IND vs ENG T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज (India vs England T20I Series) का आगाज 12 मार्च से होने वाला है. भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. अबतक दोनों टीमों के बीच 14 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें 7-7 मैच दोनों टीम जीतने में सफल रही है. इंग्लैंड की टीम टी-20 सीरीज में बेहतर परफॉर्मेंस करने की कोशिश करेगी. दरअसल भारत ने बड़ी ही आसानी के साथ इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर सीरीज जीतने का कमाल किया, ऐसे में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को बराबरी का टक्कर देने की कोशिश करेगी. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाने वाला है, ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. टी-20 सीरीज के दौरान भी कई रिकॉर्ड बन और टूट सकते हैं.
IND vs ENG T20I सीरीज: जानें पूरा शेड्यूल, कब और किस समय होंगे मुकाबले, कहां पर होगा Live Telecast
विराट कोहली बनाएं यह रिकॉर्ड
# टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने अबतक 85 मैच खेलकर 2928 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान कोहली (Virat Kohli) इस फॉर्मेट में 3000 रन पूरा कर सकते हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने के लिए कोहली को केवल 72 रनों की दरकार है. 72 रन बनाते ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
# इस सीरीज के दौरान कोहली के 17 रन बनाते ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 12000 रन बनाने वाले तीसरे कप्तान बन जाएंगे. रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 15440 रन बनाए हैं तो वहीं ग्रीम स्मिथ ने 14878 रन बतौर कप्तान बनाए हैं.
रोहित शर्मा भी रच सकते हैं इतिहास
# इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. 5 टी-20 मैचों की सीरीज के दौरान रोहित अपनी बल्लेबाजी के दौरान 13 छक्के जमाने में सफल रहे तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय तक रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 127 छक्के लगा चुके हैं. मार्टिन गप्टिल इस समय टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज हैं. गप्टिल ने अबततक T20I में 139 छक्का जमाने में सफल रहे हैं.
# टी-20 सीरीज के दौरान 67 रन बनाते ही रोहित मार्टिन गप्टिल से आगे निकल जाएंगे. 2773 रन रोहित ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में बना चुके हैं.
गेंदबाज ने उतारी हरभजन सिंह की गेंदबाजी की 'ऐसी' नकल, देखकर भज्जी का सिर घूम गया..देखें Video
डेविड मलान तोड़ सकते हैं बाबर आजम का रिकॉर्ड
# इंग्लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) के पाकिस्तान के बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. मलान ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 19 पारियों में कुल 855 रन बनाने में सफल रहे हैं. यदि इंग्लैंड का यह बल्लेबाज 5 मैचों की सीरीज के दौरान 145 रन बना पाने में सफल रहता है तो 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने में कामयाब हो जाएगा. ऐसा करते ही मलान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है. आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन 26 पारियों में बनाए थे.
चहल तोड़ेंगे बुमराह का रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में युजवेंद्र चहल ने अबतक 59 विकेट चटकाए हैं. वो इस समय जसप्रीत बुमराह की बराबीर पर है. बुमराह ने भी टी-20 इंटरनेशनल में 59 विकेट लिए हैं. ऐसे में इस सीरीज में चहल यकीनन बुमराह का यह रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहेंगे.
सूर्य कुमार यादव भी कर सकते हैं यह कमाल
टी-20 सीरीज में सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी भारतीय टीम में चुना गया है. यदि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान सूर्य कुमार यादव को खेलने का मौका मिलता है तो वो भारत के इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे जिन्हें 100 आईपीएल मैच खेलने के बाद भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. आईपीएल में अबतक सूर्य कुमार यादव 101 मैच खेल चुके हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.