India vs Bangladesh 3rd T20I: भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, सीरीज में किया 3-0 से सफाया

Ind vs Ban 3rd T20I: करोड़ों भारतीय फैंस जीवन भर नहीं भूल पाएंगे. टीम इंडिया ने टी20 में नया रिकॉर्ड बनाते हुए कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 297 का ऐसा पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया कि पहली पाली खत्म होने पर ही मैच का परिणाम तय हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
I

India vs Bangladesh 3rd T20I: पिछले दोनों मैचों में बुरी तरह से हारने के बाद मेहमान बांग्लादेश टीम का हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार को और भी बुरा हाल हुआ. और भारत ने उसे 133 रनों से रौंदकर सीरीज में भी  मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. वास्तव में मैच का परिणाम तभी तय हो गया था, जब पहली पाली में भारत ने बांग्लादेश को 298 रनों का टारगेट दिया था. और यह स्कोर बांग्लादेश के लिए कहीं बड़ा साबित हुआ.मानसिक रूप से पहले ही मैच हार चुके बांग्लादेश के लिए केवल तौहीद ह्रदय (नाबाद 63) और लिटन दास (42) ने कुछ देर विकेट पर संघर्ष करने का माद्दा दिखाया. और बांग्लादेश की टीम कोटे के 30 ओवरों में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी. रवि बिश्नोई ने तीन, तो मयंक यादव ने दो विकेट चटकाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों पर ऐसा हल्ला बोला जिसे वे नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीय फैंस जीवन भर नहीं भूल पाएंगे. टीम इंडिया ने टी20 में नया रिकॉर्ड बनाते हुए कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 297 का ऐसा पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया कि पहली पाली खत्म होने पर ही मैच का परिणाम तय हो गया. टॉस जीतकर पहले बल्ला थमाने के बाद पारी के दूसरे ही ओवर से शतकवीर संजू सैमसन (111 रन, 47 गेंद 11 चौके, 8 छक्के)झ ने एक छोर पर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव (75 रन, 35 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के) ने उनका पूरा-पूरा साथ दिया. ये दोनों आउट भले ही हो गए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का सुर भी इन्हीं के अंदाज में ही लगा. रियान पराग (34) और हार्दिक पांड्या (47) ने इनके बाद अधमरे हो चुके बांग्लादेशी गेंदबाजों की  जाते-जाते जमकर ठुकाई की. और इससे भारत कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 297 रनों का पहाड़ सा  स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन शाकिब ने तीन, जबकि तस्कीन अहमद, मुस्तिफुजर और महमूदूलुल्ला ने एक-एक विकेट लिया.

स्कोरबोर्ड पर क्लिक करें

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया.भारत ने पिछले मैच की तुलना में आखिरी मैच के लिए अर्शदीप की जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में जगह दी, तो इसका पूरा  फायदा भी उन्हें मिला और बिश्नोई ने तीन विकेट चटकाते हुए अपने चयन को सही साबित किया. हर्षित राणा को वायरल फीवर होने के कारण वह इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके.  तीसरे टी20 के लिए दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं: 

Advertisement

भारत:  संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव

Advertisement

बांग्लादेश: परवेज़ हुसैन एमन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब

Advertisement

India vs Bangladesh 3rd T20I Live Cricket Score



Featured Video Of The Day
Baba Siddique Shot Dead In Mumbai: कौन थे बाबा सिद्दीकी की जान लेने वाले तीन शार्प शूटर?