02, 2025 16:59 (IST)

India vs England 5th Test Live Score: मेडन ओवर

जायसवाल ने आखिरी ओवर में संयत दिखाया है. यह मेडन ओवर रहा है. जायसवाल अपने शतक से 20 रन दूर हैं. जायसवाल-आकाश दीप के बीच 80 रनों की साझेदारी हो चुकी है. आकाश दीप अपने अर्द्धशतक से 3 रन दूर है. आकाश दीप का यह पहला अर्द्धशतक होगा. 
37.0 ओवर: भारत 150/2

Aug 02, 2025 16:55 (IST)

आकाश दीप अपने पहले अर्द्धशतक से सिर्फ 3 रन दूर हैं.  उन्होंने पिछले ओवर में दो बाउंड्री लगाई हैं. बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में. भारत का स्कोर अब 150 हो चुका है. टीम इंडिया इस सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगी. आकाश की बीती ओवर में आई दोनों बाउंड्री काफी शानदार थी. टॉप क्लास शॉर्ट.
36.0 ओवर: भारत 150/2 Akash Deep 47(67) Yashasvi Jaiswal 80(93)

Aug 02, 2025 16:50 (IST)

IND vs ENG Live Score:

आखिरी ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. जायसवाल अब 80 के स्कोर पर हैं. जबकि आकाश दीप अपने अर्द्धशतक से 11 रन दूर. दोनों के बीच 107 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी हो चुकी है. यह गेंदों के लिहाज से इस मैच की सबसे बड़ी साझेदारी है अभी तक. भारत की बढ़त 119 रनों की है. भारत धीरे-धीरे ड्राइविंग सीट पर आ रहा है. लंच ब्रेक में अब अधिक समय बचा नहीं है. 
35.0 ओवर: भारत 142/2

Aug 02, 2025 16:43 (IST)

IND vs ENG Live Score:

आकाश दीप ने पिछले ओवर की पहली ही गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में खड़े-खड़े शानदार चौका जड़ा. उनके बाद जायसवाल ने ओवर की तीसरी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चार रन बटोरे. अभी एक छोर से एटिंकसन हैं और दूसरे छोर से ओवरटर्न. इंग्लैंड के गेंदबाजों को समझ ही नहीं आ रहा कि यह जोड़ी कैसे तोड़ी जाए. इंग्लैंड को स्टोक्स और वोक्स की कमी खल रही है. 
34.0 ओवर: भारत 139/2

Aug 02, 2025 16:35 (IST)

IND vs ENG Live Score: आकाश दीप अर्द्धशतक की ओर

एक छोटा सा ब्रेक है. ड्रिंक्स लाई गई है. भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी रही है. भारत की बढ़त 104 रनों की हो चुकी है. आकाश और जायसवाल के बीच साझेदारी 57 रनों की हो चुकी है. बीते 10 ओवरों में 30 रन आए हैं. बीते 14 ओवरों में 52 रन आए हैं. दोनों ऐसे ही खेलते रहना चाहेंगे. आकाश अपने अर्द्धशतक के करीब हैं जबकि जायसवाल अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 
32.0 ओवर: भारत 127/2

Aug 02, 2025 16:28 (IST)

IND vs ENG Live Score: भारत की बढ़त 100 पार

भारत की बढ़त 100 पार हो चुकी है. बल्लेबाजी के लिए परिस्थिति अच्छी है. यह साझेदारी अब 56 रनों की हो चुकी है और बीते 10 ओवरों में 38 रन आए हैं. आकाश दीप अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ जायसवाल धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

31.0 ओवर: भारत 126/2

Aug 02, 2025 16:26 (IST)

IND vs ENG Live Score:

आकाश दीप और जायसवाल के बीच साझेदारी 50 पार की हो चुकी है. भारत की बढ़त 99 रनों की हो चुकी है. टीम इंडिया इस सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगी. 

30.0 ओवर: भारत 121/2

Aug 02, 2025 16:11 (IST)

IND vs ENG Live Score: मैदान के ऊपर काले बादल

ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि मैदान के ऊपर काले घने बादल हैं.  हालांकि, बारिश की संभावना नहीं है. थोड़ी देर के लिए धूप जरूर गायब होगी. शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बटोरने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने अपने अप्रोच में बदलाव किया है और अब वह संभल कर खेल रहे हैं. बीते कुछ ओवरों में रनों की गति कम हुई है. भारत की बढ़त 84 रनों की हो चुकी है. 

27.0 ओवर: भारत 107/2 Yashasvi Jaiswal 64(72) Akash Deep 22(34)

Aug 02, 2025 16:08 (IST)

IND vs ENG Live Score: एक और जीवनदान

आकाश दीप को भाग्य का साथ मिला है. पहले अंपायर्स कॉल से बचे और अब कैच ड्राप हुआ. लगातार गेंदों पर. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी, जिस पर बल्ला अड़ाया था. थर्ड स्लिप में खड़े क्रॉली से एक और कैच छूटा.  रेगुलेशन कैच था. 
25.3 ओवर: भारत 105/2

Aug 02, 2025 16:05 (IST)

IND vs ENG Live Score: अंपयार्स कॉल से बचे

अंपायर्स कॉल से बचे आकाश दीप. आगे वाली गेंद, पड़ने के बाद अंदर आई. सीधे बल्ले से खेलने का प्रयास था. लेकिन चूक गए और गेंद पैड पर लगी. जोरदार अपील हुई, लेकिन अंपायर ने उंगली नहीं उठाई. इसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया. हॉकआई में दिखा दो रेड. गेंग लेग स्टंप को छूकर निकल रही थी. अंपायर कॉल से बचे आकाश दीप.

25.2 ओवर: भारत 105/2

Aug 02, 2025 16:00 (IST)

IND vs ENG Live: जायसवाल का स्कोरिंग एरिया

जायसवाल का स्कोरिंग एरिया देखिए. उन्होंने विकेट के पीछे ही बाउंड्री बटोरी है. स्लिप को भेदने में सफल हुए हैं. 

Aug 02, 2025 15:57 (IST)

IND vs ENG Live Score: आकाश दीप ने बदली अप्रोच

पहला ओवर फेंकने के बाद स्पिन नहीं लौटी. अभी दोनों छोर से तेज गेंदबाज हैं. एक छोर से एटकिंसन और दूसरे छोर से जोश टंग. भारत की 80 रनों की बढ़त हो चुकी है. आकाश दीप अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं. यह साझेदारी अब 33 रनों की हो चुकी है. भारत का नेट रन रेट 4 से ऊपर का है. आकाश दीप जितने भी रन बनाएंगे. वह बोनस ही होने वाला है टीम इंडिया के लिए.
24.0 ओवर: भारत 103/2

Aug 02, 2025 15:53 (IST)

IND vs ENG Live Score: भारत के 100 रन पूरे

भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं. बढ़त अब 78 रनों की हो चुकी है. टीम इंडिया कम से कम 300 का लक्ष्य देना चाहेगी, इंग्लैंड को जीत के लिए. हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश होगी कि वह पूरे दिन बल्लेबाजी करें और इंग्लैंड के गेंदबाजों को थका दें. गेंद अभी सिर्फ 23 ओवर पुरानी है और हरकत कर रही है. आकाश दीप शॉर्ट गेंद को डिफेंड कर रहे हैं. जोखिमा उठा रहे हैं फील्डर को देखकर.
23.0 ओवर: भारत 101/2 

Aug 02, 2025 15:48 (IST)

IND vs ENG Live: रन आ रहे हैं

एक छोर से आकाश दीप हैं और दूसरे छोर से जायसवाल. दोनों जोखिम भरे शॉर्ट खेले रहे हैं. तीसरे दिन अभी सिर्फ चार ओवरों का खेल हुआ है और भारत ने 22 रन जोड़ लिए हैं. आखिरी ओवर में 9 रन आए हैं. एक चौका जायसवाल के बल्ले से आया और ओवर की आखिरी गेंद पर आकाश दीप ने हल्के हाथों ने खेलते हुए, गली के फील्डर की बगल के गैप को भेदा और चार रन बटोरे. 
22.0 ओवर: भारत 97/2 Akash Deep 18(17) Yashasvi Jaiswal 58(59)

Aug 02, 2025 15:43 (IST)

IND vs ENG Live Score: आकाश दीप पर निगाहें

आकाश दीप अपना काम कर रहे हैं. आकाश दीप बल्लेबाज बनना चाहते थे अपने क्रिकेट के दिनों की शुरुआत में. आज वह अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. उन्होंने शुरुआत से ही आक्रमक रूख अपनाया है. अगर वह ऐसे ही खेलते रहे तो भारत जल्द ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर लेगा. आखिरी ओवर से 6 रन आए हैं. भारत अब 65 रनों से आगे है. टीम इंडिया 100 के करीब है.

21.0 ओवर: भारत 88/2

Aug 02, 2025 15:36 (IST)

IND vs ENG Live Score: आकाश दीप बल्ला भांज रहे

आकाश दीप बल्ला भांग रहे हैं. बीते ओवर में एक चौका आया है. गेंद घुम रही है और उछला भी है. उम्मीद हो दूसरे छोर से तेज गेंदबाज होगा. आकाश दीप का यह अप्रोच भी ठीक है क्योंकि जितनी तेजी से और जल्दी रन आएंगे, भारत की पकड़ मजबूत होती जाएगी. 
19.0 ओवर: भारत 81/2 Akash Deep 10(8) Yashasvi Jaiswal 51(49)

Aug 02, 2025 15:34 (IST)

IND vs ENG Live Score: तीसरे दिन का खेल शुरू

तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. दिन की पहली गेंद आकाश दीप खेलेंगे. दूसरे छोप पर जायसवाल हैं. इंग्लैंड ने स्पिन से गेंदबाजी की शुरुआत करवाने का फैसला लिया है. जेकब बेथेल इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे.

Aug 02, 2025 15:29 (IST)

IND vs ENG Live Score: मौसम अपडेट

आज का मौसम काफी अच्छा रहने वाला है. धूप खिली रहेगी. ऐसे में आज बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां बेहतर होंगी, बीते दो दिनों की तुलान में. आज बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है. 

Aug 02, 2025 15:27 (IST)

IND vs ENG Live Score: भारत का अहम फैसला

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले  भारत ने एक अहम फैसला लिया है और उसने भारी रोलर का उपयोग किया है. 2015 के बाद से ओवल में पूरी की गई पारी में औसत तीसरी पारी का औसत स्कोर 292 है. इसलिए भारत कम से कम 280 के लक्ष्य का लक्ष्य रखेगा. अब सूरज पूरी चमक के साथ निकल रहा है. 

Aug 02, 2025 15:25 (IST)

IND vs ENG Live Score:

भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में खेले जा रहे टेस्ट का दूसरा दिन समाप्त हो गया. खेल की समाप्ति के समय भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर अपनी लीड 52 रन की कर ली थी. जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन पर नाबाद हैं. भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. पहला झटका 46 के स्कोर पर लगा. केएल राहुल 7 रन बनाकर जोश टंग का शिकार बने. 

इसके बाद 70 के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरा झटका साईं सुदर्शन के रूप में लगा. वह 11 रन बनाकर आउट हुए. विकेटों के पतन के बीच यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अर्धशतक लगाया. वह 49 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे आकाश दीप 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन है.

तीसरे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरेगी तो लक्ष्य बड़ा स्कोर बनाना होगा ताकि इंग्लैंड को चौथी पारी में एक सम्मानजनक टारगेट दिया जा सके. इसके लिए जायसवाल के साथ-साथ गिल, नायर, जडेजा, जुरेल और सुंदर को अच्छी और जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी होगी.

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई थी. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉले ने 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए. बेन डकेट ने 43 और जो रूट ने 29 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए. 

आकाश दीप ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट पर 204 रन से की थी. पूरी टीम 224 रन पर सिमट गई। सर्वाधिक 57 रन करुण नायर ने बनाए. इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 5, जोश टंग ने 3 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिए थे.

Aug 02, 2025 15:23 (IST)

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीव स्पोर्ट्स पर

स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. ओवल टेस्ट का तीसरा दिन. क्रीज पर जायसवाल और आकाश दीप होंगे, जो भारत के लिए दिन की शुरुआत करेंगे. दोनों की कोशिश ताबड़तोड़ खेलने की होगी. जायसवाल ने दूसरे दिन भी आक्रमक बल्लेबाजी की थी.

Featured Video Of The Day
Weather Update: नदियों में उफ़ान...त्राहिमाम कर रहा इंसान! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article