3 years ago

India vs Bangladesh 1st Test, Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव के जहूर अहमद स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. बांग्लादेश को अब जीत के लिए 471 रन और बनाने होंगे. भारत ने उनके सामने 513 रनों के लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए मेजबान देश ने तीसरा दिन खत्म होते तक 42/0 रन बनाए. भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इस तरह पहली पारी के 274 रनों की बढ़त को मिलाकर भारत ने अपनी कुल बढ़त 512 करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए विशालकाय लक्ष्य रखा है.

SCORECARD

भारतीय पारी का मुख्य आकर्षण शुभमन गिल (110 रन) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) रहे. गिल के शतक के बाद भारत ने पारी घोषित करने से पहले पुजारा को शतक पूरा करने का पूरा समय दिया. और जैसे ही चेतेश्वर ने अपने करियर का 19वां शतक पूरा किया, इसके कुछ ही देर बाद कप्तान केएल राहुल ने पारी घोषित कर दी.

सुबह पहले सेशन में भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. राहुल 23 रन बनाकर खलीद अहमद का शिकार हुए, लेकिन शुभमन गिल ने आलोचकों को जवाब देते हुए करियर के 11वें टेस्ट में अपना पहला शतक जड़ ही दिया. लंच टाइम तक भारत का स्कोर दूसरी पारी में 36\0 था. कप्तान के एल राहुल 20 व शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. भारत की पारी से पहले सुबह खेल शुरू होने के बाद जल्द ही कुलदीप यादव ने इबादत हुसैन को आउट कर पंजा जड़ा, तो मेहंदी हसन मिराज का आखिरी विकेट अक्षर पटेल ने चटककार बांग्लादेश की पहली पारी 150 पर खत्म कर दिया. कुलदीप और सिराज दोनों ने चार-चार विकेट लिए. 

मैच में खेल रहीं दोनों 'टीमों की फाइनल XI इस प्रकार हैं: 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

Bangladesh vs India, 1st Test Cricket Highlights from Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram 

Dec 16, 2022 16:40 (IST)
Dec 16, 2022 16:25 (IST)
India vs Bangladesh 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म
दुसरी पारी में बांग्लादेश 42/0 के स्कोर पर. भारत ने उनके सामने 513 रन का लक्ष्य रखा है. इस हिसाब से अगले दो दिनों में उन्हें जीत के लिए 471 रन बनाने होंगे. BAN 42/0 (12)
Dec 16, 2022 16:06 (IST)
India vs Bangladesh 1st Test Day 3: बांग्लादेश की सतर्क शुरुआत
India vs Bangladesh: नजमुल शान्टो (16*)और जाकिर हसन (10*) की सलामी जोड़ी ने बांग्लादेश के लिए धीमी लेकिन सतर्क शुरुआत की है. BAN 26/0 (10)
Dec 16, 2022 15:35 (IST)
India vs Bangladesh, 1st Test, Day 3: बांग्लादेश की बैटिंग शुरू
 बांग्लादेश ने शुरू की दूसरी पारी, भारत ने दिया है 513 का लक्ष्य
Dec 16, 2022 15:26 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: पुजारा की 19वीं सेंचुरी पूरी होते ही भारत ने पारी की घोषित
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: पुजारा ने करियर की 19वीं सेंचुरी पूरी कर ली है और इसी के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी भी घोषित कर दी. बांग्लादेश को अब जीत के लिए 513 रनों की दरकार है. पुजारा 102 व विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत दूसरी पारी - 258\2

Dec 16, 2022 15:07 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: चेतेश्वर पुजारा ने लगाया अर्धशतक
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: पहली पारी में 90 रन की शानदार पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में भी गज़ब की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. भारत ने टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है. पुजारा (91) भी शतक के करीब पहुंच गए हैं. स्कोर - 245\2,  59 ओवर
Advertisement
Dec 16, 2022 14:42 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट, भारत को दूसरा झटका
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: शुभमन गिल टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने के बाद आउट हो गए हैं. भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज़ ने 110 रन की शानदार पारी खेली. भारत के दो विकेट गिर चुके है. 

Dec 16, 2022 14:33 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: शुभमन गिल ने जड़ दिया टेस्ट करियर का पहला शतक
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: शुभमन गिल ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है. 
Advertisement
Dec 16, 2022 13:50 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 140 रन
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने टी ब्रेक तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. भारत के पास अब बांग्लादेश पर कुल 394 रन की बढ़त मौजूद हैं. गिल 80  तो वहीं पुजारा 33 रन बनाकर मौजूद हैं. 
Dec 16, 2022 13:23 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: तीसरे टेस्ट में भारत की पकड़ हुई और मज़बूत
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में भारत ने दूसरी पारी में भी अब तक शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए बढ़त को 350 के पार पहुंचा दिया है. देखा जाए तो इस टेस्ट मैच ेमं अब भारतीय टीम फ्रंट फुट पर नज़र आ रही है. 
Advertisement
Dec 16, 2022 12:41 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: दूसरी पारी में शुभमन गिल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक लगाया है. ये उनके करियर की पांचवी टेस्ट फिफ्टी है. भारत का स्कोर - 82\1 , 26 ओवर
Dec 16, 2022 12:23 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: भारत ने के एल राहुल के रूप में गंवाया पहला विकेट
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. के एल राहुल रन 23 बनाकर खलीद अहमद का शिकार बने हैं.
Advertisement
Dec 16, 2022 12:16 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: विकेट के लिए तरसे बांग्लादेशी गेंदबाज़
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: दूसरी पारी में भारत के ओपनर्स क्रीज़ पर टिके हुए हैं. शुभमन गिल (43) अर्धशतक के नज़दीक पहुंच गए हैं. वहीं राहुल (23) भी विकेट पर टिके हुए हैं. स्कोर - 69\0 , 22 ओवर
Dec 16, 2022 11:44 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: लंच ब्रेक के बाद खेल एक बार फिर शुरू
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: लंच ब्रेक के बाद खेल एक बार फिर शुरू हो चुका है. दूसरी पारी में के एल राहुल व शुभमन गिल संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. स्कोर - 38\0
Dec 16, 2022 11:13 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: तीसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 36\0
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे टेस्ट में लंच टाइम तक भारत का स्कोर दूसरी पारी में 36\0 है. कप्तान के एल राहुल 20 व शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने अब बांग्लादेश पर कुल मिलाकर 290 रन की बढ़त हासिल कर ली है. लंच के बाद एक बार फिर लाइव अपडेट्स के साथ आपसे जुड़ेंगें.......
Dec 16, 2022 10:30 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: शुभमन गिल व के एल राहुल संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: भारत का दूसरी पारी की शुरूआत करने आए शुभमन गिल 6 व के एल राहुल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर - 16\0, 7 ओवर 
Dec 16, 2022 10:15 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: भारत की दूसरी पारी शुरू
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: के एल राहुल और शुभमन गिल ने भारत की दूसरी पारी की शुरूआत की है. भारत के पास कुल बढ़त अब 264 रन हो गई है. स्कोर - 11\0 
Dec 16, 2022 09:57 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ऑलआउट
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई है. मेहदी हसन मिराज़ के रूप में बांग्लादेश ने अपना आखिरी विकेट गंवाया. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया.
Dec 16, 2022 09:26 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3 : बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: बांग्लादेश ने इबादत हुसैन के रूप में 9वां विकेट गंवा दिया है. क्रीज़ पर अब मेहदी हसन (24) के साथ खलीद अहमद मौजूद हैं. स्कोर - 145\9
Dec 16, 2022 09:19 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3 : भारतीय टीम बांग्लादेश को जल्दी समेटने की कर रही है कोशिश
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: बांग्लादेश की टीम भारत से पहली पारी के आधार पर अभी भी 261 रन से पीछे है. मेहदी हसन पूरी कोशिश कर रहे हैं कि टीम को फॉलोऑन से किसी तरह बचाएं. वहीं भारतीय गेंदबाज़ लगातार बांग्लादेश को जल्द समेटने की कवायद में लगे हैं.
Dec 16, 2022 09:03 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: तीसरे दिन का खेल शुरू
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. 
Dec 16, 2022 07:16 (IST)
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: पहले टेस्ट मैच पर भारत की पकड़ मज़बूत
Ban vs Ind 1st Test, Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है, भारत ने इस मैच पर पकड़ मज़बूत बना ली है और मेज़बान टीम पहली पारी के आधार पर  271 रनों से अभी भी पीछे है. तीसरे दिन की लाइव कॉमेंट्री के साथ कुछ ही देर में एक बार फिर आपसे जुड़ेंगे......
Featured Video Of The Day
NDTV Good Times के Concert में Singer Qazi Touqeer ने Kashmir के Youth को दिया ये मैसेज