भारत vs ऑस्ट्रेलिया वार्म अप मैच, भारत में कितने बजे से देख पाएंगे मैच, क्या होगी भारत की प्लेइंग XI, कहां होगा लाइव टेलीकास्ट

भारत विश्व कप में 23 अक्टूबर से सुपर 12 राउंड में अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा. वहीं इससे पहले टीम 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 अभ्यास मैच भी खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Know everything about India vs Australia Warm Up Match
नई दिल्ली:

टी20 विश्व कप का आगाज़ रविवार से हो चुका है, और कुलाईफायर राउंड की शुरुआत श्रीलंका और नामीबिया के बीच मुकबले से हो गई है. इसी बीच विश्व कप के पहले ही मैच में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला और नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हरा दिया. ऐसे में ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आगे आने वाले मैचों में भी कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं. 

भारत विश्व कप में 23 अक्टूबर से सुपर 12 राउंड में अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा. वहीं इससे पहले टीम 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 अभ्यास मैच भी खेलेगी. अनुमान यही लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया इन मैचों में अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन के साथ उतर सकती है. आइए आपको बताते हैं कि भारत के अभ्यास मैचों का सीधा प्रसारण आप कहां देख सकते हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Warm Up Match) और भारत बनाम न्यूजीलैंड अभ्यास मैचों का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग - अलग चैनल्स पर देख सकते हैं और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. भारत का पहला आधिकारिक अभ्यास मैच 17 अक्टूबर को ब्रिसबेन में भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से शुरू होगा वहीं दूसरा अभ्यास मैच 19 अक्टूबर को 1:30 बजे शुरू होगा.

पहले अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है -

रोहित शर्मा (कप्तान) , के एल राहुल ( उपकप्तान) , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Katihar रेलवे स्टेशन पर बिगड़े हालात, यात्रियों ने ट्रेन पर चला दिए लाठी-डंडे
Topics mentioned in this article