IND vs ENG: विराट कोहली का धमाका, बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने

India vs England 2nd T20I: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली 12000 रन बनाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली के बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 12000 रन पूरे

India vs England 2nd T20I: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली 12000 रन बनाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. उनके आगे अब सिर्फ रिकी पोंटिंग और ग्रीम स्मिथ हैं. कोहली को 12000 रन बतौर कप्तान बनाने में केवल 17 रनों की दरकार थी. ऐसे में दूसरे टी-20 में विराट ने जैसे ही 17 रनों के आंकड़े को पार किया वैसे ही इस खास लिस्ट में शामिल हो गए. इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम हैं. पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 15440 रन बनाए हैं तो वहीं ग्रीम स्मिथ ने 14878 रन बतौर कप्तान बनाए हैं. बता दें कि पहले टी-20 में विराट बिना रन बनाए आउट हुए थे. 

राशिद खान ने गजब कर डाला, 21वीं सदी में एक टेस्ट मैच में ऐसा कमाल का रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बने

आपको बता दें कि कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 12000 रन सबसे तेज बनाने का कमाल कर दिखाया. विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल 226 पारियों में इस खास मुकाम को हासिल किया. वहीं, पोंटिंग ने यह रिकॉर्ड 282 पारियों में बनाया था. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 हजार रन 294 पारियों में पूरा किया था.

Advertisement

इरफान पठान के बेटे इमरान ने तेंदुलकर के साथ बनाई अपनी नई 'ओपनिंग जोड़ी', वायरल हुई तस्वीर

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 46 रन की पारी खेली. भारत की ओर से गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिला. चहल और भुवी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.

Advertisement

टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे

विराट कोहली ने दूसरे टी-20 में 49 गेंद पर 73 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जमाए. कोहली अंत तक जमे रहे और भारत को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन भी पूरे कर लिए. विश्व क्रिकेट में कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Advertisement