- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जा रहा है.
- भारत ने पहले दिन 310 रन बनाकर पांच विकेट गंवाए हैं.
- कैप्टन शुभमन गिल 114 रन और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं.
- दूसरे दिन का मौसम खुशनुमा है, आसमान साफ है और तापमान 12-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
India vs England 2nd Test Day 2 Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का खुमार भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के सिर पर छाया हुआ है. यंगिस्तान को पहले टेस्ट मुकाबले में जरुर इंग्लिश टीम के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मगर बल्लेबाजों ने लीड्स में जिस तरह से खेल दिखाया, उसकी हर किसी ने सराहना की थी. ठीक उसी प्रकार अब बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद एक बार फिर उनसे जीत की उम्मीद जग गई है. पहले दिन के समाप्ति तक भारतीय टीम पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाकर सुखद स्थिति में है. टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ फैंस को भी उम्मीद है कि दूसरे दिन भी कल के नाबाद बल्लेबाज कैप्टन शुभमन गिल (114) और रवींद्र जडेजा (41) सूझबूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाएंगे.
बर्मिंघम में चमकदार रौशनी के साथ दिन का हुआ आगाज
दूसरे दिन के आगाज से पूर्व NDTV के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने बर्मिंघम से मौसम की जानकरी साझा की है. उन्होंने बताया है कि दिन का आगाज बेहद खुशनुमा हुआ है. आसमान में सूर्य साफ-साफ नजर आ रहा है. सुबह साढ़े सात बजे ही सूरज की किरणें चटक नजर आने लगी थीं. मैच के दौरान मौसम का तापमान कम से कम 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा, जबकि अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस के आस पास जा सकता है.
बर्मिंघम का यह मौसम बल्लेबाजी के लिहाज से काफी परफेक्ट माना जाता है. शुरूआती ओवरों में शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा कुछ ओवर निकाल लेते हैं तो बाद में वह आसानी से रन बना सकते हैं. कल (04 जुलाई) के लिए यानी तीसरे दिन के लिए ओवरकास्ट (Overcast) की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें- 6, 6, 6, 2, 2, 6, येलो जर्सी में अफ्रीकी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 9 गेंदों में ठोक दिए नाबाद 37 रन, VIDEO