IND vs ENG, 2nd Test: कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह? कैप्टन गिल ने बताया

India Playing 11: भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs ENG, 2nd Test: दूसरे टेस्ट में भी नहीं हैं कुलदीप यादव

India Playing 11, Kuldeep Yadav : दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG, 2nd Test) में इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वहीं, शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन को इलेवन से बाहर रखा गया है. इसके अलावा कुलदीप यादव को लेकर बात हो रही था कि उन्हें इलेवन में मौका दिया जाएगा. कई दिग्गजों ने कुलदीप को इलेवन में रखने को लेकर वकालत की थी. लेकिन भारतीय स्पिनर को दूसरे टेस्ट मैच में भी मौका नहीं मिला है. 

बुमराह को क्यों नहीं मिली जगह

ऐसे में कैप्टन गिल ने टॉस हारने के बाद टीम के संयोजन को लेकर बात की.  कप्तान का मानना है कि बैटिंग की गहराई को मजबूती देने के लिए ही यह फैसला किया गया है. कैप्टन गिल ने कहा, "टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी का फैसला करते. अगर विकेट में कुछ है, तो वह पहले दिन है. तीन बदलाव - रेड्डी, वाशी और आकाश दीप आए. बुमराह नहीं है. बस उनका कार्यभार संभालने के लिए हमने उन्हें आराम दिया है."

कुलदीप को क्यों नहीं मिली जगह

इसके अलावा कुलदीप को इलेवन में क्यों नहीं मिली, इस बारे में कैप्टन गिल ने कहा, "हमें अच्छा ब्रेक मिला और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है. लेकिन तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में होने के कारण, हमें लगता है कि उस पिच में और भी बहुत कुछ होगा, इसलिए हम उसे वहां इस्तेमाल करेंगे. हम कुलदीप को खिलाने के लिए ललचा रहे थे, लेकिन पिछले मैच को देखते हुए, हमारे निचले क्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, इसलिए बल्लेबाजी में कुछ गहराई जोड़ने का फैसला किया है." 

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Advertisement

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: NDTV पर Manojit की Batchmate का नया खुलासा
Topics mentioned in this article