भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) 1 रन, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

9.5 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

9.4 ओवर (1 रन) बेहतरीन कीपिंग कार्तिक द्वारा| अपने दायें ओर भागते डाईव लगाई और कुछ रन्स अपनी टीम के लिए ज़रूर बचाए| एक ही रन मिल पायेगा यहाँ पर| पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक कर दिया था फाइन लेग की तरफ जहाँ कार्तिक ने अपनी कीपिंग की क्लास दिखाई|

9.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

9.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

अफीफ हुसैन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

9.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड मोहम्मद शमी| एक और बड़ा झटका बांग्लादेश को लगता हुआ| 21 रन बनाकर नजमुल लौटे पवेलियन| शमी को जिस काम के लिए लाया गया था वो कर दिया है पहली ही गेंद पर| लेंथ गेंद थी जिसे वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ मार दिया| बल्ले पर तो लगी लेकिन गति के चलते टाइम नहीं कर पाए और फील्डर स्काई की तरफ गई जहाँ उन्होंने दबाव में एक बढ़िया कैच लपका| 84/2 बांग्लादेश|

8.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसी बीच एक रन ले लिया| बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 67 रनों की दरकार है|

8.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|

8.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

8.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा शरीर को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

8.2 ओवर (6 रन) टॉप एज!! छक्का मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई और मिला सिक्स|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल, छोटी लेंथ की गेंद पर मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से एक रन मिला|

हार्दिक पांड्या अब गेंदबाजी के लिए आयेंगे...

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी मिलेगा| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 48 गेंद पर 77 रनों की दरकार|

7.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पाया यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

7.4 ओवर (4 रन) चौका! इन साइड आउट शॉट!!नजमुल अब अपना हाथ खोलते हुए| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर चिप किया और गैप से चौका बटोरा|

7.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! बड़े शॉट के लिए गए थे बल्लेबाज़ लेकिन लाइन से बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|

शाकिब अल हसन नए बल्लेबाज़ होंगे...

7.2 ओवर (1 रन) आउट!!!! रन आउट!!! ये बड़ा विकेट हो सकता है| ब्रेक के बाद मिली भारत को एक बड़ी सफलता!! लोकेश राहुल के द्वारा लगाया गया डायरेक्ट हिट ने कर दिया लिटन दास के 60 रनों की पारी का अंत!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से पहला रन पूरा किया| जिसके बाद दूसरा रन लेने बल्लेबाज़ भागे| फील्डर केएल राहुल ने आकर गेंद को पिक करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ ने डाईव लगाकर क्रीज़ में पहुँचने का प्रयास किया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बॉल जब स्टंप पर लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| बल्लेबाज़ काफी निराश होकर पवेलियन लौटे| 68/1 बांग्लादेश|

रनिंग के दौरान गिर गए थे बल्लेबाज़ लिटन दास| फिजियो मैदान पर आते हुए...

7.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|

आर अश्विन ओवर लेकर आये हैं...

मुकाबला शुरू होता हुआ| ब्रेक का फायदा ब्रेक थ्रू के रूप में उठाना चाहेगी टीम इंडिया...

मैच अपडेट (04.43 भारतीय समयनुसार) - ताज़ा मिली ख़बरों के अनुसार अब मुकाबला 16 ओवरों 151 रनों का लक्ष्य रखा गया है| यानी अब बाकी बचे 54 गेंदों पर 85 रनों की दरकार है| 04.50 पर शुरू होगा मुकाबला...

मैच अपडेट (04.29 भारतीय समयनुसार) - प्रिय दोस्तों अब वो समय आ गया है जहाँ से ओवर्स में कटौती होना शुरू हो जायेगी| अब यहाँ से हर एक मिनट एक एक बॉल को गेम में कम करता हुआ जाएगा| अब देखना ये है कि ये किसको फायदा पहुंचाता है| फिलहाल डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार फिलहाल बांग्लादेश भारत से 17 रनों से आगे है...

मैच अपडेट (04.11 भारतीय समयनुसार) - गुड न्यूज़!!! एडीलेड पर बारिश रुक चुकी है| ग्राउंड स्टाफ रस्सी लेकर मैदान पर जमे हुए पानी को हटाते हुए नज़र आ रहे हैं| उम्मीद करते हैं कि मुकाबला जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा|

मैच अपडेट - ख़बरों के अनुसार ये एक पासिंग शावर्स हैं जो जल्द से जल्द समाप्त हो जायेंगे...

बारिश के कारण मुकाबले को रोका गया| अम्पायर्स के साथ सभी खिलाड़ी मैदान के बाहर जाते हुए| ग्राउंड स्टाफ़ पिच को कवर्स से ढकते हुए...

6.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

6.5 ओवर (2 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई बॉल जहाँ से बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|

6.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

6.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.2 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट किया| गैप में गई बॉल 2 रन मिल गया|

6.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर एक रन ले लिया|

5.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

5.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने वहीँ पर बॉल को रोकते हुए तेज़ी से एक रन ले लिया|

5.4 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री लिटन दास के बल्ले से आती हुई!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

5.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

5.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ लिटन दास ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लिटन दास के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 12 May को होने वाली भारत-पाकिस्तान DGMO मुलाकात में किन मुद्दों पर होगी बात?