Glenn Maxwell के रूप में भारतीय गेंदबाजों को दिखेगा 'एलियन', नेट सेशन में बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर लूटी महफिल- Video

IND vs AUS: भारतीय टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ मोहाली में होना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Glenn Maxwell के रूप में भारतीय गेंदबाजों को दिखेगा 'एलियन'

IND vs AUS: भारतीय टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ मोहाली में होना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. बता दें कि पिछले 3 टी-20 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) का मनौबल सीरीज से पहले बढ़ा हुआ होगा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सीरीज से पहले जमकर अभ्यास किया है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अलग अंदाज में बल्लेबाजी का प्रैक्टिस करते नजर आए हैं. 

दरअसल, मैक्सवेल बाएं हाथ से बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. वीडियो को देखकर यह समझा जा सकता है कि भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान उनके बल्ले से कई ऐसे शॉट्स निकलेंगे जो यकीनन  गेंदबाज ही नहीं बल्कि फैन्स को भी हैरान कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल ने अबतक 87 टी20I में 30.56 की औसत से 2017 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है.

ICC ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, गेंद पर लार लगाना हुआ हमेशा के लिए बैन, जानें क्या-क्या बदला

Advertisement
Advertisement

भारत को मैक्सवेल ही नहीं बल्कि टिम डेविड से भी बचकर रहना होगा. टी-20 में टिम डेविड का परफॉर्मेंस बेहद ही कमाल का रहा है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के को इस सीरीज में यकीनन एक बड़ी चुनौती मिलने वाली है.

Advertisement

टीम इस प्रकार हैं:
आस्ट्रेलिया: सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा

Advertisement

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

Virat Kohli New Haircut : कोहली के नए हेयरकट की तस्वीरें आई सामने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखेगा ऐसा लुक

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bollywood Actor Mukul Dev Last Rites: मुकुल देव की आखिरी Social Media Post देख रोए फैंस | Funeral
Topics mentioned in this article